उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @11AM

कोरोना गाइडलाइन के साथ उत्तराखंड विधानसभा का मॉनसून सत्र. कृष्णा पोखरियाल की मौत के मामले में अस्पताल संचालक के खिलाफ मुकदमा. रबर के गोदामों पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट का छापा. चीन की चाल में फंसा नेपाल. पढ़िए सुबह 11 बजे की 10 बड़ी खबरें, बस एक क्लिक में...

top-ten-news-uttarakhand-at-11am
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @11AM

By

Published : Sep 23, 2020, 10:59 AM IST

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @11AM

1- कोरोना गाइडलाइन के साथ उत्तराखंड विधानसभा का मॉनसून सत्र

कोरोना के साये में आज विधानसभा का एक दिवसीय मानसून सत्र होने जा रहा है. सुरक्षित शारीरिक दूरी के मद्देनजर सभा मंडप को पत्रकार, दर्शक और अधिकारी दीर्घा तक विस्तार देने के साथ ही एक कक्ष को भी इसका हिस्सा बनाया गया है. कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य समेत 16 विधायक सत्र से वर्चुअली जुड़ेंगे.

2- कृष्णा पोखरियाल की मौत के मामले में अस्पताल संचालक के खिलाफ मुकदमा

रामनगर के बृजेश अस्पताल संचालक डॉक्टर अभिषेक अग्रवाल के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया है. डॉक्टर पर बच्चे के इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप है, जिससे उसकी मौत हो गई थी.

3- इस योजना से मिलेगा 10 हजार युवाओं को स्वरोजगार, ऐसे उठाएं लाभ

युवाओं को स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए त्रिवेंद्र सरकार ने 'मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना' की शुरुआत की है. इससे प्रदेश के 10 हजार युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है.

4- रबर के गोदामों पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट का छापा, चार गोदाम सील

ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नमामि बंसल ने मंगलौर रोड स्थित रबर के चार गोदाम को सील किया है. इनमें हजारों क्विंटल रबर मौजूद थी, जिसे ईंट भट्टों पर बेचा जाना था. जेएम की इस कार्रवाई से रबर सप्लायरों में हड़कंप मचा हुआ है.

5- रामनगर में धंस रही सिंचाई नहर की मरम्मत का काम शुरू

कोसी बैराज से छोई और आसपास के क्षेत्र के लिए शुरू होने वाली वाली एकमात्र सिंचाई नहर के धंसने की सूचना पर संबंधित अधिकारियों ने मौके पर मुआयना किया. जिसके बाद खस्ताहाल नहर की मरम्मत का काम आनन-फानन में शुरू कराया गया.

6- आज होगी झमाझम बारिश, येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी

उत्तराखंड में आज भी बारिश का दौर जारी रहेगा. मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने आज प्रदेश के विभिन्न पहाड़ी और मैदानी जनपदों के लिए भारी बारिश की आशंका को देखते हुए येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

7- प्रदेश में आज ये हैं पेट्रोल-डीजल के रेट

प्रदेश में लगातार पेट्रोल-डीजल के दामों में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. आज देहरादून, हल्द्वानी और हरिद्वार में पेट्रोल-डीजल के दामों में बदलाव देखने को मिला है.

8- जानिए आज देहरादून में क्या हैं सब्जी, फल और राशन के दाम

प्रदेश में फल, सब्जी और राशन की कीमतों में रोजाना उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. देहरादून में आज फल-सब्जी और राशन की कीमतों में मामूली बदलाव देखने को मिला है.

9- चीन की चाल में फंसा नेपाल, नेपाली भूभाग पर चाइना का अतिक्रमण

भारत-नेपाल के बीच सीमा विवाद को तूल देकर चीन की कम्युनिस्ट पार्टी ने अपने सम्राज्यवादी कदम नेपाल की ओर बढ़ा दिए हैं. नेपाल के हुमला जिले के लाप्चा गाँव में चीन ने 2 किलोमीटर भीतर घुसकर नेपाली भूभाग में 9 स्थायी इमारतें खड़ी कर दी हैं.

10- जानें कोविड के कारण हुई मौतों पर केंद्र का कैसा है रुख

लोगों को सच जानने दें और देश सुरक्षित रहेगा, यह कहना था संयुक्त राज्य अमेरिका के 16वें राष्ट्रपति अब्राहम लिंकन का. ये शब्द पारदर्शिता और जवाबदेही की आवश्यकता को दर्शाते हैं. इससे ज्यादा महत्वपूर्ण बात है कि ये वाक्य सूचना प्राप्त करने के लोगों के अधिकार पर जोर देते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details