उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9AM - 10 बड़ी खबरें @9AM
देहरादून आईएएम में आज पासिंग आउट परेड के साथ ही देश को मिले 333 जांबाज. प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1724 पहुंचा. पढ़िए सुबह 9 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9AM
सुबह 9 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...
- देश को मिले 333 जांबाज
आज आईएमए की पासिंग आउट परेड में 423 जेंटलमैन कैडेट्स शामिल हुए. इसमें 333 भारतीय कैडेट्स और 90 विदेशी कैडेट्स अफसर बने. आज इंडियन मिलिट्री एकेडमी से पास होकर 333 जांबाज भारतीय सेना में अधिकारी बन गए. - उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1,724 पहुंची
प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. शुक्रवार को कोरोना के 32 नए मरीज मिलने के बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1,724 पहुंच गई है. इसके साथ ही अब तक कुल 947 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. - क्वारंटाइन सेंटर में युवक की मौत से गरमाई सियासत, कांग्रेस ने व्यवस्था पर उठाए सवाल
देहरादून में बालावाला के एक सरकारी क्वारंटाइन सेंटर में जबलपुर से आए हरिद्वार के एक युवक ने आत्महत्या कर ली. इसे लेकर विपक्ष ने त्रिवेंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला है. विपक्ष के हमलावर तेवर पर पलटवार करते हुए त्रिवेंद्र रावत ने कहा विपक्ष सरकार की तमाम व्यवस्थाओं में हमेशा से ही व्यवधान उत्पन्न कर रहा है. - नई भर्तियों पर रोक के मामले में इंदिरा हृदयेश ने सरकार पर साधा निशाना
कोरोना महामारी को देखते हुए राज्य सरकार ने खर्चों में कटौती करते हुए नियमित नियुक्तियों और कई तरह के खर्चों पर रोक लगा दी थी. बीते रोज मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने साफ किया है कि प्रदेश सरकार ने नई भर्तियों पर रोक नहीं लगाई है. केवल नए पदों के सृजन पर रोक लगी है. जिस पर नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने सरकार से पर निशाना साधा है. - परिवार से दूर रहकर लोगों की सेवा कर रहीं तहसीलदार रेखा आर्य, मिला प्रशासनिक सम्मान
कोरोना महामारी में योद्धा की भूमिका निभा रही तहसीलदार रेखा आर्य को प्रशासनिक सम्मान मिला है. रेखा आर्य लॉकडाउन शुरू होने से अब तक उत्तराखंड लौटे हजारों प्रवासियों को घर भेजने की प्रक्रिया में अहम भूमिका निभाती आ रही हैं. - नई नियुक्तियों पर रोक से नाराज युवा कांग्रेस ने दिया धरना
लॉकडाउन के कारण आर्थिक तंगी से जूझ रही उत्तराखंड सरकार ने खर्चों में कमी लाने के लिए नई नियुक्तियों पर रोक लगा दी है. सरकार ने रिक्त होने वाले पदों पर समस्त सेवाएं आउटसोर्सिंग से लेने की व्यवस्था की है. इससे नाराज युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरकार पर ठेकेदारी प्रथा को बढ़ावा देने का आरोप लगाते हुए प्रदेश मुख्यालय में धरना दिया. - बिना श्रद्धालुओं के संपन्न हुई गंगा आरती, लॉकडाउन के चलते लिया गया फैसला
हरिद्वार में एक बार फिर से गंगा आरती बिना श्रद्धालुओं के संपन्न हुई. हरकी पैड़ी पर हुई गंगा आरती में सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखा गया. प्रशासन ने 7 बजे से हरिद्वार में लॉकडाउन के आदेश दिए हैं, जिसके कारण बिना श्रद्धालुओं के हरकी पैड़ी पर गंगा आरती हुई. - ट्रेंड में आया दूल्हे का नया फैशन, शेरवानी के साथ मिल रहा मैचिंग मास्क
कोरोना संकट के बीच अब फैशन के ट्रेंड में भी बदलाव देखने को मिला है. जी हां, इन दिनों दूल्हे की शेरवानी के साथ एक और चीज जुड़ गयी है, वो है मैचिंग फेस मास्क. देहरादून के दूल्हा बाजार में मैचिंग फेस मास्क खूब नजर आ रहा है. ग्राहक भी कोरोना से बचाव को लेकर फेस मास्क खरीदने से नहीं चूक रहे हैं. - मसूरी पुलिस ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने को किया जागरूक
कोरोना वायरस की चेन तोड़ने के लिए मसूरी पुलिस ने शहर में चेकिंग अभियान चलाया. कोतवाल देवेंद्र असवाल के नेतृत्व में मसूरी के विभिन्न चौकों पर चेकिंग कर बिना मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई. कुछ लोगों को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया. - अफसरों से बोले सीएम, बेरोजगारों को स्वरोजगार में मिले प्राथमिकता
उत्तराखंड में स्वरोजगार योजना में बेरोजगारों को प्राथमिकता दी जाएगी. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सचिवालय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा जिलाधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, सोलर और पिरूल परियोजनाओं की समीक्षा की. बेरोजगारों को रोजगार देना प्राथमिकता में रखा गया है.