उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @ 11 am - pm narendra modi

उत्तराखंड विधानसभा के बजट सत्र का आज दूसरा दिन है. आज राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा की जाएगी. अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर इस बार राजधानी देहरादून में महिलाएं उत्तराखंड के पारंपरिक गढ़वाली-कुमाउंनी परिधानों में रैंप वॉक करती नजर आएंगी. अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी महाराज ने कहा कि आज योग महज शारिरिक व्यायाम बनकर रह गया है.

uttarakhand top ten news
uttarakhand top ten news

By

Published : Mar 2, 2021, 10:56 AM IST

  • उत्तराखंड बजट सत्र का दूसरा दिनः आज सदन के पटल पर रखे जाएंगे संशोधन अध्यादेश

उत्तराखंड विधानसभा के बजट सत्र का आज दूसरा दिन है. सदन की कार्यवाही सुबह 11 बजे से शुरू होगी. आज राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा की जाएगी. सात ही सदन के पटल पर संशोधन अध्यादेश भी रखे जाएंगे. वहीं, प्रश्नकाल के दौरान सदन में विधायकों द्वारा उठाए गए सवालों पर चर्चा होगी.

  • INTERNATIONAL WOMEN DAY: पारंपरिक परिधान में रैंप वॉक करेंगी पहाड़ की बेटियां

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर इस बार राजधानी देहरादून में महिलाएं उत्तराखंड के पारंपरिक गढ़वाली-कुमाउंनी परिधानों में रैंप वॉक करती नजर आएंगी.

  • महज शारीरिक व्यायाम बनकर रह गया योग: महंत नरेंद्र गिरी

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी महाराज ने योग पर एक चौंकाने वाली टिप्पणी की है. उनका मानना है कि आज के वक्त में जो दिखाया और सिखाया जा रहा है वह योग नहीं है. सिर्फ इतना ही नहीं, उन्होंने इसे योग मानने से भी साफ इंकार कर दिया है.

  • बंदरबाड़ा बनाए जाने की कवायद तेज, वन महकमा कर रहा अनुमति मिलने का इंतजार

गौलापार दानीबंगर के जंगल में बंदर बाड़े का निर्माण जल्द शुरू होने जा रहा है. 109 हेक्टेयर में बनने वाले इस बंदर बाड़े के प्रस्ताव को केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण नई दिल्ली को भेजा जा चुका है.

  • कुंभ: राज्य सरकार की ओर से जारी SOP का संतों ने किया विरोध

केंद्र सरकार की एसओपी के आधार पर राज्य सरकार ने अपनी अलग से कुंभ मेले के लिए एसओपी जारी की है. जिसका संतों ने विरोध करना शुरू कर दिया है.

  • विकासनगर: गहरी खाई में गिरा पिकअप वाहन, चालक घायल

राष्ट्रीय राजमार्ग- 534 पर गुमखाल सतपुली के बीच एक पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर 250 मीटर गहरी खाई में जा गिरी. हादसे में चालक गंभीर रूप से घायल हो गया.

  • मसूरीः जन कल्याण समिति के अध्यक्ष ने जानी क्षेत्रवासियों की समस्याएं, हर सम्भव मदद का दिया भरोसा

जन कल्याण समिति के अध्यक्ष देवेंद्र उनियाल के नेतृत्व में सामाजिक कार्यकर्ता मनीष गौनियाल ने मसूरी में क्लिप कॉटेज का दौरा कर आबादी क्षेत्र में बह रहे सीवर नाले का निरीक्षण किया.

  • आस्था पथ की खूबसूरती पर असामाजिक तत्व लगा रहे हैं दाग, नगर आयुक्त ने किया निरीक्षण

तीर्थनगरी ऋषिकेश का आस्था पथ सैलानियों को हमेशा ही आकर्षित करता रहा है. आस्थापथ की खूबसूरती में चार चांद लगाने वाले राजभवन देहरादून से लाए फूल और पौधे को असामाजिक तत्वों द्वारा नुकसान पंहुचाया जा रहा है, जिसका संज्ञान नगर निगम ने लिया है.

  • कोटद्वार: माता मंगला ने किया वृद्धाश्रम का लोकार्पण, सुविधाओं को दी वरीयता

कोटद्वार के मलेठी गांव में बने सुंदर सिंह चौहान वृद्धाश्रम का माता मंगला देवी ने लोकार्पण किया. इस दौरान माता मंगला देवी ने वृद्ध लोगों की सेवा के लिए वृद्धाश्रम को एक जनरेटर, सालभर में एक बार वृद्धों को निशुल्क यात्रा कराने व स्वास्थ्य सुविधा देने की घोषणा की.

  • पप्पन हत्याकांड: मकान का किराया चुकाने के लिए दिया था वारदात को अंजाम

बहादराबाद थाना क्षेत्र में बीते दिनों हुई पप्पन की हत्या का सोमवार को पुलिस ने खुलासा कर दिया है. इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने स्कूटी लूटने के उद्देश्य से पप्पन की सिर पर लाठी से कई वार किए थे. जिससे उसकी मौत हो गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details