सुबह 9 बजे की 10 बड़ी खबरें..
1. जम्मू-कश्मीर: पुलवामा मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर, दो सुरक्षाबल घायल
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ होने की खबर सामने आई है. शुरूआती रिपोर्ट्स के मुताबिक एक सीआरपीएफ जवान और एक पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. एक आतंकी भी ढेर हुआ है. अभी मुठभेड़ जारी है.
2.प्रदेश के इन जिलों में भारी बारिश का अंदेशा , अलर्ट
प्रदेश में मॉनसून की सक्रियता बढ़ने लगी है. सूबे में बारिश ने लोगों की परेशानियां बढ़ा दी हैं. वहीं उत्तराखंड मौसम विभाग ने देहरादून, पौड़ी, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी, चमोली, नैनीताल, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश का अंदेशा जताया है.
3. सावन के पहले दिन 144 श्रद्धालुओं ने किए बाबा केदार के दर्शन, शाम की आरती में भी लिया हिस्सा
कोरोना के कारण सावन के पहले सोमवार में वैसे तो मंदिरों में ज्याद भीड़ नहीं दिखी, लेकिन काफी भक्तों ने मंदिर जाकर भगवान शिव का अभिषेक किया. सावन के पहले दिन केदारनाथ धाम में भी लोगों की भीड़ दिखने को मिली. बाबा की आरती में श्रद्धालुओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. सोमवार को 144 तीर्थ यात्रियों ने बाबा केदार के दर्शन किए.
4. कुवैत छोड़ने को मजबूर लाखों भारतीय, जानें खाड़ी देशों में बसे प्रवासियों के मुद्दे
कोरोना वायरस महामारी के बाद कुवैत में विदेशियों की संख्या कम करने को लेकर कुवैत में प्रवासी कोटा बिल के मसौदे को मंजूरी मिल गई है. कुवैत की नेशनल असेंबली की कानूनी और विधायी समिति द्वारा बिल के मसौदे को मंजूरी दी गई. बिल के मुताबिक, भारतीयों की संख्या कुल आबादी के 15 प्रतिशत से अधिक नहीं होना चाहिए. कुवैत की मौजूदा कुल आबादी 43 लाख है. इनमें कुवैतियों की आबादी 13 लाख है, जबकि प्रवासियों की संख्या 30 लाख है.
5. उत्तराखंड में बीजेपी की वर्चुअल रैलियों का दौर जारी, आज ये नेता करेंगे रैली