उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें@7AM - पीएम मोदी

मंगलवार रात 8 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित किया. पीएम ने 20 लाख करोड़ के विशेष पैकेज की घोषणा की. देशभर में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 70 हजार के पार जा चुका है. वहीं, उत्तराखंड में 69 मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई है. पढ़िए ऐसी ही सुबह 7 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...

top
top

By

Published : May 13, 2020, 6:57 AM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित किया. पीएम मोदी ने अपने संबोधन में लॉकडाउन चार से जुड़े दिशा-निर्देश का भी जिक्र किया. प्रधानमंत्री ने कहा कि लॉकडाउन का चौथा चरण, लॉकडाउन 4.0 पूरी तरह नए रंग रूप वाला होगा, नए नियमों वाला होगा.

सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने 20 लाख करोड़ रुपए का आर्थिक पैकेज देने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया है.

  • होम क्वारंटाइन में रह रहे एक वृद्ध की मौत

होम क्वारंटाइन में रह रहे एक शख्स की मौत हो गई. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मृतक के ब्लड सैंपल ले लिए हैं. रिपोर्ट आने की बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.

  • LOCKDOWN: नौकरी गई, मकान से निकाला, 250 किमी पैदल चल गाजियाबाद से काशीपुर पहुंचीं अनीता

नैनीताल के कोटाबाग की रहने वाली अनीता गाजियाबाद से 250 किलोमीटर पैदल चल काशीपुर पहुंचीं हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details