- महाकुंभ की बैठक में अधिकारियों से खफा मदन कौशिक, छोड़ी बैठक और निकल गए बाहर
देहरादून: 2021 महाकुंभ को लेकर राजधानी में हुई समीक्षा बैठक बिना किसी चर्चा के ही खत्म हो गई और कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक नाराज होकर बैठकर छोड़कर चले गए. दरअसल, कुंभ की इस बैठक में विभिन्न विभागों के सचिवों को बुलाया गया था, लेकिन कई विभागों के सचिव इस बैठक में नहीं पहुंचे. मंत्री इसी बात से नाराज दिखे.
- त्रिवेंद्र सरकार के 'मिस्टर कूल' को हरिद्वार के इन मुद्दों पर आया गुस्सा, पढ़ें पूरी खबर
त्रिवेंद्र सरकार के नंबर दो के मंत्री मदन कौशिक की तल्खी प्रदेश की सुर्खियों में छाया हुआ है. मदन कौशिक ने मीडिया के सामने सचिव शैलेश बगौली सहित कई अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई है. हमेशा कूल रहने वाले मदन कौशिक को बहुत कम ही गुस्से में देखा गया है. मदन कौशिक के शांत स्वभाव को देखते हुए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उन्हें उत्तराखंड सरकार का प्रवक्ता बनाया है. मदन कौशिक पत्रकारों को अपने अलग अंदाज में सवालों का जवाब देते हैं. दरअसल, मदन कौशिक के विधानसभा क्षेत्र में हरिद्वार की कई ऐसी समस्याएं हैं, जो पीछे 20 सालों से जस की तस बनी हुईं हैं.
- उत्तराखंड की नौकरशाही बिगड़ैल, शासन-ब्यूरोक्रेसी में 'तल्ख' माहौल
उत्तराखंड में प्रशासन के शीर्ष पर बैठे अफसरों की मनमौजी कम होने का नाम ही नहीं ले रही है. 2021 महाकुंभ को लेकर राजधानी में हुई समीक्षा बैठक बिना किसी चर्चा के ही खत्म हो गई. कुंभ की इस बैठक में विभिन्न विभागों के सचिवों को बुलाया गया था, लेकिन कई विभागों के सचिव इस बैठक में नहीं पहुंचे. इसी बात पर नाराज होकर मदन कौशिक नाराज हो गए और बैठक छोड़कर चले गए.
- BJP विधायक और DM विवाद: MLA ने कार्रवाई के लिए विधानसभा अध्यक्ष को लिखा पत्र
हाल ही में कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक के सामने किच्छा विधायक राजेश शुक्ला और उधम सिंह नगर के जिलाधिकारी नीरज खैरवाल की बीच हुई जुबानी जंग अब तूल पकड़ने लगी है. क्योंकि ये मामला अब विधानसभा अध्यक्ष तक पहुंच गया है. विधायक शुक्ला ने इस मामले में विधासभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल को एक पत्र लिखा है. जिसमें उन्होंने अध्यक्ष से विषेशाधिकार हनन की शिकायत कर डीएम के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
- शिक्षक संगठन के विरोध से बैकफुट पर शिक्षा मंत्री, बढ़ सकती हैं गेस्ट टीचर्स की मुश्किलें
उत्तराखंड में शिक्षक संगठन के विरोध के आगे शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने कदम पीछे खींच लिए हैं. मामला लेक्चरर पद पर प्रमोशन पाएं शिक्षकों की नियुक्ति का है. जिस पर गेस्ट टीचर्स की मौजूदगी के चलते विवाद पैदा हो गया था. हालांकि अब लेक्चरर पद पर प्रमोशन पाने वाले शिक्षकों को गेस्ट टीचर की नियुक्ति वाले स्कूलों में भी जाने का मौका मिल सकता है.
- सरकार ने नई खनन नीति में किया फेरबदल, अन्य प्रदेशों नहीं जा सकेगा कच्चा माल
उत्तराखंड सरकार ने खनन नियमावली में संशोधन करते हुए कई तरह के बदलाव किए हैं. सबसे बड़ा बदलाव नई खनन नीति के तहत उत्तराखंड से अब खनन सामग्री अन्य प्रदेशों में नहीं जा सकेगी और ना ही अन्य प्रदेशों से उत्तराखंड में खनन सामग्री आ सकेगी.
- हादसों के बाद भी सबक नहीं ले रहे युवा, जान हथेली पर रख करा रहे फोटो शूट
ऋषिकेश में अजीबो-गरीब शौक के चलते युवा हादसों के शिकार हो रहे हैं. खतरनाक स्थानों पर फोटो खिंचवाने के चलते होने वाले वाले हादसों से कुछ युवा सीख नहीं ले रहे हैं. फोटो लेने की वजह से गंगा में कई बार हादसे हो चुके हैं. कई लोगों की जान भी जा चुकी है. बावजूद इसके ऋषिकेश में गंगा किनारे कुछ युवा फोटो खींचते नजर आए. यह घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है.
- चमोली: यहां मरीज नहीं बल्कि सरकार के 'विकास' को ढोह रहे लोग
चमोली जिले के ह्यूना गांव से सिस्टम को कंधे पर लिए ये कोई पहली तस्वीर नहीं है. इससे पहले भी कई ऐसी तस्वीर और वीडियो सामने आ चुके हैं, जो सरकार को हकीकत से रूबरू कराती आई है. लेकिन सरकार है कि जागने को तैयार ही नहीं होती है. इस बार जो तस्वीर सामने आई है वो ह्यूना गांव के 55 वर्षीय बुजुर्ग महिला की है, जिनकी बुधवार को अचानक तबीयत खराब हो गई थी, लेकिन गांव में सड़क नहीं होने के कारण ग्रामीण महिला को डोली पर बैठाकर कंधों के सहारे चार किमी दूर मुख्य सड़क तक लेकर गए.
- SBI देहरादून हुआ ठगी का शिकार! आपके पैसे तो हैं ना सुरक्षित
राजधानी में ठगी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. ताजा मामला थाना पटेलनगर क्षेत्र के अंतर्गत मोहब्बेवाला का है, जहां कुछ लोगों ने बैंकों को निशाना बनाते हुए लाखों रुपए ठग लिए. जिसके बाद शाखा प्रबंधक ने मामले को लेकर थाने में तहरीर दी है. वहीं, पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
- सैन्य सम्मान के साथ शहीद देव बहादुर को दी गई अंतिम विदाई
लद्दाख बॉडर में पेट्रोलिंग के दौरान किच्छा निवासी देव बहादुर शहीद हो गए थे. आज 4 दिनों बाद शहीद का पार्थिव शरीर उनके गांव गौरिकला किच्छा पहुंचा. इस दौरान हजारों की संख्या में लोग शहीद को श्रद्धांजलि देने के लिए उमड़ पड़े. वहीं पूरे सैन्य सम्मान के साथ कनकपुर श्मशान घाट में शहीद को अंतिम विदाई दी गई.
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @7PM - मदन कौशिक ने अधिकारियों को फटकार लगाई
हरिद्वार की जनसमस्याओं का निस्तारण नहीं होने पर मदन कौशिक ने अधिकारियों को फटकार लगाई है. वहीं, उत्तराखंड सरकार ने नई खनन नीति के तहत कच्चा सामान अन्य प्रदेशों में नहीं जा पाएगा.
TOP TEN NEWS