उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @5PM - uttarakhand news at 5pm
गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने ट्वीट करके जानकारी दी कि गूगल भारत में ₹75 हजार करोड़ का निवेश करेगा. हरीश रावत ने कहा कि राजस्थान सरकार को नहीं है खतरा, बहकावे में आए विधायक को गलती हुई महसूस. पंचायत प्रतिनिधियों से CM त्रिवेंद्र ने किया ई-संवाद, आत्मनिर्भर भारत पर दिया जोर. ऋषिकेश के तपोवन में जर्मन महिला में कोरोना की पुष्टि, क्वारंटाइन किये गये सभी विदेशी नागरिक. पढ़िए शाम 5 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @5PM
शाम 5 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...
- भारत में ₹75 हजार करोड़ का निवेश करेगा गूगल
गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने सोमवार को ट्वीट करके बताया कि गूगल फॉर इंडिया डिजिटाइजेशन फंड के जरिए गुगल कंपनी भारत में अगले 5 से 7 वर्षों में 75,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी. - राजस्थान सरकार को नहीं है खतरा, बहकावे में आए विधायक को गलती हुई महसूस: हरीश रावत
हरीश रावत ने दावा किया है कि राजस्थान में कांग्रेस की सरकार पूरी तरह से सुरक्षित है और जिन विधायकों को धनबल के जरिए भाजपा खरीदना चाहती थी, उनको अपनी गलती महसूस होने लगी है. हरदा ने कहा कि भाजपा नैतिक मूल्यों को भूलकर खरीद फरोख्त को बढ़ावा दे रही है. - पंचायत प्रतिनिधियों से CM त्रिवेंद्र ने किया ई-संवाद, आत्मनिर्भर भारत पर दिया जोर
सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पंचायत प्रतिनिधियों से ई-संवाद किया. सीएम ने पंचायत प्रतिनिधियों से स्वरोजगार पर जोर देने को कहा. उन्होंने कहा कि इससे प्रदेश के लोगों को रोजगार मिलेगा और पीएम मोदी का आत्मनिर्भर भारत का सपना पूरा होगा. - ऋषिकेश के तपोवन में जर्मन महिला में कोरोना की पुष्टि, क्वारंटाइन किये गये सभी विदेशी नागरिक
ऋषिकेश के तपोवन में एक जर्मन महिला की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वहीं इसके साथ ही हिमाचल के रहने वाले एक युवक में भी कोरोना की पुष्टि हुई है. - चारधाम, चुनौती और सुविधाएं, पर्यटन गतिविधियां बढ़ाने में जुटी सरकार
त्रिवेंद्र सरकार चारधाम में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए विशेष योजना बना रही है, ताकि भविष्य में पर्यटकों की संख्या बढ़ाई जा सके. सरकार के लिए चारधाम यात्रियों को बेहतर सुविधाएं देना हमेशा चुनौतीपूर्ण रहा है. - CM त्रिवेंद्र बोले- हवा में फैल रहा कोरोना, श्याम जाजू हुए सेल्फ क्वारंटाइन
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने कहा है कि हवा में भी कोरोना वायरस फैल रहा है. इसे देखते हुए हमें बेहद सतर्कता की जरूरत है. किसी भी तरह की लापरवाही से हम खुद को और अपने आसपास वाले लोगों को खतरे में डाल सकती हैं. - रिजल्ट जारी करने की तैयारियों में जुटा उत्तराखंड बोर्ड, इन विद्यार्थियों को दोबारा मिलेगा मौका
उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद बोर्ड ने मूल्यांकन खत्म होने के बाद रिजल्ट जारी करने की तैयारियां शुरू कर दी हैं. कंटेनमेंट जोन के विद्यार्थियों को अधिकतम तीन विषयों के सबसे अधिक नंबर वाले विषय का औसतन अंक निकाल कर रिजल्ट जारी किया जाएगा. - उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या पहुंची 3,537, अबतक 2,816 स्वस्थ
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 3,537 पहुंच चुका है. जबकि, 2,786 मरीज स्वस्थ भी हो चुके हैं. हालांकि, इसके अलावा 30 प्रवासी भी रिकवर हो चुके हैं. - 3 साल से अधर में लटका पुल का निर्माण कार्य, लोगों में रोष
देहरादून के लोवर नेहरू ग्राम के दिव्य विहार में बन रहे पुल का निर्माण कार्य पिछले 3 साल से अधर में लटका हुआ है. जिससे स्थानीय लोगों में खासा रोष है. - 16 सूत्रीय मांगों को लेकर दिव्यांगों ने तानी मुट्ठी, सरकार पर लगाया उपेक्षा का आरोप
नंदा देवी निर्धन दिव्यांग एसोसिएशन ने सरकार से सितंबर महीने तक की पेंशन जारी करने की मांग की. साथ ही बिना गांरटी के 50 हजार से एक लाख का लोन देने की मांग की.