- उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1,303 पहुंची, 423 लोग हुए स्वस्थ
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. कोरोना के 58 नए मरीज मिलने के बाद संक्रमितों का आंकड़ा 13,03 पहुंच गया है. जबकि, 423 मरीज स्वस्थ भी हो चुके हैं. वहीं, प्रदेश में 880 एक्टिव केस हैं.
- CM त्रिवेंद्र ने सोनू सूद को कहा शुक्रिया, सोनू ने किया ट्वीट- बदरी-केदार के दर्शन को जल्द आऊंगा
लॉकडाउन के बीच दूसरे प्रदेशों में फंसे लोगों के लिए सोनू सूद मसीहा बनकर सामने आए हैं. उत्तराखंड के 55 प्रवासियों को एयरलिफ्ट कराने के बाद सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सोनू सूद का आभार जताया और फोन पर बातचीत कर उन्हें देवभूमि उत्तराखंड आने का न्योता भी दिया.
- वेतन-भत्तों की कटौती पर कांग्रेस ने सरकार पर साधा निशाना, बताया- निठल्ली सरकार
त्रिवेंद्र सरकार की ओर से विधायकों के वेतन कटौती मामले में कांग्रेसी विधायकों की भी सहमति मिल गई है. इससे पहले सरकार ने सभी विधायकों के वेतन से 30 फीसदी कटौती करने का मन बनाया था. इसके लिए बकायदा प्रदेश सरकार अध्यादेश लाने की तैयारी कर रही थी, लेकिन कांग्रेस विधायकों ने अध्यादेश के पहले ही सहमति दे दी है. वहीं, मामले में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने त्रिवेंद्र सरकार को निठल्ली सरकार बताया है. साथ ही कहा कि विपक्ष की अनदेखी करते हुए सरकार लोकतंत्र की हत्या करने में लगी हुई है.
- रानीखेत: भारतीय सेना का हिस्सा बने 151 नए कुमाऊं और नागा जांबाज
सेना के सोमनाथ मैदान में कुमाऊं और नागा रेजीमेंट के शपथ ग्रहण समारोह में देश की आन, बान और शान की रक्षा का संकल्प लेकर कठिन प्रशिक्षण के बाद 151 जांबाज विधिवत भारतीय सेना का अभिन्न अंग बन गए हैं. प्रशिक्षण के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 6 जवानों को मेडल देकर सम्मानित किया गया.
- बिना अनुमति के गौरीकुंड पहुंचे महाराष्ट्र के चार लोग, व्यापारी ने सीएम को लिखा पत्र
बिना अनुमति के महाराष्ट्र के चार लोग केदारनाथ यात्रा पर आने का मामला प्रकाश में आया है. जो गौरीकुंड तक पहुंच गए, ये लोग बिना स्वास्थ्य जांच के यहां तक कैसे पहुंच गए इस पर सवाल उठ रहे हैं. जबकि जगह-जगह बाहर से आने वाले लोगों से पूछताछ की जा रही है. हैरत की बात यह है कि प्रशासन और पुलिस को भी इस बात की जानकारी नहीं है. इसपर गौरीकुंड व्यापारी कुलानंद गोस्वामी ने नाराजगी जताते हुए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को पत्र लिखा है.
- देहरादूनः बोर्डिंग स्कूल के वार्डन पर नाबालिग छात्र के हैरेसमेंट का आरोप, पॉक्सो एक्ट में केस दर्ज
लॉकडाउन के दौरान देहरादून की सहस्त्रधारा रोड स्थित एक बोर्डिंग स्कूल में पढ़ने वाले नाबालिग छात्र के साथ सेक्सुअल हैरेसमेंट का मामला सामने आया है. स्कूल वार्डन पर शारीरिक शोषण करने व मारपीट करने का आरोप लगा है. शनिवार को छात्र की मां ने नोएडा से देहरादून आकर रायपुर थाने में मामले की तहरीर दी. फिलहाल पुलिस ने स्कूल वार्डन के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. पीड़ित छात्र मूलरूप से नोएडा का रहने वाला है, जो लॉकडाउन के कारण अपने घर वापस नहीं जा सका था.
- विख्यात साहित्यकार योगेंद्र नाथ शर्मा के पोते शिवम की न्यूजीलैंड में हत्या, 15 बार सीने पर चाकू से किया गया वार
न्यूजीलैंड में रुड़की के रहने वाले शिवम की कुछ अज्ञात लोगों ने हत्या कर दी. शिवम रुड़की के विख्यात साहित्यकार, शिक्षाविद् और साहित्य अकादमी के पूर्व सदस्य डॉ. योगेंद्र नाथ शर्मा 'अरुण' के पोते हैं. युवक न्यूजीलैंड में चिकित्सक के रूप में सेवाएं दे रहा था. शिवम की हत्या की सूचना मिलने के बाद से परिजन सदमे में हैं.
- युवक ने गोली मारकर की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस
काशीपुर के आईटीआई थाना क्षेत्र के डिफेंस कॉलोनी निवासी एक युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में तमंचे से गोली मारकर आत्महत्या कर ली. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के भेजा. फिलहाल पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है.
- बाजपुर: हरेंद्र हुड्डा के पेट्रोल पंप पर हुई लूट का खुलासा, लूट की रकम के साथ 4 गिरफ्तार
लॉकडाउन में ढील के साथ ही क्राइम का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. बाजपुर पुलिस ने 31 मई को पेट्रोल पंप पर हुई लूट का खुलासा करते हुए साढ़े 3 लाख रुपए के साथ 4 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. बता दें कि, 31 मई की रात हरियाण के पूर्व सीएम भुपेंद्र सिंह हुड्डा के सगे भतीजे हरेंद्र हुड्डा के पेट्रोल पंप पर बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया था.
- किसानों को बीज खरीदने पर नहीं मिल रही सब्सिडी, कैसे बनेगा जैविक प्रदेश
कृषि विभाग और सरकार की लापरवाही का खामियाजा प्रदेश के उन किसानों को उठाना पड़ रहा है, जो जैविक खेती कर रहे हैं. जैविक खेती के लिए केंद्र सरकार लगातार किसानों को प्रोत्साहित करने का काम कर रही है. लेकिन उत्तराखंड में कृषि विभाग जैविक प्रदेश बनाने के ड्रीम प्रोजेक्ट को पलीता लगाने में जुटा है. यहां किसानों को जैविक खेती के लिए सनई और ढैंचा का बीज सब्सिडी में नहीं मिल पा रहा है. ऐसे में किसानों को मजबूरन ऊंचे दाम में सनई और ढैंचा के बीज खरीदना पड़ रहा है.
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9PM
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1,303 पहुंच गई है. वहीं, उत्तराखंड के 55 प्रवासियों को एयरलिफ्ट कराने के बाद सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बॉलीवुड एक्टर सोून सूद का आभार जताते हुए देवभूमि आने का न्योता दिया है. वहीं, वेतन-भत्तों की कटौती पर कांग्रेस ने सरकार पर निशाना साधते हुए निठल्ली सरकार बताया है. पढ़िए रात 9 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...
उत्तराखंड बड़ी खबरें
Last Updated : Jun 6, 2020, 11:02 PM IST