उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @11AM - देहरादून न्यूज

पाक के साथ सेना की गुप्त जानकारी साझा कर रहा रक्षा कर्मी गिरफ्तार, चिराग पासवान के बारे में क्या बोलीं ठाकुरगंज की मुस्लिम लड़कियां?, अधिकारियों के लिखित आश्वासन के बाद विधायक ने आंदोलन का फैसला लिया वापस, पानी की किल्लत से जूझ रहे ढरोगी गांव के लोग, प्रशासन नहीं ले रहा सुध. पढ़िए ऐसी ही सुबह 11 बजे की दस बड़ी खबरें केवल ETV-भारत पर. सिर्फ एक क्लिक में.

top ten news uttarakhand
उत्तराखंड टॉप टेन न्यूज

By

Published : Nov 1, 2020, 11:00 AM IST

1- पाकिस्तान ने तोड़ा सीजफायर, भारतीय चौकियों पर की गोलीबारी

जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान ने आज भारतीय चौकियों को निशाना बनाते हुए गोलीबारी की. रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल देवेंद्र आनंद ने कहा कि रविवार सुबह करीब 7.30 बजे पाकिस्तान ने पुंछ जिले के शाहपुर, किरनी और कस्बा सेक्टरों में नियंत्रण रेखा के पास बिना किसी उकसावे के गोलीबारी की और संघर्ष विराम का उल्लंघन किया.

2- पाक के साथ सेना की गुप्त जानकारी साझा कर रहा रक्षा कर्मी गिरफ्तार

मिल्रिटी इंटेलिजेंस (एमआई) जयपुर द्वारा दिए गए खुफिया इनपुट के आधार पर राजस्थान पुलिस ने राज्य के निवारू में मिल्रिटी इंजीनियरिंग सर्विसेज (एमईएस) के एक नागरिक रक्षा कर्मचारी को जासूसी एजेंट के रूप में काम करने के आरोप में गिरफ्तार किया है.

3- बिहार विधानसभा चुनाव : तेजस्वी ने पीएम मोदी से पूछे 11 सवाल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बिहार में आज चार रैलियां हैं. छपरा, समस्तीपुर, मोतिहारी और बगहा में अलग-अलग रैलियों को संबोधित करेंगे. इससे पहले आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने अपनी फेसबुक पोस्ट में पीएम मोदी से 11 सवाल पूछे हैं.

4- चिराग पासवान के बारे में क्या बोलीं ठाकुरगंज की मुस्लिम लड़कियां?

बिहार का आखिरी छोर और नेपाल से बिल्कुल सटे किशनगंज जिले का ठाकुरगंज कई मायनो में ऐतिहासिक माना जाता है. कहा जाता है कि यहां पांडवों ने अपना अज्ञातवास बिताया था.

5- IPL 2020: प्लेऑफ के लिए भिड़ेंगी कोलकाता, राजस्थान

राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीमें रविवार को यहां दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भिड़ेंगी. इस मैच में हार से किसी एक टीम का इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन के प्लेऑफ में जाने का सपना टूट सकता है.

6- स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर मोहन पाठक के नेतृत्व में लोगों ने किया प्रदर्शन, उग्र आंदोलन की चेतावनी

कुमाऊं मंडल की बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर राज्य आंदोलनकारी मोहन पाठक के नेतृत्व में लोगों ने धरना-प्रदर्शन कर व्यवस्था को दुरुस्त करने की मांग की. इस मौके पर मोहन पाठक ने कहा कि यहां पर ना डॉक्टर हैं और न ही कोई सुविधा मिल रही हैं.

7- अधिकारियों के लिखित आश्वासन के बाद विधायक ने आंदोलन का फैसला लिया वापस

रेलवे परियोजना से प्रभावित स्थानीय युवाओं को रोजगार देने सहित अन्य मांगों को लेकर विधायक भरत सिंह चौधरी ने आंदोलन करने के निर्णय को वापस ले लिया है.

8- पानी की किल्लत से जूझ रहे ढरोगी गांव के लोग, प्रशासन नहीं ले रहा सुध

थौलधार विकासखंड के अंतर्गत ढरोगी गांव में पेयजल संकट से लोग परेशान हैं. गांव में करीब ढाई सौ से ज्यादा परिवार निवास करते हैं, जिन्हें आए दिन पानी की किल्लत से दो-चार होना पड़ता है. आलम ये है कि गांव के लोगों को मीलो दूर हैंडपंप से पानी ढोना पड़ रहा है.

9- रुद्रप्रयाग: कुदरत बाबा मंदिर में शिफ्ट हुआ हनुमान मंदिर, सैकड़ों की संख्या में पहुंचे श्रद्धालु

नगर के मध्य में स्थित हनुमान मंदिर की मूर्ति को विधिवत पूजा अर्चना के बाद कुदरत बाबा मंदिर में विराजमान कर दिया गया है. जिसके बाद इसी स्थान पर उनकी नियमित पूजा-अर्चना की जाएगी. इस मौके पर बड़ी संख्या में व्यापारी और स्थानीय लोगों ने भागीदारी की.

10- महाकुंभ के चलते संवर रहा हरिद्वार, दीवारों पर नजर आएगी भारतीय संस्कृति की झलक

आगामी महाकुंभ के स्वरूप को भव्यता प्रदान करने के लिए मेला प्रशासन की तैयारियां जोरों पर है. कुंभ महापर्व में देश-दुनिया से आने वाले श्रद्धालुओं को इस बार अलग ही अनुभव मिलेगा. कुंभ मेला क्षेत्र को भारतीय परंपरा के अनुसार सजाया और संवारा जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details