उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @11AM - TOP 10 NEWS@11AM

देहरादून-दिल्ली के बीच 9 नवंबर से शुरू होगी विस्तारा की फ्लाइट. स्मार्ट सिटी के तहत चल रहे विकास कार्यों ने पकड़ी रफ्तार. पढ़िए सुबह 11 बजे की 10 बड़ी खबरें...

top ten news uttarakhand
top ten news uttarakhand

By

Published : Oct 26, 2020, 11:01 AM IST

1- दुनिया की दिग्गज तेल, गैस कंपनियों के प्रमुखों से बात करेंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दुनिया की दिग्गज तेल एवं गैस कंपनियों के मुख्य कार्यपालक अधिकारियों (सीईओ) के साथ बातचीत करेंगे. बता दें, इस सालाना कार्यक्रम का आयोजन नीति आयोग और पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय कर रहा है.

2- खुशखबरी: देहरादून-दिल्ली के बीच 9 नवंबर से शुरू होगी विस्तारा की फ्लाइट

विस्तारा एयरलाइंस 9 नवंबर से अपनी नई फ्लाइट शुरू करने जा रही है. यह फ्लाइट दिल्ली-देहरादून के बीच उड़ान भरेगी और सप्ताह के सभी दिन अपनी सेवाएं देगी. विस्तारा कंपनी की यह नई फ्लाइट यूके 617/618 दिल्ली से उड़ान भरकर दोपहर 2:40 पर जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचेगी और 3:20 पर दिल्ली के लिए रवाना होगी.

3- स्मार्ट सिटी के तहत विकास कार्यों ने पकड़ी रफ्तार, लोगों को उठानी पड़ रही परेशानी

कोरोनाकाल में विकास कार्यों की रफ्तार धीमी पड़ गई थी. वहीं लॉकडाउन में छूट मिलने के बाद मजूदरों के लौटने के बाद विकास कार्यों में तेजी आई है. वहीं राजधानी देहरादून में अब स्मार्ट सिटी से जुड़े विभिन्न विकास कार्य जैसे स्मार्ट रोड, पेयजल लाइन और मल्टी यूटिलिटी बिछाने का काम रफ्तार पकड़ने लगे हैं. जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

4- चारधाम यात्रा में हुआ इजाफा, अब तक 1.55 लाख से ज्यादा श्रद्धालु कर चुके दर्शन

कोरोना संकट के बीच विश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा जारी है. अनलॉक-5 में मिली छूट के बाद चारधाम यात्रियों की संख्या में इजाफा हुआ है. अब तक कुल 1.55 लाख से ज्यादा श्रद्धालु चारधाम यात्रा पर पहुंच चुके हैं. ये आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. बता दें, बीते रोज चारधाम यात्रा पर कुल 3800 से ज्यादा लोग दर्शन के लिए पहुंचे. वहीं बदरीनाथ धाम 2,112 श्रद्धालु पहुंचे.

5- 16 नवंबर को बंद होंगे केदारनाथ मंदिर के कपाट, मदमहेश्वर और तुंगनाथ की भी तिथि घोषित

16 नवंबर को ग्यारहवें ज्योतिर्लिंग भगवान केदारनाथ के कपाट सुबह 8 बजकर 30 मिनट पर बंद कर दिए जाएंगे. वेदपाठी, हकूकधारी और देवस्थानम् बोर्ड के अधिकारियों की मौजूदगी में यह घोषणा की गई.

6- मैक्स और बाइक की भिड़ंत में घायल हुआ युवक, SDRF ने पहुंचाया अस्पताल

गंगोत्री हाईवे पर मल्ला के पास एक मैक्स वाहन और बाइक की आमने-सामने की टक्कर हो गई. जिसमें बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की सूचना मिलने पर एसडीआरएफ के जवान मौके पर पहुंचे और उसे अस्पताल पहुंचाया. जहां पर युवक का इलाज जारी है.

7- युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने की पहल, मुख्य वन संरक्षक गढ़वाल ने लिया तैयारियों का जायजा

उत्तरकाशी दौरे पर पहुंचे मुख्य वन संरक्षक गढ़वाल सुशांत पटनायक ने सिक्योर हिमालय के तहत चल रही तैयारियों का जायजा लिया. बता दें कि सिक्योर हिमालय के तहत युवाओं को साहसिक खेलों और होम स्टे सहित बर्ड वाचिंग का प्रशिक्षण दिया जाएगा.

8- मौसम: इस सप्ताह तापमान गिरने से ठंड में होगा इजाफा

उत्तराखंड मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबित इस सप्ताह प्रदेश में आंशिक रूप से बादल छाए रहने के कारण तापमान गिर सकता है, जिससे ठंड में इजाफा हो सकता है. दिन व रात के तापमान में गिरावट लगातार जारी रहेगी. इसके साथ ही प्रदेश में कहीं भी बारिश की संभावना नहीं है.

9- जानें क्या हैं देहरादून में फल, सब्जी और राशन के दाम

अनलॉक के कारण प्रतिदिन राशन सहित फल और सब्जियों के दाम में बदलाव हो रहे है. आइए जान लेते हैं आज देहरादून में क्या हैं फल, सब्जियों और राशन के थोक और खुदरा मूल्य?

10-जानें क्या हैं उत्तराखंड में पेट्रोल और डीजल की कीमतें

राजधानी में पेट्रोल और डीजल के दामों में गिरावट दर्ज की गई है. वहीं हरिद्वार में पेट्रोल और डीजल के दामों में मामूली बढ़ोतरी हुई है. बात अगर हल्द्वानी की करें तो पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी देखी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details