उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @11AM - TOP 10 NEWS@11AM

हाथरस केस में कांग्रेस का सत्याग्रह आंदोलन. पौड़ी के सतपुली से 8 लोगों की एक टीम पैराग्लाइडिंग के प्रशिक्षण के लिए हिमाचल प्रदेश के लिए रवाना हुई. पढ़िए सुबह 11 बजे की 10 बड़ी खबरें...

uttarakhand top ten news
uttarakhand top ten news

By

Published : Oct 5, 2020, 10:59 AM IST

1- हाथरस केस में आज 'सत्याग्रह' करेगी कांग्रेस

कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने हाथरस मामले को लेकर पीड़ित परिजनों से मुलाकात की. इसके एक दिन बाद ही पार्टी ने घोषणा की है कि न्याय की मांग को लेकर देशभर में राज्यों के जिला मुख्यालयों पर आज सत्याग्रह किया जाएगा.

2- हिमाचल में लेंगे पैराग्लाइडिंग की ट्रेनिंग, पौड़ी से रवाना हुई टीम

पौड़ी के सतपुली से 8 लोगों की एक टीम पैराग्लाइडिंग के प्रशिक्षण के लिए हिमाचल प्रदेश के लिए रवाना हुई. यह सभी युवा हिमाचल से साहसिक खेलों का प्रशिक्षण लेकर वापस लौटेंगे और नवंबर माह में होने वाले साहसिक खेलों में भी अपनी सहभागिता निभाएंगे.

3- दिल्ली की महिला पर्यटक का नैनीताल में हंगामा, पुलिसकर्मियों से भिड़ी

दिल्ली से अपने परिवार के साथ नैनीताल घूमने आई महिला पर्यटक ने अपनी गाड़ी पार्किंग में खड़ी करने को लेकर जमकर बवाल मचाया. जब पुलिस इस महिला को हटाने पहुंची तो इस महिला ने सिपाहियों और एक महिला दरोगा पर भी हमला कर दिया, जिसमें महिला दरोगा के हाथ में चोट आई है.

4- लॉकडाउन ने पटरी से उतारा मुनस्यारी का पर्यटन, अनलॉक से उम्मीद

पर्यटक स्थल मुनस्यारी समुद्र तल से 2,298 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है. यहां पर ज्यादातर बर्फबारी का सीजन रहता है और लगभग साल भर बर्फ जमी रहती है. इसलिए इसे हिमनगरी के नाम से भी जाना जाता है. यहां से पंचाचूली का नयनाभिराम दृश्य पर्यटकों की यादों को अमिट बना देता है. खलिया टॉप और नंदादेवी समेत अनेक ऐसे पर्यटक स्थल यहां हैं जिन्हें देखने देश-विदेश के पर्यटक बड़े चाव से आते हैं.

5- अंतरराष्ट्रीय बाजार तक पहुंचेगा मंडुवा व झंगोरा, बाजार में बढ़ी पहाड़ी उत्पादों की मांग

औषधीय गुणों से युक्त पहाड़ के मंडुवा एवं झंगोरा जैसे अनाज को अंतरराष्ट्रीय बाजार तक पहुंचाने के लिए जिला प्रशासन कवायद में जुट चुका है. पहाड़ के मंडुवा एवं झंगोरा की बाजार में भारी मांग को देखते इसके खरीद की जिम्मेदारी सहकारी संस्थाओं को सौंपी गई है.

6- डोबरा-चांठी पुल पर लोड टेस्टिंग, दौड़ाए गये 14 लोडेड ट्रक

विश्व प्रसिद्ध टिहरी झील पर देश का सबसे बड़ा डोबरा-चांठी मोटरेबल झूला पुल बनकर तैयार हो गया है. बहुत जल्द ही इसका उद्घाटन भी होने वाला है. उद्घाटन से पहले इस पुल की टेस्टिंग के लिए इसके उपर 14 लोडेड ट्रक खड़े किये गये.

7- यमुनोत्री धाम के पैदल मार्ग पर हुआ खतरनाक भूस्खलन, बाल-बाल बचे लोग

यमुनोत्री धाम के पैदल मार्ग पर भंगेली गाड़ के पास भूस्खलन एक बार फिर सक्रिय हो गया है, जो किसी भी वक्त जानलेवा हो सकता है. भूस्खलन का एक वीडियो ईटीवी भारत को भी मिला है. बताया जा रहा है कि भूस्खलन के दौरान यमुनोत्री धाम से लौट रहे यात्री और खच्चर संचालक बाल-बाल बचे हैं, जिससे स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है.

8- राइस मिलर्स सरकारी कीमत पर नहीं खरीद रहे हैं धान

प्रदेश सरकार द्वारा राइस मिलर्स के लिए नीति घोषित करने के बावजूद भी राइस मिलों द्वारा मंडी में सरकारी कीमत पर धान नहीं खरीदा जा रहा है. इस मामले में राज्य किसान आयोग के उपाध्यक्ष सरदार राजपाल सिंह की अध्यक्षता में स्थानीय प्रशासन और किसानों के बीच बैठक हुई.

9- देहरादून में आज ये हैं सब्जियों, फल और राशन के दाम

उत्तराखंड में फल, सब्जी और अनाज के दामों में आज भी मामूली बदलाव देखने को मिला है. बीते रोज रविवार होने के कारण इनके दामों में कोई बदलाव नहीं हुआ था. आइये जानते हैं आज क्या हैं सब्जी, फल और राशन की कीमतें.

10 -उत्तराखंड में आज ये हैं पेट्रोल-डीजल की कीमतें

उत्तराखंड में लगातार पेट्रोल-डीजल के दामों में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. राजधानी देहरादून में आज पेट्रोल के दाम में 16 पैसे की गिरावट आई है. वहीं, डीजल के दाम में 11 पैसे की गिरावट आई है. हरिद्वार में आज पेट्रोल और डीजल के दाम स्थिर हैं. जबकि हल्द्वानी में आज डीजल के दाम स्थिर हैं और पेट्रोल के दाम में 29 पैसे की बढ़त दर्ज की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details