उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देश-दुनिया की दस बड़ी खबरें एक नजर में - news today etv

एक नजर में देखिए आज की दस बड़ी खबरें

top ten news uttrakhand
दस बड़ी खबरें

By

Published : Feb 20, 2020, 6:25 PM IST

  • यमुना की सफाई के लिए गंगा में छोड़ा जा रहा साढ़े दस हजार क्युसेक अतिरिक्त पानी, अमेरिकी राष्ट्रपति के दौरे के चलते लिया गया है फैसला. (यहां पढ़ें खबर)
  • निर्भया के दोषी खुद को बचाने का हर हथकंडा अपना रहे हैं. गुनहगारों ने अब एक और चाल चली और सुप्रीम कोर्ट के बाद चुनाव आयोग में अर्जी दाखिल कर दी है. (यहां पढ़ें खबर)
    देश-दुनिया की दस बड़ी खबरें.
  • थाना पटेल नगर अंतर्गत तलाक का वाद कोर्ट में दायर करने से नाराज पति और उसके परिजनों ने पीड़िता के घर में घुसकर मारपीट और आगजनी की. महिला ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया है.. (यहां पढ़ें खबर)
  • भारतीय परंपरा और सभ्यता देश दुनिया में मशूहर है. सात समुंदर पार भी भारतीय सभ्यता को लेकर विदेशियों में खासा उत्साह रहता है. विदेशी नागरिक भारतीय सभ्यता से प्रभावित होकर खिंचे चले आते हैं. इसकी एक तस्वीर धर्मनगरी हरिद्वार में देखने को मिली. (यहां पढ़ें खबर)
  • रामनगर-हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग पर आज सुबह दो बसों की आमने-सामने से जबरदस्त टक्कर हो हुई. हादसे में 11 लोग घायल हो गये. जिस वक्त यह हादसा हुआ, उस समय यात्री बस में कुल 40 लोग सवार थे. सभी घायलों का रामनगर संयुक्त चिकित्सालय में इलाज किया जा रहा है.(यहां पढ़ें खबर)
  • जापान में कोरोना वायरस से संक्रमण के कारण पृथक रखे गए एक क्रूज के दो बुजुर्ग यात्रियों की मौत हो गई. बता दें, एक महिला और एक पुरुष वायरस से संक्रमित थे, जिसके बाद आज उनकी मौत हो गई. दोनों की उम्र 80 वर्ष के आस-पास थी.(यहां पढ़ें खबर)
  • दक्षिण-पश्चिम चीन के सिचुआन प्रांत स्थित शीचांग सैटेलाइट लॉन्च सेंटर से गुरुवार को चार नए प्रौद्योगिकी प्रयोग (टेक्नॉलोजी एक्सपेरिमेंट) उपग्रह लॉन्च किए गए. बीजिंग के समय अनुसार, सुबह 5.07 बजे एक लॉन्ग मार्च-2डी कैरियर रॉकेट द्वारा लॉन्च किए गए उपग्रहों को मुख्य रूप से 'अर्थ ऑब्जर्वेशन टेक्नोलॉजी एक्सपेरिमेंट' के लिए इस्तेमाल किया जाएगा. (यहां पढ़ें खबर)
  • चीन ने अरुणाचल प्रदेश के स्थापना दिवस के अवसर पर बृहस्पतिवार को गृह मंत्री अमित शाह की राज्य की यात्रा पर आपत्ति जताई और कहा कि उनकी यात्रा बीजिंग की क्षेत्रीय संप्रभुता का उल्लंघन है और आपसी राजनीतिक विश्वास पर प्रहार करती है. चीन ने कहा कि वह उनकी यात्रा का ‘दृढ़ता से विरोध’ करता है. (यहां पढ़ें खबर)
  • रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने आतंकवादियों को लेकर कहा कि वह अनपढ़ नहीं बल्कि पढ़े-लिखे होते हैं. उन्होंने कहा कि वह ग्रेजुएट भी होते हैं और उनके पास तकनीकी क्षेत्र की डिग्रियां भी होती हैं. (यहां पढ़ें खबर)
  • वोल्टास कंपनी का लगभग 49 लाख रुपए के 160 एयर कंडीशनर लेकर रुद्रपुर से हैदराबाद के लिए निकला केवीएस लॉजिस्टिक सोल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड का कंटेनर अचानक गायब हो गया, जिसके बाद राजस्थान के भिवाड़ी थाने की पुलिस ने लावारिस खड़े खाली कंटेनर की सूचना कौशल्या इंक्लेव के ओनर को दी. इसके बाद ओनर द्वारा दी गई तहरीर के आधार संबंधित थाने की पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.(यहां पढ़ें खबर)

ABOUT THE AUTHOR

...view details