उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @5PM
1- कांग्रेस ने हरक सिंह रावत पर बोला हमला, कहा- उपलब्धियों को रखें जनता के सामने
पूर्व कांग्रेस प्रदेश सचिव कृष्णा बहुगुणा ने कहा कि कोटद्वार विधानसभा में कुछ भी काम नहीं हुआ है. वहीं जो कार्य हो रहे हैं वे पूर्व की सरकार में स्वीकृत हुए हैं.
2-प्रीतम सिंह ने कहा राज्य में आप का कोई वजूद नहीं, मुख्यमंत्री पर भी साधा निशाना
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी का कोई वजूद नहीं है. रामनगर पहुंचे प्रीतम ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत पर भी निशाना साधा.
3 नैनीताल जनपद की कई फैक्ट्रियां बंद, कैसे रुकेगा पलायन?
प्रदेश के युवाओं को रोजगार देने के उद्देश्य से दिवंगत पूर्व मुख्यमंत्री एनडी तिवारी ने नैनीताल जनपद में कई छोटे-बड़े उद्योगों का स्थापना की, लेकिन आज यह उद्योग बंद हो चुके हैं. कई सरकार आई और चली गईं, लेकिन सरकारों ने इन उद्योगों को दोबारा चालू कराने की जहमत तक नहीं उठाई.
4- काशीपुर: कोरोना ने तोड़ी उद्यमियों की कमर, बंदी की कगार पर पहुंचे कई उद्योग
काशीपुर में कोरोना की वजह से सभी उद्योग धंधे बंदी की कगार पर पहुंच गए हैं. उद्यमियों का कहना है कि प्रदेश सरकार की ओर से उनकी कोई सहायता नहीं दी जा रही है, जिससे उनके उद्योग पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं.