उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें@10AM - उत्तराखंड की बड़ी खबर
देशभर में कोरोना संक्रमण का आंकडा 74,281 पहुंच चुका है. मंगलवार रात 8 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित किया. पीएम ने 20 लाख करोड़ रुपए के विशेष पैकेज की घोषणा की. वहीं, उत्तराखंड में 69 मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई है. पढ़िए ऐसी ही सुबह 10 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें@10AM
सुबह 10 बजे तक की 10 बड़ी खबर...
- देश में मृतकों का आंकड़ा 2,415, संक्रमितों की संख्या 74 हजार के पार
देशभर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 74,281 हजार का आंकड़ा पार कर चुका है. बीते 24 घंटे में 3525 नए मामले सामने आए हैं, जबकि देश में अबतक 2,415 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, 24,385 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. - उत्तराखंड में कोरोना अपडेट
राज्य में कोरोना के मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है. मंगलवार को नैनीताल में एक युवती की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी , वहीं, राज्य में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 69 हो गई है. - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की विशेष पैकेज की घोषणा
पीएम मोदी ने मंगलवार रात 8 बजे देश के नाम संबोधन दिया. अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने 20 लाख करोड़ रुपए के विशेष पैकेज की घोषणा की. - पीएम मोदी बोले- लॉकडाउन चार के बारे में 18 मई से पहले बताया जाएगा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित किया. पीएम मोदी ने अपने संबोधन में लॉकडाउन चार से जुड़े दिशा-निर्देश का भी जिक्र किया. प्रधानमंत्री ने कहा कि लॉकडाउन का चौथा चरण, लॉकडाउन 4.0 पूरी तरह नए रंग रूप वाला होगा, नए नियमों वाला होगा. - आर्थिक पैकेज देने पर सीएम ने पीएम मोदी का जताया आभार
सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने 20 लाख करोड़ रुपए का आर्थिक पैकेज देने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया है. - सतपाल महाराज ने PM मोदी को लिखा पत्र
कोरोना महामारी से लोगों को बचाने के लिए केंद्र और राज्य सरकार कई बड़े कदम उठा रही हैं. उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने इसी से संबंधित एक पत्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लिखा है. उन्होंने सुरक्षा मास्क तैयार करने का सुझाव दिया है. - LOCKDOWN: नौकरी गई, मकान से निकाला, 250 किमी पैदल चल गाजियाबाद से काशीपुर पहुंचीं अनीता
नैनीताल के कोटाबाग की रहने वाली अनीता गाजियाबाद से 250 किलोमीटर पैदल चल काशीपुर पहुंचीं हैं. - जिम कॉर्बेट पार्क को प्रति माह 1.5 करोड़ का नुकसान
रामनगर का विश्व विख्यात जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क लॉकडाउन के कारण बंद पड़ा हुआ है. ऐसे में पार्क को हर महीने करीब 1.5 करोड़ का नुकसान हो रहा है. - प्रवासियों की वापसी के इंतजामों पर कांग्रेस खफा
पिथौरागढ़ में आने वाले प्रवासियों को लेकर कांग्रेस ने सरकार पर निशाना साधा है. वहीं बीजेपी नेता भी प्रवासियोंं की वापसी में लापरवाही को लेकर चिंता जाहिर कर रहे हैं. - आज ये हैं देहरादून में राशन, फल और सब्जियों के दाम
लॉकडाउन के बीच देहरादून की मंडियों में फल, सब्जियों और राशन के दाम में मामूली बदलाव देखा जाता रहा है. हालांकि आज ऐसा नहीं हुआ है.