- उत्तराखंडः एक जुलाई से शुरू होगी चारधाम यात्रा
त्रिवेंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए 1 जुलाई से चारधाम यात्रा को मंजूरी दे दी है. जिसके तहत सिर्फ प्रदेश के श्रद्धालु ही चारधाम यात्रा कर पाएंगे. यात्रा को लेकर उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड ने एसओपी जारी कर दी है. चारधाम पर जाने वाले श्रद्धालुओं को शर्तों के साथ यात्रा की मंजूरी दी गई है. सुरक्षा के दृष्टिगत किसी भी श्रद्धालु को मंदिर के गर्भ गृह में प्रवेश की इजाजत नहीं रहेगी. मंदिर परिसर में प्रवेश से पहले श्रद्धालुओं को हाथ धोना अनिवार्य किया गया है.
- चीन की ओर जानी वाली तीन महत्वपूर्ण सड़कों का निर्माण जल्द, उत्तराखंड वाइल्डलाइफ बोर्ड ने दी मंजूरी
सोमवार को उत्तराखंड वाइल्डलाइफ बोर्ड की महत्वपूर्ण बैठक में चीन सीमा की ओर जाने वाली तीन महत्वपूर्ण सड़कों को मंजूरी दे दी गई है. ये तीनों सड़कें उत्तरकाशी जिले के गंगोत्री नेशनल पार्क से होकर जानी है. स्टेट वाइल्डलाइफ वार्डन बोर्ड की बैठक के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए वन मंत्री हरक सिंह रावत ने बताया कि राष्ट्रीय सुरक्षा के दृष्टिकोण बोर्ड बैठक में आज एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है. जिसके तहत गंगोत्री नेशनल पार्क के तहत आने वाली 300 सड़कों को बोर्ड ने मंजूरी दे दी है.
- उत्तराखंड में बढ़ा गजराज का कुनबा, हाथियों की संख्या हुई 2026
उत्तराखंड में गजराज का कुनबा बढ़ा है. हाथियों की संख्या बढ़कर 2026 हो गई है. इसके साथ ही प्रदेश में मगरमच्छ की संख्या 451, घड़ियाल की 77 और ऊदबिलाव की संख्या 194 है.
- देहरादून: मां नंदा देवी राजजात यात्रा के भित्ति चित्र का विस अध्यक्ष ने किया लोकार्पण
सोमवार को विधानसभा भवन की बाहरी दीवार पर मां नंदा देवी राजजात यात्रा के भित्ति चित्र का प्रेमचंद अग्रवाल ने लोकार्पण किया. इस मौके पर प्रेमचंद अग्रवाल सहित देहरादून के पांच विधायक मौजूद रहे. मां नंदा देवी राजजात यात्रा के भित्ति चित्र लोकार्पण के मौके पर प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि इस प्रयास से हमने विधानसभा को उत्तराखंड की विधानसभा नहीं, बल्कि उत्तराखंडी विधानसभा बनाने का प्रयास किया है.
- महंगाई के खिलाफ मोर्चाः पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर कांग्रेस का प्रदर्शन, दाम कम होने तक संघर्ष का एलान
डीजल-पेट्रोल की बढ़ती कीमतों के विरोध में कांग्रेस ने प्रदर्शन किया है. केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में प्रदर्शन करते हुए डीजल-पेट्रोल के दाम करने की मांग की. इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि एक तरफ जनता कोरोना से परेशान हैं. वहीं, दूसरी तरफ केंद्र सरकार पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़ोतरी कर रही है.
- ऋषिकेश एम्स में चार लोगों की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव
एम्स ऋषिकेश में पिछले 24 घंटे में 4 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पाॅजिटिव पाई गई है. जिसमें एक संस्थान का नर्सिंग ऑफिसर और एक स्थानीय निवासी है. जबकि दो लोग देहरादून और मुजफ्फरनगर के रहने वाले हैं. संस्थान की ओर से इस बावत स्टेट सर्विलांस ऑफिसर को अवगत करा दिया गया है.
- आईआईटी रुड़की की पहलः एलुमनी ग्लोबल नेटवर्क से जुड़ेंगे एक साथ पूर्व छात्र
आईआईटी (भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान) रुड़की ने दुनिया भर में रहने वाले अपने एल्युमिनी (पूर्व छात्र) के साथ एक व्यापक संबंध स्थापित करने के लिए आईआईटी रुड़की एलुमनी के नाम से एक ग्लोबल नेटवर्क लॉन्च किया है. यह नेटवर्क संस्थान और उसके एल्युमिनी के एक व्यापक व सटीक एल्युमिनी डेटाबेस की जरूरत को पूरा करेगा.
- आपसी विवाद में दोस्तों ने मिलकर दोस्त को उतारा मौत के घाट
टिहरी के ढुंगीधार इलाके में दो युवकों पर दोस्त की हत्या का आरोप लगा है. मृतक युवक के परिजनों ने नई टिहरी कोतवाली में सोमवार को दोनों आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी थी. जिसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया. एक आरोपी नाबालिग बताया जा रहा है.
- कब्र से निकाले प्रेमी युगल के शव, संदिग्ध परिस्थितियों में हुई थी मौत
लक्सर कोतवाली क्षेत्र के खड़ंजा कुतुबपुर गांव में प्रेमी युगल की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. जिसके बाद परिजनों ने दोनों शवों को जल्दबाजी में दफना दिया. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची. पुलिस ने दोनों शवों के क्रब से बाहर निकालकर कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
- गर्मी से राहतः राजधानी में तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू, उमस भरी गर्मी से था लोगों का बुरा हाल
प्रदेश की राजधानी देहरादून में दोपहर बाद से ही मौसम का मिजाज पूरी तरह से बदल चुका है. यहां सुबह तक उमस भरी गर्मी ने लोगों को परेशान किया हुआ था. लेकिन दोपहर बाद ही तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश का दौर शुरू हुआ, जिसके बाद लोगों को गर्मी से राहत मिली.
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @ 7PM - TOP TEN NEWS OF UTTARAKHAND AT 7PM
उत्तराखंड सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए 1 जुलाई से चारधाम यात्रा को मंजूरी दे दी है. इस फैसले के तहत सिर्फ प्रदेश के श्रद्धालु ही चारधाम यात्रा कर पाएंगे. वहीं, उत्तराखंड में गजराज का कुनबा बढ़ा है. हाथियों की संख्या बढ़कर 2026 हो गई है. इसके साथ ही प्रदेश में मगरमच्छ की संख्या 451, घड़ियाल की 77 और ऊदबिलाव की संख्या 194 है.
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @ 7PM