उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @11AM

हाथरस के बाद बलरामपुर, बुलंदशहर और आजमगढ़ में दरिंदगी. बिहार विधानसभा चुनाव 2020 को लेकर पहले चरण के लिए आज से नामांकन शुरू हो गया है. सीमा पर हुई गोलीबारी में भारतीय सेना का एक जवान शहीद हो गया है. पढ़िए सुबह 11 बजे की 10 बड़ी खबरें....

uttarakhand top ten news
uttarakhand top ten news

By

Published : Oct 1, 2020, 11:08 AM IST

1- हाथरस के बाद बलरामपुर, बुलंदशहर और आजमगढ़ में दरिंदगी

उत्तर प्रदेश में एक के बाद एक दुष्कर्म के शर्मसार करने वाले मामले सामने आ रहे हैं. हाथरस गैंगरेप के बाद बीते 24 घंटे में बुलंदशहर, आजमगढ़ में दुष्कर्म की वारदातें सामने आई हैं. इसके अलावा राजस्थान के जयपुर और झारखंड के रांची में भी रेप के मामले आए हैं.

2- पाक सेना ने की गोलाबारी में जवान शहीद, भारत ने दिया कड़ा जवाब

जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा के पास कृष्णाघाटी सेक्टर में बुधवार देर रात पाकिस्तानी सैनिकों ने गोलीबारी की. इसमें लांस नायक करनैल सिंह ने अपनी जान गंवा दी.

3- बिहार चुनाव: पहले चरण की 71 सीटों पर नामांकन आज से, मतदान 28 को

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 को लेकर पहले चरण के लिए आज यानी एक अक्टूबर से नामांकन शुरू हो गया है. इसके लिए प्रशासन द्वारा सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. बता दें कि पहले चरण के लिए एक से आठ अक्टूबर तक नामांकन होगा.

4- महेश नेगी यौन शोषण मामला: जांच टीम ने विधायक हॉस्टल के कमरे से जुटाए सबूत

द्वाराहाट बीजेपी विधायक महेश नेगी से जुड़े दुष्कर्म मामले की जांच अब तेजी से आगे बढ़ रही हैं. बुधवार को जांच अधिकारी पीड़ित महिला को लेकर देहरादून स्थित विधायक हॉस्टल लेकर पहुंची. साथ ही जांच टीम ने घटनास्थल वाले कमरे का निरीक्षण किया. इस दौरान महिला के द्वारा दिये गए बयानों के आधार पर घटनास्थल के कमरा नंबर-62 का नक्शा तैयार कर जांच से जुड़े सबूत जुटाए गए.

5- कोरोना की रोकथाम के लिए DM ने की बैठक, अधिकारियों को किया निर्देशित

देहरादून में कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम और प्रभावी नियंत्रण के लिए जिलाधिकारी आशीष कुमार श्रीवास्तव ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. उन्होंने सभी अधिकारियों को कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए हर जरूरी कदम उठाने के लिए कहा है.

6- निजी स्कूल की मनमानी की खिलाफ सड़क पर उतरेंगे अभिभावक

धर्मनगरी हरिद्वार में द विजडम ग्लोबल स्कूल के खिलाफ अभिभावकों की नाराजगी अब उग्र रूप लेने जा रही है. कोरोनाकाल में फीस न जमा करने वाले बच्चों की ऑनलाइन क्लास बंद करने और ट्यूशन फीस के अलावा अन्य कई प्रकार की फीस लिए जाने से अभिभावक नाराज हैं.

7- लापता वाहन के हादसे के शिकार होने की आशंका, पुलिस चलाएगी रेस्क्यू अभियान

टिहरी की कोटि कॉलोनी में पुलिस को टिहरी झील के पास एक वाहन झील में गिरने की सूचना मिली है. रात होने की होने की वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू नहीं हो पाया, हालांकि पुलिस वाहन दुर्घटना की आशंका जता रही है. साथ ही आज से रेस्क्यू अभियान चलाने जा रही है.

8- श्रीनगर आईटीआई भवन निर्माण के लिए 22 करोड़ रुपये स्वीकृत, झेल चुका आपाद का दंश

2013 की आपदा में आईटीआई पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था. वहीं शासन ने आईटीआई के भवन निर्माण के लिए 22 करोड़ रुपये स्वीकृत कर दिए हैं. जल्द मल्टीस्टोरी के रूप में आईटीआई का नया स्वरूप देखने को मिलेगा.

9- प्रदेश में आज ये हैं पेट्रोल-डीजल की कीमतें

राजधानी देहरादून में आज पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी हुई है. नैनीताल में भी पेट्रोल और डीजल की कीमतें बढ़ी हैं. वहीं, हरिद्वार में दामों में कोई बदलाव नहीं हुआ है.

10- प्रदेश से विदा हुआ मॉनसून, आज ऐसा रहेगा मौसम का मिजाज

मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के पूर्वानुमान के तहत बुधवार यानी 30 सितंबर को दक्षिण पश्चिम मॉनसून उत्तराखंड से विदा हो गया है. इस बार जून माह के आखिरी सप्ताह में प्रदेश में मॉनसून ने अपनी दस्तक दी थी. जिसके बाद पूरे मॉनसून सीजन में इस बार 942.7 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है, जो कि सामान्य से 20% कम है।.

ABOUT THE AUTHOR

...view details