उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @11AM

तनिष्क विज्ञापन के बाद कई लोग उत्पाद खरीद रहे हैं:, छात्रों की पढ़ाई में बाधा बन रही पाक सेना की गोलीबारी, हरिद्वार में मेट्रो प्रोजेक्ट का व्यापारियों ने किया विरोध, ये है असल वजह, BJP विधायक गणेश जोशी और सहदेव सिंह पुंडीर की कोर्ट में पेशी, दो अलग-अलग मामलों में ट्रायल शुरू. पढ़िए ऐसी ही सूबह 11 बजे की दस बड़ी खबरें केवल ETV-भारत पर. सिर्फ एक क्लिक में.

top ten news dehradun
उत्तराखंड टॉप टेन न्यूज

By

Published : Oct 21, 2020, 11:01 AM IST

1- बंगाल : टीएमसी के साथ झड़प में भाजपा कार्यकर्ता की मौत, दो गिरफ्तार

पश्चिम बंगाल के उत्तरी 24 परगना जिले में एक भाजपा कार्यकर्ता पर कथित रूप से सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा हमला किया गया. जिसमें भाजपा कार्यकर्ता की मौत हो गई.

2- जम्मू-कश्मीर : छात्रों की पढ़ाई में बाधा बन रही पाक सेना की गोलीबारी

जम्मू एवं कश्मीर की लोलाब घाटी के चंडीगाम में आर्मी गुडविल स्कूल में पढ़ने वाले 11वीं कक्षा के छात्र मुबाशिर का कहना है, 'मैं एक डॉक्टर बनना चाहता हूं और मुझे यकीन है कि मैं प्रवेश परीक्षा में सफल हो जाउंगा.

3- पुलिस स्मृति दिवस : पीएम मोदी और शाह ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पुलिस स्मृति दिवस पर राष्ट्रीय पुलिस स्मारक पर श्रद्धांजलि दी. इस दौरान उन्होंने कहा कि अब तक 35,398 ​कर्मियों ने शहादत दी है,

4- बिहार चुनाव में 'चिराग' की अहमियत! भाजपा और आरजेडी दोनों की है नजर

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर लोजपा ने एनडीए से अलग चुनाव लड़ने का फैसला किया है. हालांकि वह बीजेपी के साथ होने का दावा कर रहे हैं. लोजपा 143 सीटों पर चुनाव लड़ रही है.

5- तनिष्क विज्ञापन के बाद कई लोग उत्पाद खरीद रहे हैं: विज्ञापन निर्माता

तनिष्क के जिस विज्ञापन को वापस ले लिया गया है, उसके निर्माता ने मंगलवार को कहा कि विज्ञापन को बड़ी संख्या में लोगों ने देखा और इस विवाद से एक ऐसा रुझान पैदा हुआ, जहां कई लोग अपनी राय जाहिर करने के लिए तनिष्क के उत्पाद खरीद रहे हैं.

6- कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में मिली 143 तितलियों की प्रजातियां, 8 साल तक किया गया रिसर्च

तितली विशेषज्ञों ने करीब 8 साल तितलियों पर शोध के बाद कॉर्बेट प्रशासन को आंकड़ा सौंप दिया है. शोध में कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में 143 प्रजातियों के मौजूद होने का दावा किया गया है.

7- हरिद्वार में मेट्रो प्रोजेक्ट का व्यापारियों ने किया विरोध, ये है असल वजह

धर्म नगरी हरिद्वार में मेट्रो के कुछ अधिकारियों ने अपर रोड का निरीक्षण किया. इस दौरान अधिकारियों ने प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष डॉ. नीरज सिंघल और जिला महामंत्री संजय त्रिवाल से अपर रोड के बीचों-बीच मेट्रो के पिलर खड़े करने की बात हुई.

8- मांगों को लेकर रोडवेज कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन

टनकपुर में रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद के कर्मचारियों ने मंगलवार को वर्कशॉप परिसर में धरना दिया. रोडवेज कर्मचारियों की मांग है कि निगम के नियमित, संविदा विशेष श्रेणी कार्मिकों को दीपावली से पहले दो माह का वेतन भुगतान किया जाए.

9- देहरादून में आज ये हैं सब्जियों, फल और राशन के दाम

उत्तराखंड में फल, सब्जी और अनाज के दामों में रोजाना बदलाव देखने को मिल रहा है. वहीं, आज बुधवार को मंडी में सब्जी, फल और राशन की कीमतों में मामलू सा बदलाव देखने को मिला है.

10- BJP विधायक गणेश जोशी और सहदेव सिंह पुंडीर की कोर्ट में पेशी, दो अलग-अलग मामलों में ट्रायल शुरू

उत्तराखंड में मौजूदा बीजेपी सरकार में विधायक गणेश जोशी और सहदेव सिंह पुंडीर की दो अलग-अलग मामलों में मंगलवार को देहरादून के सीजेएम कोर्ट में पेशी हुई. पहला मामला साल 2012 रेस कोर्स इलाके का है,

ABOUT THE AUTHOR

...view details