उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की दस बड़ी खबरें @ 9PM - jp nadda in uttarakhand

किसानों और केंद्र सरकार के बीच पांचवें दौर की बैठक बेनतीजा रही. बैठक से पहले किसानों ने अपना रुख साफ कर दिया था. देहरादून पहुंचे बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पार्टी पदाधिकारियों की बैठक में सभी को कड़ा संदेश दिया कि पार्टी कार्यकर्ताओं को भी सम्मान देना जरूरी है.

uttarakhand top news
uttarakhand top news

By

Published : Dec 5, 2020, 9:00 PM IST

1- बेनतीजा रही किसानों के साथ बैठक, सरकार ने ठोस प्रस्ताव के लिए मांगा समय

किसानों और केंद्र सरकार के बीच पांचवें दौर की बैठक बेनतीजा रही. बैठक से पहले किसानों ने अपना रुख साफ कर दिया था. केंद्र के कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों ने आठ दिसंबर को 'भारत बंद' का एलान किया है. बैठक में सरकार की ओर से केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर, खाद्य मंत्री पीयूष गोयल और वाणिज्य एवं उद्योग राज्यमंत्री सोमप्रकाश थे.

2- दिवालिया होने की कगार पर वेस्ट मैनेजमेंट कंपनी, कुंभ से पहले कूड़े का ढेर बन जाएगा हरिद्वार?

यदि हरिद्वार नगर निगम और राज्य सरकार ने इस दिशा में कोई कदम नहीं उठाया तो जल्द ही हरिद्वार शहर कूड़े का ढेर बन जाएगा. नगर निगम और राज्य सरकार के सामने सबसे बड़ी चुनौती कुंभ मेला 2021 है.


3- कुंभ कार्यों से नाखुश निशंक पर हरदा ने ली चुटकी, कहा- बड़ी देर कर दी मेहरबां कुछ कहते-कहते

हरिद्वार कुंभ 2021 को लेकर इन दिनों राजनीति चरम पर है, जहां पहले पूर्व सीएम हरीश रावत के निशाने पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत थे तो वहीं उन्होंने केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक को भी लपेटना शुरू कर दिया है.


4- केंद्रीय शिक्षा मंत्री निशंक को राष्ट्रपति ने नई शिक्षा नीति पर दी बधाई, कहा- यह गौरव की बात

भारत की नई शिक्षा नीति की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सराहना, लोकप्रियता और चर्चा होने पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी प्रसन्नता जाहिर करते हुए केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक को बधाई दी है.


5- CM त्रिवेंद्र को जगाने के लिए उपवास करेंगे हरदा, खराब सड़क के डामरीकरण की मांग

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के विधानसभा क्षेत्र में थानों न्याय पंचायत के अंतर्गत धारकोट मार्ग की खस्ता हालत पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत मुखर हुए हैं. उन्होंने उपवास रखने का ऐलान किया है.


6- नड्डा ने प्रदेश पदाधिकारियों को दिया रिमाइंडर, कहा- मैं नहीं, हम की भावना से करें काम

प्रदेश बीजेपी में नेताओं के बीच मनमुटाव और लगातार पार्टी के लोगों की नाराजगी की खबरें समय-समय पर पार्टी के शीर्ष नेतृत्व तक पहुंचती रहती है. ऐसे में प्रदेश दौरे पर आए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी इस बात से अनजान नहीं है. लिहाजा, पार्टी पदाधिकारियों की बैठक में जेपी नड्डा ने सभी को कड़ा संदेश देकर इस बात की ओर इशारा भी किया है. नड्डा ने कहा कि ऊंचे पदों पर आसीन लोग केवल अपने बारे में न सोचकर कार्यकर्ता और संगठन के बारे में सोचें.

7-शनिवार को मिले 680 नए संक्रमित, पिछले 24 घंटे में आठ लोगों ने तोड़ा दम

प्रदेश में अभी भी 5176 एक्टिव केस हैं. वहीं, नए कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद उत्तराखंड में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 77,573 पहुंच गया है. बीते 24 घंटे के भीतर आठ लोगों की मौत हुई है.


8- IMA में ट्रेनिंग की खट्टी-मीठी यादें, जैंटलमेन कैडेट्स की जुबानी

आईएमए देहरादून में प्रशिक्षण ले रहे विदेशी जैंटलमेन कैडेट्स ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. उन्होंने अपने इस कठिन सफर को जुबां से बयां किया.


9- कुंभ कार्यों से नाखुश निशंक पर हरदा ने ली चुटकी, कहा- बड़ी देर कर दी मेहरबां कुछ कहते-कहते

हरिद्वार कुंभ 2021 को लेकर इन दिनों राजनीति चरम पर है, जहां पहले पूर्व सीएम हरीश रावत के निशाने पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत थे तो वहीं उन्होंने केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक को भी लपेटना शुरू कर दिया है.


10- मुख्य सचिव ने कुंभ मेले की तैयारियों को लेकर की समीक्षा बैठक

मुख्य सचिव ओम प्रकाश समय-समय पर कुंभ मेले की तैयारियों को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक करते रहते हैं. ऐसे में मुख्य सचिव ने कुंभ निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं. ताकि कुंभ के सभी कार्य समय से पूरे हो सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details