उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @11AM

कैंसर सर्वाइवर महिलाओं की उम्‍मीद नैनीताल की पिंक लेडी. एसिड अटैक पीड़िता कविता बिष्ट महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने के लिए कर रही प्रेरित. कैग रिपोर्ट पर AAP नेता रविंद्र जुगरान ने सरकार को घेरा. उत्तराखंड में बदला मौसम का मिजाज, गंगोत्री और यमुनोत्री धाम हुई बर्फबारी. एक क्लिक में पढ़िए सुबह 11 बजे की 10 बड़ी खबरें...

top ten news uttarakhand
उत्तराखंड टॉप टेन न्यूज

By

Published : Mar 8, 2021, 10:52 AM IST

1- विश्व महिला दिवस: एसिड अटैक पीड़िता कविता बिष्ट महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने के लिए कर रही प्रेरित

राज्य महिला सशक्तिकरण की ब्रांड एंबेसडर कविता बिष्ट इन दिनों रामनगर में कविताज होम में सिलाई, कढ़ाई आदि का प्रशिक्षण देकर महिलाओं को रोजगार से जोड़ रही हैं.

2- आचार्य महामंडलेश्वर ने वीडियो जारी कर किया अफवाहों का खंडन, कहा- किन्नर अखाड़े को कोई नाराजगी नहीं

महाकुंभ मेले में आकर्षण का केंद्र बने किन्नर अखाड़े को लेकर अफवाह चल रही है कि किन्नर अखाड़ा शासन और मेला प्रशासन द्वारा अखाड़ा को दी जाने वाली व्यवस्था को लेकर नाराज है.

3- विश्व महिला दिवस: कैंसर सर्वाइवर महिलाओं की उम्‍मीद नैनीताल की पिंक लेडी

हर साल आठ मार्च को विश्व महिला दिवस मनाया जाता है. महिला दिवस बनाने का मुख्य उद्देश्य महिलाओं के सम्मान और उनके अधिकार के प्रति उनको जागरूक करना है.

4- कैग रिपोर्ट पर AAP नेता रविंद्र जुगरान ने सरकार को घेरा, लगाए भ्रष्टाचार के आरोप

आम आदमी पार्टी के नेता रविंद्र जुगरान ने कैग की जारी रिपोर्ट में 305 करोड़ रुपये की वित्तीय अनियमितताओं पर भाजपा सरकार पर सवाल उठाए हैं.

5- भाजपा ने जनता को ठगने का काम किया है: वीरेंद्र रावत

मोहनपुरा में अखिल भारतीय प्रजापति कुंभकार महासंघ ने कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें पूर्व सीएम हरीश रावत के बेटे वीरेंद्र रावत ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की.

6- उत्तराखंड में बदला मौसम का मिजाज, गंगोत्री और यमुनोत्री धाम हुई बर्फबारी

उत्तराखंड में सर्दी ने एक बार फिर दस्तक दे दी है. सोमवार सुबह को गंगोत्री और यमुनोत्री धाम में बर्फबारी हुई. गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के अलावा आसपास की चोटियों पर बर्फबारी हुई है.

7- मातृ शक्ति संस्था ने कूड़ा बीनने वाले 13 परिवारों को लिया गोद

मातृ शक्ति संस्था ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस से एक दिन पहले रविवार शाम को मसूरी लाइब्रेरी स्थित गड्डी खाने में रह रहे कूड़ा बीनने वाले 13 परिवारों को अंगीकृत किया और उनके बच्चों को साफ सफाई, शिक्षा व स्वास्थ्य के बारे में जानकारी दी.

8- खटीमा: गुलदार की दस्तक से ग्रामीणों में खौफ, शाम होते ही गांवों में पसर जाता है सन्नाटा

उधम सिंह नगर जिले के खटीमा में गुलदार की दस्तक से लोग डरे हुए है. खटीमा के चंदेली और पुन्नापुर गांव में वन विभाग ने गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरे लगाए हैं.

9- महंगाई के खिलाफ यूथ कांग्रेस का प्रदर्शन, हाथों में खाली सिलेंडर लेकर दुकानदारों को खिलाई मिठाई

यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने पेट्रोल, डीजल और घरेलू गैस की बढ़ती कीमतों को लेकर बाजार क्षेत्र में अनोखा विरोध-प्रदर्शन किया.

10- अवैध खनन पर SDM की कार्रवाई, दो ट्रैक्टर ट्रॉली को किया सीज

उधम सिंह नगर जनपद के खटीमा में एसडीएम ने अवैध मिट्टी खनन, ओवरलोडिंग व खनन नियमों की अनदेखी के आरोप में मिट्टी से भरी दो ट्रैक्टर ट्रॉली को सीज किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details