- उत्तराखंड: 3124 पहुंचा कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा, अब तक 42 मरीज की मौत
प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 3,124 हो गई है. वहीं, अब तक 2,552 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं. जबकि 42 मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो चुकी है.
- हरदा की सक्रियता पर बीजेपी कस रही तंज, कांग्रेसी बोले- रावत ही दे सकते हैं टक्कर
उत्तराखंड की राजनीति में पूर्व सीएम हरीश रावत की सक्रियता इनदिनों चर्चाओं में है. हालांकि हरदा का आंदोलन सत्ता विरोधी है, लेकिन इन कार्यक्रमों को कांग्रेस के लिए ही चुनौती माना जा रहा है. भाजपा भी हरदा की सक्रियता को इसी रूप में देख रही है.
- ऋषिकेशः विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने ग्राम प्रधानों को बांटे 10-10 हजार रुपये के चेक
कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत लॉकडाउन की स्थिति में ग्रामीण क्षेत्रों में सक्रिय रहे ग्राम प्रधान को विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने सम्मानित किया. पूर्व में की गई घोषणा के अनुसार उन्होंने अध्यक्ष विवेकाधीन कोष से सभी प्रधानों को 10-10 हजार रुपये के चेक वितरित किए.
- पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमतों पर कांग्रेस का हल्ला बोल, पेट्रोल पंपो पर पर्चे बांटकर किया विरोध प्रदर्शन
पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों के विरोध में कांग्रेस ने पेट्रोल पंपों पर प्रदर्शन करते हुए केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध दर्ज किया. कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने प्रीतम सिंह के नेतृत्व में पेट्रोल पंपों पर डीजल-पेट्रोल भरवाने आए उपभोक्ताओं को भाजपा के कार्यकाल में बढ़े पेट्रोल-डीजल की कीमतों से रूबरू करवाते हुए पर्चे बांटे.
- पर्यटकों के लिए खुला उत्तराखंड बॉर्डर, नेगेटिव कोरोना रिपोर्ट दिखाओ और घूमो मसूरी-ऋषिकेश
जिला प्रशासन देहरादून ने बाहरी प्रदेश के पर्यटकों को मसूरी और ऋषिकेश में घूमने की अनुमति दे दी है. हालांकि इसके लिए पर्यटकों को कुछ नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा. बाहरी प्रदेश से जो भी पर्यटक मसूरी और ऋषिकेश में घूमना चाहता है, उसे पंजीकृत लैब से 72 घंटे पहले अपना कोरोना टेस्ट करवाना होगा. रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद ही वह इन जगहों में घूमने के काबिल होगा.
- मसूरी: किमाड़ी मार्ग में पैराफिट न होने से जान जोखिम में, हादसे कर रहे तस्दीक
मोटर मार्ग में पैराफिट न होने से यात्री जान जोखिम में डालकर यात्रा कर रहे हैं. पैराफिट न होने के कारण अक्सर वाहन सीधे ही अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो जाते हैं. जिसकी तस्दीक बढ़ते हादसे कर रहे हैं. स्थानीय लोग इस बारे में कई बार विभाग के अधिकारियों को अवगत करा चुके हैं.
- दर्द से तड़पती महिला को डॉक्टर करते रहे रेफर, सुबह मौत हुई तो धरने पर बैठे BJP विधायक
डॉक्टरों की लापरवाही के चलते एक महिला की आज सुबह जिला अस्पताल में मौत हो गई. मामला कुछ ही देर इतना बड़ गया कि भाजपा विधायक राजेश शुक्ला जिला अस्पताल में धरने पर बैठ गए. इस दौरान उन्होंने डॉक्टरों को जमकर फटकार भी लगाई. इस दौरान सीएमओ, सीएमएस सहित तमाम डॉक्टरों की टीम विधायक को मनाने पहुंची, लेकिन विधायक धरने पर डटे रहे. उन्होंने अस्पताल प्रबंधन पर भी गंभीर आरोप लगाए.
- आफत बनी बारिश, गदेरे की भेट चढ़ा यमुनोत्री हाईवे, धाम का संपर्क कटा
उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों में रविवार देर रात हुई बारिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी है. नेशनल हाईवे पर जगह-जगह मलबा आ गया है. उत्तरकाशी जिले की यमुनाघाटी में राणाचट्टी और हनुमानचट्टी के बीच बरसाती गदेरे के तेज बहाव में यमुनोत्री हाईवे का करीब 30 मीटर हिस्सा बह गया. जिस कारण कई गांवों का संपर्क तहसील और जिला मुख्यालय से कट गया. राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच) के अधिकारियों का कहना है कि अभी हाईवे खुलने में तीन से चार दिन का समय लग सकता है.
- मसूरी: भारी बारिश से एक मकान क्षतिग्रस्त, लोगों ने भागकर बचाई जान
देर रात हुई बारिश से बारह कैची रोड पर भूस्खलन होने के बाद एक घर क्षतिग्रस्त हो गया. जिसमें रखा सारा सामान भी नष्ट हो गया. वहीं, घर में रह रहे दंपत्ति और चार बच्चों ने भागकर अपनी जान बचाई. बताया जा रहा है कि पालिका की भूमि पर अवैध तरीके से यह घर बनाया गया था.
- सावन का पहला सोमवार: सजा बाबा केदार का द्वार, भक्तों ने किए भगवान आशुतोष के दर्शन
सावन माह के पहले सोमवार के दिन केदारनाथ में श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिली. उत्तराखंड के कई जगहों से भक्त बाबा केदार का जलाभिषेक करने पहुंचे. देशव्यापी कोरोना महामारी के चलते भक्त केदारनाथ धाम नहीं आ रहे थे, लेकिन आज सावन माह के पहले सोमवार के दिन भक्तों के आने से केदारनाथ में पसरा सन्नाटा टूट गया. वहीं, कई दिनों बाद आज एक बार फिर से बाबा केदार के दर्शनों के लिये भक्तों को लाइन में लगना पड़ा.
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @5PM - TOP NEWS OF UTTARAKHAND
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 3 हजार 124 हो गई है. वहीं, जिला प्रशासन देहरादून ने बाहरी प्रदेश के पर्यटकों को मसूरी और ऋषिकेश में घूमने की अनुमति दे दी है.
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @5PM