उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @5PM - उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @5PM

2021 महाकुंभ को लेकर राजधानी में हुई समीक्षा बैठक बिना किसी चर्चा के ही खत्म हो गई और कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक नाराज होकर बैठकर छोड़कर चले गए. एम्स ऋषिकेश में शिवाजी नगर की रहने वाली 47 वर्षीय कोरोना संक्रमित महिला की मौत हो गई.

TOP NEWS
TOP NEWS

By

Published : Jul 22, 2020, 5:20 PM IST

1- महाकुंभ की बैठक में अधिकारियों से खफा मदन कौशिक, छोड़ी बैठक और निकल गए बाहर
2021 महाकुंभ को लेकर राजधानी में हुई समीक्षा बैठक बिना किसी चर्चा के ही खत्म हो गई और कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक नाराज होकर बैठकर छोड़कर चले गए. दरअसल, कुंभ की इस बैठक में विभिन्न विभागों के सचिवों को बुलाया गया था, लेकिन कई विभागों के सचिव इस बैठक में नहीं पहुंचे. मंत्री इसी बात से नाराज दिखे.

2- ऋषिकेश: AIIMS में कोरोना संक्रमित महिला की मौत
एम्स ऋषिकेश में शिवाजी नगर की रहने वाली 47 वर्षीय कोरोना संक्रमित महिला की मौत हो गई. अस्पताल प्रशासन द्वारा बताया जा रहा है कि महिला हाइपोटेंशन और हाईपोथेरेटिज्म बीमारी से ग्रसित थी. साथ ही उसकी हालत को नाजुक देते हुए वेंटिलेटर में रखा गया था.

3- उत्तराखंड में कोरोना: 4,849 पहुंची संक्रमितों की संख्या, 3,335 हुए स्वस्थ

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है. प्रदेश में बीते रोज 210 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है. अब तक उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 4,849 पहुंच चुका है. 3,335 मरीज स्वस्थ भी हो चुके हैं. इनमें 38 प्रवासी भी शामिल हैं जो रिकवर हो चुके हैं.

4- देहरादून : कोरोना संक्रमित महिला ने इलाज के दौरान तोड़ा दम

राजधानी स्थित दून अस्पताल में मंगलवार देर रात कोरोना संक्रमित महिला की मौत हो गयी. बीते 7 जुलाई को महिला की अचानक तबीयत खराब हो गई थी. जिसके बाद परिजन देहरादून के सीएमआई अस्पाल लेकर पहुंचे. महिला की हालत ज्यादा खराब होने के बाद उसे मैक्स अस्पताल रेफर कर दिया गया था.

5- हल्द्वानी : डेंगू की आशंका पर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

स्वास्थ्य विभाग ने डेंगू के सीजन को देखते हुए अभी से कमर कस ली है. विभाग ने हल्द्वानी के बेस अस्पताल में डेंगू के लिए दस बेड का वॉर्ड और सुशीला तिवारी अस्पताल में 40 बेड का डेंगू वॉर्ड बनाया है.

6- 2024 तक पूरा हो जाएगा ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन का कार्य: तीरथ सिंह रावत

गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत ने कहा कि ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन का काम साल 2024 तक पूरा हो जाएगा. उन्होंने श्रीनगर में पत्रकार वार्ता में कहा कि अब जल्द पर्वतीय क्षेत्रों में बड़े उद्योग खुल सकेंगे और पहाड़ के लोगों को रोजगार मिलेगा.

7- ऋषिकेश: भारी बारिश से हुए नुकसान का विधानसभा अध्यक्ष ने किया निरीक्षण

उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत भट्टोंवाला क्षेत्र में लगातार बारिश से हुए नुकसान का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने भट्टोंवाला क्षेत्र के वॉर्ड-5 में क्षतिग्रस्त सुरक्षा दीवार, नहर और पुलिया का मौके पर सिंचाई विभाग के अधिकारियों के संग निरीक्षण कर जरूरी दिशा-निर्देश दिए.

8- किट्टी संचालिका पर ठगी का केस दर्ज

मसूरी में किट्टी संचालिका पर धोखाधड़ी का आरोप लगा है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है और जल्द ही कार्रवाई की बात कह रही है.

9- सचिवालय सेवा के अफसरों के विभागों में फेरबदल, एक आईएएस समेत 13 का तबादला

उत्तराखंड शासन ने सचिवालय सेवा के अधिकारियों के विभागों में फेरबदल किया है. शासन ने एक आईएएस और सचिवालय सेवा के 12 अधिकारियों के तबादले किये हैं.

10- जानें- उत्तराखंड में मौसम और मुख्य सड़कों का हाल

मौसम विभाग ने आज प्रदेश के विभिन्न पहाड़ी और मैदानी जनपदों में भारी बारिश की संभावना जताई थी. मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून की ओर से ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया था. मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के पूर्वानुमान के मुताबिक आज प्रदेश के लगभग सभी जनपदों में हल्की से माध्यम बारिश का दौर जारी रहेगा. बारिश से राज्य के कई प्रमुख मार्ग बंद हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details