- उत्तराखंड: 3161 पहुंचा कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा, अब तक 42 मरीज की मौत
कोरोना संक्रमण का आंकड़ा उत्तराखंड में भी तेजी से बढ़ता ही जा रहा है. प्रदेश में संक्रमितों का आंकड़ा 3161 पहुंच चुका है. जिसमें 2586 मरीज अभी तक स्वस्थ हो चुके हैं. स्वस्थ होने वाले मरीजों में 28 अतिरिक्त प्रवासी भी शामिल हैं. जबकि इलाज के दौरान 42 मरीजों की मौत हो चुकी है. प्रदेश में बढ़ते लगातार संक्रमण के मामले ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है. प्रदेश में अभी भी 505 एक्टिव केस हैं. वहीं, प्रदेश में 42 कोरोना संक्रमितों की इलाज के दौरान मौत हो चुकी है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग का मानना है कि इन मरीजों की मौत अन्य कोमोरबिडिटी (अन्य बीमारियों) की वजह से हुई है.
- देवस्थानम बोर्ड मामले में सुनवाई पूरी, हाई कोर्ट सुरक्षित रखा फैसला
राज्य सरकार द्वारा बदरी-केदारनाथ मंदिर समेत 51 अन्य मंदिरों को देवस्थानम बोर्ड के तहत शामिल करने के मामले में नैनीताल हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश की खंडपीठ ने फैसला सुरक्षित रख लिया है. अब मामले में कभी भी बड़ा फैसला आ सकता है.
- उत्तराखंड: त्रिवेंद्र सरकार का एलान, अब मात्र एक रुपए में मिलेगा पानी का कनेक्शन
उत्तराखंड में जल जीवन मिशन के तहत हर घर पानी पहुंचाने के लक्ष्य को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने और आसान कर दिया है. त्रिवेंद्र सरकार ने इसके लिए पानी के कनेक्शन की दर को खत्म करते हुए अब इसे महज एक रुपए कर दिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जल जीवन मिशन के तहत हर घर तक नल पहुंचाने का लक्ष्य तय किया है. इसके लिए केंद्र सरकार ने 2024 तक इस लक्ष्य को पूरा करने की समय सीमा भी तय की है. हालांकि जल जीवन मिशन के तहत फिलहाल काम चल रहा है, लेकिन उत्तराखंड में इस लक्ष्य को आसानी से अचीव करने के लिए त्रिवेंद्र सरकार ने एक नया फैसला लिया है.
- सीएम त्रिवेंद्र ने किया पौधरोपण, इस बार वन महोत्सव की थीम 'मेडिसिनल प्लांट'
उत्तराखंड वन महोत्सव की शुरुआत सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत और हरक सिंह रावत के पौधरोपण से हो गया है. सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत और वन मंत्री हरक सिंह ने पौधरोपण कर प्रदेशवासियों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया है. इस बार वन महोत्सव की थीम 'मेडिसिनल प्लांट' रही है. जिसके बाद मेडिकली प्रयोग होने वाले पौधों का रोपण किया जाएगा.
- गरीब कल्याण अन्न योजना में गड़बड़ी की जिम्मेदारी तय, गलती पर नपेंगे DSO
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गरीब कल्याण योजना को लेकर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने जिम्मेदारी तय कर दी है. इस मामले में योजना के तहत कोई भी गलती पाए जाने पर डीएसओ को जिम्मेदार माना जाएगा. सोमवार को सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अधिकारियों को योजना के क्रियान्वयन में तेजी लाने के निर्देश दिये.
- तेज रफ्तार दौड़ रहा था काफिला, एक शख्स ने दिखाया हाथ और रुक गये मंत्री जी
एक तरफ जहां नेता मंत्री आम जनता से मिलने से कतराते हैं वहीं, हरिद्वार में कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने एक नई तस्वीर पेश की है. हुआ कुछ यूं कि, कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत का काफिला देहरादून की तरफ से जा रहा था. इसी दौरान हाईवे पर टैक्सी मैक्सी ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने मंत्री जी के काफिले को रुकने का इशारा किया. बस फिर क्या हरक सिंह रावत ने अपना काफिला रुकवाया और ड्राइवरों की समस्याओं को सुना.
- उत्तराखंड: सभी नॉन क्लीनिकल पाठ्यक्रमों की सीट भरने के लिए घटाई गई फीस
उत्तराखंड में नॉन क्लीनिकल पाठ्यक्रमों में छात्रों की रुचि नहीं है. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग की ओर से छात्रों को थोड़ी रियायत देते हुए इन पाठ्यक्रमों की सीटें भरने का प्रयास किया गया है. इसी कड़ी में नॉन क्लीनिकल पीजी कोर्स में भारी छूट देकर फीस में कमी की गई है.
- न्याय देवता गोल्ज्यू मंदिर में हुआ ट्रस्ट का गठन, नाराज पुजारियों को मानने में जुटा प्रशासन
प्रसिद्ध न्याय के देवता गोल्ज्यू मंदिर में हाई कोर्ट के आदेश के बाद आखिरकार प्रबंधन समिति यानि ट्रस्ट का गठन कर दिया गया है. जिसमें जिलाधिकारी नितिन भदौरिया को ट्रस्ट का अध्यक्ष, जबकि एसडीएम सीमा विश्वकर्मा को उपाध्यक्ष बनाया गया है. गोल्ज्यू मंदिर में ट्रस्ट बनाये जाने का कई लोग स्वागत कर रहे हैं तो वहीं इसे लेकर पुजारियों में असंतोष देखने को मिल रहा है.
- ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर रोड कटिंग के चलते रूट हुआ डाइवर्ट, अब यहां से निकलेंगे वाहन
अगर आप ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे से सफर करने की सोच रहे हैं. तो ये खबर आपके लिए है. लोक निर्माण विभाग द्वारा जिला प्रशासन टिहरी से रात्रि में क्लोजर मांगा गया है और दिन के समय भारी वाहनों के लिए रूट डाइवर्जन की परमिशन मांगी है. प्रशासन ने विभाग को रूट डाइवर्जन की परमिशन दे दी है.
- बॉलीवुड के बाद अब हॉलीवुड में जुबिन नौटियाल बिखेरेंगे अपनी आवाज का जादू, दो गाने हुए शूट
अपनी खूबसूरत आवाज के दम पर अलग पहचान बनाने वाले बॉलीवुड के जाने-माने गायक और उत्तराखंड के बेटे जुबिन नौटियाल अब जल्द ही हॉलीवुड में भी अपनी आवाज का जादू बिखेरेंगे. बता दें कि जुबिन ने हाल ही में हॉलीवुड मूवी 'इनिशिएटिव' के दो गीतों को अपनी आवाज़ दी है, इनमें एक गाने को हिंदी भाषा में भी डब किया जाएगा. वहीं दोनों ही गानों की शूटिंग जून महीने के अंतिम सप्ताह में देहरादून, मसूरी की अलग-अलग लोकेशन में हो चुकी है, जिसमें आप जुबिन को भी अभिनय करते देख सकेंगे.
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9PM
उत्तराखंड सरकार अब लोगों को महज एक रुपए में पानी उपलब्ध कराएगी. उत्तराखंड वन महोत्सव का आगाज सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के पौधरोपण से हो गया है. पूरे प्रदेश में 2 करोड़ पौधरोपण करने का लक्ष्य रखा गया है. वहीं प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 3161 पर पहुंच गया है.
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें