उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @11AM

बिहार के जदयू नेता पर फायरिंग का आरोपी कोलकाता में गिरफ्तार, AUS VS IND 2020: टूर पर परिवार को ले जाने के लिए BCCI ने दी अनुमति!, 13वें दिन ग्रामीणों का अनशन जारी, भूख हड़ताल की दी चेतावनी, विश्वविद्यालयों के लिए अम्ब्रेला एक्ट लागू करने की तैयारी, शिक्षकों ने दी आंदोलन की चेतावनी. पढ़िए ऐसी ही सुबह 11 बजे की दस बड़ी खबरें केवल ETV-भारत पर. सिर्फ एक क्लिक में.

top ten news uttarakhand
उत्तराखंड टॉप टेन न्यूज

By

Published : Oct 31, 2020, 11:05 AM IST

1- पीएम मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को उनकी पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर शनिवार को उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि हमारी पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि. इंदिरा गांधी भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री थी.

2- LIVE : 24 घंटों में 48,268 नए मामले, 551 लोगों की मौत

देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या81,37,119हो गई है. देश में 5,82,649 लोगों का संक्रमण का इलाज चल रहा है. वहीं74,32,829 लोग अब तक संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. बीते 24घंटे में 59,454मरीज ठीक हुए हैं.

3- बिहार के जदयू नेता पर फायरिंग का आरोपी कोलकाता में गिरफ्तार

बिहार की सत्तारूढ़ पार्टी जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के नेता प्रिंस पर ताबड़तोड़ फायरिंग करने वाले मुख्य आरोपी राहुल जादव को गिरफ्तार कर लिया गया है. पटना एसटीएफ की टीम ने कोलकाता पुलिस की मदद से बीते शुक्रवार को उसे हावड़ा से धरदबोचा.

4- अनुच्छेद 370, 35 ए को बहाल करने के लिए राजनीतिक-कानूनी रूप से लड़ेंगे : उमर अब्दुल्ला

जम्मू-कश्मीर में गुपकर घोषणापत्र गठबंधन (पीएजीडी) ने शुक्रवार को अपने विचार-विमर्श का दायरा बढ़ाने की प्रक्रिया शुरू कर दी और इसके तहत लद्दाख के निवासियों के साथ उसने चर्चा की.

5- AUS VS IND 2020: टूर पर परिवार को ले जाने के लिए BCCI ने दी अनुमति!

नवंबर में आईपीएल 2020 के फाइनल खेले जाने के बाद तुरंत (12 नवंबर) भारतीय क्रिकेटर्स ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए दुबई से रवाना हो जाएंगे. टीम इंडिया को वहां सीमित ओवरों की सीरीद के साथ टेस्ट सीरीज भी खेलनी है.

6- श्रीनगर: 13वें दिन ग्रामीणों का अनशन जारी, भूख हड़ताल की दी चेतावनी

कीर्तिनगर ब्लॉक के चोपड़ियो गांव में स्टोन क्रशर और विभिन्न मांगों को लेकर ग्रामीण का आमरण अनशन 13वें दिन भी जारी रहा. अनशन कर रहे ग्रामीणों का कहना है कि अगर गांव में स्टोन क्रशर के संचालन की अनुमति को निरस्त नहीं किया गया, तो ग्रामीण अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल करने को विवश होंगे.

7- विश्वविद्यालयों के लिए अम्ब्रेला एक्ट लागू करने की तैयारी, शिक्षकों ने दी आंदोलन की चेतावनी

विश्वविद्यालयों को एक नियम और कानून से चलाने के लिए अम्ब्रेला एक्ट लागू करने की तैयारी की जा रही है. जिसे लेकर सहायता प्राप्त महाविद्यालयों के शिक्षकों और शिक्षणेत्तर कर्मचारियों ने विरोध का रुख अपना लिया है.

8- देवभूमि में यहां एक महीने के बाद मनाई जाती है दीपावली

जौनसार बावर में भी दीपावली का पर्व बड़ा खास है. यहां दीपावली कुछ अलग अंदाज में मनाई जाती है. जनजातीय क्षेत्र जौनसार बावर के कई गांवों में आज भी कार्तिक शुल्क पक्ष की अमावस्या के ठीक एक माह बाद दीपावली का जश्न मनाया जाता है.

9- ABVP की नगर कार्यकारिणी का गठन, इन्हें दी गई जिम्मेदारी

नगर के हुकुम सिंह बोरा राजकीय महाविद्यालय में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें एबीवीपी की नगर कार्यकारिणी का गठन किया गया. साथ ही जितेंद्र कुमार को नगर अध्यक्ष भी बनाया गया हैं.

10- देहरादून में आज ये हैं सब्जियों, फल और राशन के दाम

उत्तराखंड में फल, सब्जी और अनाज के दामों में रोजाना बदलाव देखने को मिल रहा है. बीते दिन भी मंडी में सब्जी, फल और राशन की कीमतों में मामूली सा बदलाव देखने को मिला था. वहीं, आज शनिवार को भी कीमतों में थोड़ा-बहुत बदलाव हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details