उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9AM
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण बढ़ते ही जा रहा है. प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 1537 हो गई है. वहीं, कोरोना महामारी के बीच 16 विभाग के अनुभागों में ई-ऑफिस के जरिए काम शुरू कर दिया है. इसके साथ ही नैनीताल हाई कोर्ट के आदेश के मुताबिक फ्लाइट से उत्तराखंड आ रहे प्रवासियों को पेड क्वारंटाइन नहीं किया जाएगा. पढ़िए सुबह 9 बजे की 10 बड़ी खबरें...
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9AM
सुबह 9 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...
- प्रदेश में मंगलवार को कोरोना के 49 नए केस, 1537 पहुंची मरीजों की संख्या
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. प्रदेश में कल 49 नए केस मिलने के बाद संक्रमितों की संख्या 1537 हो गई है. इसके साथ ही मंगलवार को पौड़ी जनपद में कोरोना के 6 और मरीज स्वस्थ हो गए हैं, जिसके बाद स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या 755 पहुंच गई है. - चारधाम यात्रा पर 30 जून तक रोक, सिर्फ स्थानीय श्रद्धालु ही कर पाएंगे दर्शन
चारधाम देवस्थानम बोर्ड के सीईओ द्वारा जारी किए गए आदेश के मुताबिक 30 जून तक यात्रा टाल दी गई है. हालांकि, इस दौरान सिर्फ स्थानीय श्रद्धालु ही दर्शन कर पाएंगे. जिलाधिकारी रोजाना सीमित संख्या में स्थानीय श्रद्धालुओं को दर्शन करने के लिए अनुमति जारी करेंगे. - देहरादून: सिपाही निकला कोरोना पॉजिटिव, पुलिस विभाग में मचा हड़कंप
कोरोना वायरस की दस्तक अब देहरादून के थाने में भी हो गई है. निरंजनपुर मंडी में ड्यूटी के दौरान थाना पटेलनगर का सिपाही भी कोरोना की चपेट में आ गया है. पुलिसकर्मी की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है. - हरिद्वार में कोरोना संदिग्ध के अंतिम संस्कार का विरोध, घंटों तक पड़ा रहा शव
रुड़की सिविल अस्पताल के आइसोलेशन वॉर्ड में भर्ती युवक की मौत के बाद शव को अस्पताल से सीधे हरिद्वार भेजा गया , लेकिन हरिद्वार श्मशान घाट समिति ने शव का अंतिम संस्कार नहीं करने दिया. दो घंटे के इंतजार के बाद शव को वापस रुड़की लाया गया. जहां परिजनों की उपस्थिति में अंतिम संस्कार किया गया. - फ्लाइट से उत्तराखंड आ रहे प्रवासियों को नहीं किया जाएगा पेड क्वारंटाइन
हवाई मार्ग से अन्य प्रांतों से उत्तराखंड लौट रहे प्रवासियों को अब जबरन पेड क्वारंटाइन करने पर रोक लगा दी गई है. इस मामले पर नैनीताल हाईकोर्ट ने कड़ा रुख अपनाते हुए केंद्र सरकार, राज्य सरकार, सचिव नागरिक उड्डयन समेत प्रदेश के मुख्य सचिव को आदेश दिए हैं कि वह बगैर किसी यात्री की सहमति के उन्हें पेड क्वारंटाइन सेंटर नहीं भेज सकते हैं. - ई-ऑफिस बनी सरकार की जरूरत, 16 विभागों के अनुभागों में शुरू हुआ काम
उत्तराखंड सरकार की ओर से काफी पहले से ई-ऑफिस की कवायद शुरू की गई थी, लेकिन वर्तमान में कोरोना वायरस संक्रमण के खतरे को देखते हुए ई-ऑफिस अब जरूरत बन गयी है. इसको देखते हुए सचिवालय में कई दिनों के प्रशिक्षण के बाद अब 16 विभागों के कई अनुभागों में शुरू कर दिया गया है. - दून की बेटी जरूरतमंदों में बांट रही मास्क, कायल हुईं एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा
कोरोना संकट के बीच कई लोग अपने स्तर से जनता की सेवा कर रहे हैं. देहरादून की फैशन डिजाइनर वसुंधरा भी संकट की इस घड़ी में लोगों के लिए मास्क तैयार कर रही हैं और जरूरतमंदों को बांट रही हैं. वसुंधरा के इस पहल की सोशल मीडिया में जमकर तारीफ हो रही है. वही, बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा भी वसुंधरा की कायल हो गई हैं. - आप ने नियुक्त किए विधानसभा प्रभारी, राज्य सरकार को बताया विफल
उत्तराखंड में 2022 विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने भी चुनाव लड़ने का मन बना लिया है. इसी कड़ी में आप ने मंगलवार को हरिद्वार में प्रेस वार्ता कर इसकी जानकारी दी. इस दौरान पार्टी ने संगठन में विस्तार करते हुए प्रत्येक विधानसभा के लिए दो-दो प्रभारियों की नियुक्ति की घोषणा की - लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस एक्सपायर हो गया तो घबराए नहीं, 31 जुलाई तक रहेंगे वैध
लॉकडाउन के कारण आरटीओ कार्यालय बंद पड़े हुए थे. लेकिन अनलॉक-1 में अब धीरे-धीरे आरटीओ कार्यालय में भी काम शुरू हो गया है. परिवहन विभाग ने नई गाड़ियों के रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिए हैं. जल्द ही अगर जिलाधिकारी की अनुमति मिल गई तो 15 जून से वाहनों की फिटनेस के काम भी शुरू कर दिया जाएगा. - प्रदेश में खुशनुमा रहेगा मौसम का मिजाज, इन जिलों में बारिश की संभावना
प्रदेश में आज मौसम का मिला-जुला असर देखने को मिलेगा. मौसम विभाग की जानकारी अनुसार आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. इसके अलावा पर्वतीय क्षेत्रों में गरज के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है.
Last Updated : Jun 10, 2020, 10:19 AM IST