उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें@7PM - उत्तराखंड की 7 बजे की खबर
देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 78 हजार के पार जा चुका है. जबकि, उत्तराखंड में 75 मरीजों की अबतक पुष्टि हो चुकी है. वहीं, स्पेशल ट्रेन से हरिद्वार पहुंचे 1,341 प्रवासी. इसके अलावा आज वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने एक बार फिर से आर्थिक पैकेज को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की. पढ़िए आज शाम 7 बजे तक की ऐसी ही 10 बड़ी खबरें...
शाम 7 बजे तक की 10 बड़ी खबर
शाम 7 बजे तक की 10 बड़ी खबर...
- देश में मृतकों का आंकड़ा 2,415, संक्रमितों की संख्या 74 हजार के पार
देशभर में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 78,003 पहुंच चुका है. वहीं संक्रमण से अबतक 2,549 लोगों की जान जा चुकी है. इसके अलावा 24 घंटे में 3,722 नए मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जबकि पिछले 24 घंटों में 135 लोगों की मौत हुई है. - उत्तराखंड में कोरोना अपडेट
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में आज 3 नए कोरोना मरीज की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही राज्य में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 75 हो गई है. - वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आर्थिक पैकेज को लेकर किया बड़ा एलान
आर्थिक पैकेज पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज एक बार फिर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किसान मजदूरों के लिए बड़ा एलान किया है. - 15 प्रवासियों में कोरोना की पुष्टि, प्रदेश में बढ़ा संक्रमण का खतरा
कोरोना महामारी और लॉकडाउन के बीच प्रवासियों का उत्तराखंड लौटना जारी है. ऐसे में इन प्रवासियों की वजह से प्रदेश में कोरोना संक्रमण का खतरा मंडराने लगा है. प्रदेश में अबतक 15 प्रवासियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है. वही, उत्तराखंड पुलिस ने लोगों से पहले से भी ज्यादा सावधानी बरतने की अपील की है. - इंदिरा हृदयेश ने मोदी के राहत पैकेज को बताया ड्रामा
नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने प्रधानमंत्री मोदी के 20 लाख करोड़ के पैकेज को ड्रामा बताया है. उन्होंने कहा कि हजारों मजदूर रोजाना पैदल चलकर अपने घरों को जा रहे हैं. - कल खुलेंगे बदरीनाथ के कपाट
कोरोना महामारी और लॉकडाउन की संकट के बीच कल पवित्र तीर्थ बदरीनाथ के कपाट खुलेंगे. वहीं, लॉकडाउन और सौशल डिस्टेंसिंग को ख्याल में रखते हुए इस मौके पर केवल 28 लोग ही मौजूद रहेंगे. शुक्रवार को ब्रह्म महूर्त में प्रात: काल साढ़े बजे बदरीनाथ के कपाट खोले जाएंगे. आज आदिगुरु शंकराचार्य की गद्दी बदरीनाथ के लिए रवाना हो चुकी है. - विशेष ट्रेन से हरिद्वार पहुंचे 1,341 प्रवासी
हरिद्वार में आज अन्य राज्यों में फंसे लोगों को लेकर तीसरी स्पेशल ट्रेन पहुंची. इस ट्रेन के जरिए बेंगलुरु से 1,341 लोगों को लाया गया. स्टेशन पर पहुंचते ही लोगों ने त्रिवेंद्र सरकार जिंदाबाद के नारे लगाये. - शिक्षा मंत्री ने किया अटल ई-जन संवाद
प्रदेश के शिक्षा मंत्री ने अटल ई-जन संवाद कार्यक्रम की शुरुआत की. इसमें थराली और रामनगर के राजकीय इंटर कॉलेजों के प्रधानाचार्यों, जनप्रतिनिधियों, क्षेत्रीय विधायकों और अभिभावकों ने शिक्षा मंत्री से सीधा संवाद किया. इस कार्यक्रम में ऑनलाइन क्लासेस पर सीधी चर्चा की गई. - लॉकडाउन इफेक्ट: दांव पर श्रमिकों की आजीविका
कोरोना के खिलाफ जंग में लॉकडाउन के दौरान आम आदमी मुसीबतों से घिरा रहा. इन 53 दिनों में किसी का रोजगार छिन गया तो कोई खुद व्यवसायी होने के बाद भी लाचार और मजबूर है. सबसे बड़ा संकट श्रमिकों के ऊपर आया है. अर्थव्यवस्था की सुस्ती ने उनका जोखिम और बढ़ा दिया है. - उत्तराखंडः ओलावृष्टि और बिजली गिरने की चेतावनी
उत्तराखंड में आज मौसम विभाग ने Yellow Alert जारी किया है. मौसम विभाग की मानें तो आज राज्य में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. पहाड़ों में ओलावृष्टि और बिजली गिरने की चेतावनी जारी की गई है.