- कोरोना संक्रमण के मामले में तीसरे स्थान पर भारत, रूस को पीछे छोड़ा
कोरोना वायरस महामारी के दौर में एक और बुरी खबर यह है कि भारत अब दुनिया में कोविड-19 से तीसरा सबसे ज्यादा प्रभावित देश बन गया है.
- उत्तराखंड: 3124 पहुंचा कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा, अब तक 42 मरीज की मौत
प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 3,124 हो गई है. वहीं, अब तक 2,552 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं. जबकि 42 मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो चुकी है.
- हरदा की सक्रियता पर बीजेपी कस रही तंज, कांग्रेसी बोले- रावत ही दे सकते हैं टक्कर
उत्तराखंड की राजनीति में पूर्व सीएम हरीश रावत की सक्रियता इन दिनों चर्चाओं में है. हालांकि हरदा का आंदोलन सत्ता विरोधी है, लेकिन इन कार्यक्रमों को कांग्रेस के लिए ही चुनौती माना जा रहा है. भाजपा भी हरदा की सक्रियता को इसी रूप में देख रही है.
- ऋषिकेश: रंभा नदी के उद्गम स्थल के सौंदर्यीकरण से सरकार ने खींचे हाथ
पौराणिक रंभा नदी के उद्गम स्थल को संजय झील के रूप में विकसित करने की योजना प्रस्तावित है. लेकिन अब राज्य सरकार झील को अनदेखा कर रही है. वहीं, क्षेत्रीय विधायक और विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल और मेयर अनीता ममगाई भी इस उद्गम स्थल को झील के रूप में विकसित करने के लगातार वायदे करते रहे हैं. लेकिन अभी तक योजना का अस्तित्व में नहीं आ पाया है.
- मसूरी: भारी बारिश से एक मकान क्षतिग्रस्त, लोगों ने भागकर बचाई जान
देर रात हुई बारिश से बारह कैची रोड पर भूस्खलन होने के बाद एक घर क्षतिग्रस्त हो गया. जिसमें रखा सारा सामान भी नष्ट हो गया. वहीं, घर में रह रहे दंपत्ति और चार बच्चों ने भागकर अपनी जान बचाई. बताया जा रहा है कि पालिका की भूमि पर अवैध तरीके से यह घर बनाया गया था.
- हल्द्वानी: आशा वर्कर्स ने सरकार पर लगाया उत्पीड़न का आरोप, प्रदर्शन कर जताया विरोध
उत्तराखंड आशा हेल्थ वर्कस यूनियन के बैनर तले आशा वर्कर्स ने प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. उनका कहना है कि सरकार उन्हें गलत तरीके से काम से निकाल रही है. साथ ही उन्होंने चंपावत में निकाले गए 268 आशाओं को दोबारा नियुक्त करने की मांग की है. उनका कहना है कि अगर उनकी मांगे जल्द पूरी नहीं हुई तो वह अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चली जाएंगी.
- पिथौरागढ़: भारत-चीन सीमा विवाद के बीच खुला ग्रीष्मकालीन गुंजी थाना, एसपी ने किया निरीक्षण
भारत-चीन सीमा विवाद के बीच पिथौरागढ़ पुलिस ने गुंजी में सीजनल थाने को शुरू कर दिया है. बीते सालों तक व्यापार और मानसरोवर यात्रा को देखते हुए थाने को 4 महीने के लिए चालू रखा जाता था. लेकिन इस बार सीमा पर जारी विवाद को देखते हुए बॉर्डर इलाके में पुलिस को भी एक्टिव मोड में रखा गया है. वहीं एसपी प्रीति प्रियदर्शनी ने भी चीन बॉर्डर लिपुलेख तक का दौरा कर हालात का जायजा लिया.
- जसपुर: राजकीय सम्मान के एसपीओ को दी गई अंतिम विदाई
एसपीओ पद पर तैनात युवक की ब्रेन हेमरेज के चलते मौत हो गई थी. जिसे रविवार को महुआडाबरा के घाट पर पुलिस ने राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी. पुलिस ने एसपीओ का कोरोना टेस्ट कराकर पोस्टमॉर्टम भी कराया.
- हल्द्वानी: हाथी ने महिला को कुचला, मौके पर हुई मौत
गौलापार के सीतापुर गांव में सोमवार सुबह हाथी ने एक महिला को कुचल कर मार दिया. ग्रमीणों की मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. बताया जा रहा है कि महिला सुबह मक्के के खेत में मक्का तोड़ने गई थी. इस दौरान हाथी ने महिला के ऊपर हमला कर दिया. हाथी के हमले के बाद ग्रामीणों में आक्रोश देखा जा रहा है.
- सावन का पहला सोमवार: सजा बाबा केदार का द्वार, भक्तों ने किए भगवान आशुतोष के दर्शन
सावन माह के पहले सोमवार के दिन केदारनाथ में श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिली. उत्तराखंड के कई जगहों से भक्त बाबा केदार का जलाभिषेक करने पहुंचे. देशव्यापी कोरोना महामारी के चलते भक्त केदारनाथ धाम नहीं आ रहे थे, लेकिन आज सावन माह के पहले सोमवार के दिन भक्तों के आने से केदारनाथ में पसरा सन्नाटा टूट गया. वहीं, कई दिनों बाद आज एक बार फिर से बाबा केदार के दर्शनों के लिये भक्तों को लाइन में लगना पड़ा.
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @ 3PM - देहरादून की बड़ी ख़बरें
उत्तराखंड में 3 हजार 124 पहुंचा कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा, प्रदेश में अब तक 42 मरीज की मौत. कोरोना संक्रमण के मामले में तीसरे स्थान पर भारत पहुंच गया है.
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @ 3PM