उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9AM - uttarakhand news at 9am
जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में पेट्रोलिंग के दौरान हादसे में शहीद हुए बेदार यमुना प्रसाद पनेरु का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव पहुंचा. प्रदेश में क्वारंटाइन सेंटर की बदहाली को लेकर सरकार से उच्च स्तरीय जांच करवाए जाने की भी मांग की. उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1785 हो गई है. पढ़िए सुबह 9 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9AM
सुबह 9 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...
- शहीद यमुना प्रसाद का पार्थिव शरीर उनके घर पहुंचा, आज होगा अंतिम संस्कार
जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में बीते गुरुवार को पेट्रोलिंग के दौरान एक हादसे में शहीद हुए सूबेदार यमुना प्रसाद पनेरु का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव पहुंच गया है. आज रानीबाग चित्र शीला घाट में सैनिक सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. - उत्तराखंड में 1785 पहुंचा कोरोना संक्रमितों आंकड़ा
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1,785 पहुंच चुका है. जबकि 1,077 लोग कोरोना से जंग जीत चुके हैं. वहीं इलाज के दौरान 23 संक्रमितों की मौत हो गई है. - क्वारंटाइन सेंटर की बदहाली को लेकर प्रीतम सिंह ने सरकार को घेरा
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने क्वारंटाइन सेंटर में हुई मौतों पर श्वेत पत्र जारी करने की मांग करते हुए प्रदेश भर में बनाए गए सभी क्वारंटाइन केन्द्रों की उच्च स्तरीय जांच करवाए जाने की भी मांग की है. - क्वारंटाइन सेंटर आत्महत्या मामले में CM सख्त, नोडल अधिकारी और डॉक्टर को सस्पेंड करने के आदेश
देहरादून में बीते रोज क्वारंटाइन सेंटर में युवक द्वारा आत्महत्या मामले में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने नोडल अधिकारी और संबंधित डॉक्टर को निलंबित करने के आदेश दिए हैं. यही, नहीं बीते दिनों गर्भवती महिला की इलाज न मिलने से मौत के मामले में भी सीएम ने जांच के आदेश दिये हैं. सीएम ने सभी नियमों और आदेशों का सख्ती से पालन करने के निर्देश भी जारी किये. - बिना मास्क दिखे या क्वारंटाइन का किया उल्लंघन तो लगेगा बड़ा जुर्माना, राज्यपाल ने अध्यादेश को दी मंजूरी
केरल और ओडिशा के बाद अब महामारी रोग अधिनियम अध्यादेश 1897 में संशोधन करने वाला उत्तराखंड देश का तीसरा राज्य बन गया है. जिसको राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने उत्तराखंड राज्य संशोधन अध्यादेश (ऑर्डिनेंस) को मंजूरी दी. - देश को मिले 333 जांबाज, जानिए उत्तराखंड से कितने बने सैन्य अफसर
आज आईएमए की पासिंग आउट परेड में 423 जेंटलमैन कैडेट्स अफसर बन गए. इनमें 333 भारतीय कैडेट्स और मित्र देशों के 90 कैडेट्स अफसर बने. आईएमए की पासिंग आउट परेड में इस बार उत्तर प्रदेश से सबसे ज्यादा 66 कैडेट्स अफसर बने हैं. उत्तराखंड से इस बार 31 कैडेट्स सेना में अफसर बने. दूसरे नंबर पर 39 कैडेट्स के साथ हरियाणा रहा. - चंद मिनटों में ही अजगर ने हिरण को जिंदा निगला, VIDEO देख आप भी हो जाएंगे हैरान
हरिद्वार के थाना पथरी क्षेत्र से जुड़े जंगल में एक अजगर ने हिरण को अपना निवाला बनाया. आस-पास के लोगों ने जैसे ही यह दृश्य देखा वे भी हैरत में पड़ गए. वहां मौजूद लोगों ने हिरण को बचाने की कोशिश की, लेकिन वह असफल रहे. - पिथौरागढ़ के दो भाई बने सेना में अफसर, एक दूसरे के कंधे पर सजाया रैंक
देहरादून में हुई पासिंग आउट परेड में उत्तराखंड के 31 जांबाज सेना में अधिकारी बनें. इन अधिकारियों में पिथौरागढ़ के दो ऐसे भी भाई शामिल हैं, जो एक-साथ पले-बढ़े और एक साथ ही आईएमए में दाखिल भी हुए. - चमोली: तलवाड़ी के धर्मवीर बने सेना में लेफ्टिनेंट, खुशी से झूम उठा गांव
तलवाड़ी के धर्मवीर सिंह बिष्ट सेना मे अफसर बन गए हैं. धर्मवीर बिष्ट शनिवार को देहरादून की सैन्य अकादमी से पास आउट होकर भारतीय सेना में इंजीनियर कोर में शामिल हुए हैं. धर्मवीर के सेना में अधिकारी बनने पर उनके गांव मे खुशी का माहौल है. - रुड़की सिविल अस्पताल में चल रहा फर्जी सिटी स्कैन रिपोर्ट का 'खेल', मुकदमा दर्ज
शिक्षा नगरी रुड़की में फर्जी सिटी स्कैन रिपोर्ट तैयार करने का मामला सामने आया है. मामले की गंभीरता को देखते हुए सिविल अस्पताल के सीएमएस ने गंगनहर कोतवाली में अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.