उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @4PM
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण का मामला बढ़कर 1145 हो गया है. वहीं, हवाई मार्ग से लौटने वाले प्रवासियों से जबरन क्वारंटाइन करने का मामले की सुनवाई में हाई कोर्ट से जवाब मांगा है. इसके अलावा 65 की आयु से अधिक के अधिकारी की पुनर्नियुक्ति को हाईकोर्ट में चुनौती दी गई है. पढ़िए दोपहर 4 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...
उत्तराखंड टॉप टेन
शाम 4 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...
- उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1,145 पहुंची, आज मिले 60 नए मामले
आज प्रदेश में 60 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 1,145 हो गई है. वहीं, अब तक 286 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं. वही, प्रदेश में 10 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है. वहीं, स्वास्थ्य विभाग इन मरीजों की मौतों की वजह अन्य बीमारियों का मान रहा है.
- नैनीताल के बीडी पांडे अस्पताल में 5 डॉक्टरों मे मिले कोरोना के लक्षण
कोरोना संक्रमण से लड़ाई लड़ रहे डॉक्टर भी अब तेजी से इस महामारी की गिरफ्त में आ रहे हैं. आज नैनीताल के बीडी पांडे अस्पताल में करीब 5 डॉक्टरों में कोरोना संक्रमण के लक्षण पाए गए हैं, जिससे अब स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है.
- जल्द खत्म होगा प्रदेश सरकार का क्वारंटाइन पीरियड
प्रदेश सरकार ने कोविड-19 की रोकथाम के लिए विभिन्न मदों में बाजार अवमुक्त किया है. मुख्यमंत्री राहत कोष से विभिन्न जिलों के लिए जारी की गई धनराशि से ग्राम प्रधानों को ₹10000 की राशि सहित स्वास्थ्य विभाग के लिए भी वित्तीय स्वीकृति दी.
- 65 की आयु से अधिक के अधिकारी की पुनर्नियुक्ति को हाईकोर्ट में चुनौती
पेयजल व स्वच्छता मिशन में शासनादेश के विपरीत 65 साल से अधिक आयु के अधिकारी वीके सिन्हा को परियोजना सलाहकार बनाए जाने का मामला नैनीताल हाईकोर्ट पहुंच गया है. मामले को गंभीरता से लेते हुए मुख्य न्यायाधीश रमेश रंगनाथन और न्यायाधीश आरती खुल्बे की खंडपीठ ने निदेशक स्वजल और अपर सचिव पेयजल को नोटिस जारी कर 2 सप्ताह के भीतर जवाब पेश करने के आदेश दिए हैं.
- प्रवासियों का जबरन पेड क्वारंटाइन करने का आरोप, HC ने सरकार से मांगा जवाब
हवाई मार्ग से उत्तराखंड वापस लौट रहे प्रवासियों ने उनके साथ भेदभाव का आरोप लगाया था. ये मामला हाईकोर्ट में पहुंच गया है. नैनीताल हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश रमेश रंगनाथन की खंडपीठ ने राज्य सरकार को एक सप्ताह के अंदर अपना विस्तृत जवाब शपथ पत्र के माध्यम से कोर्ट में पेश करने के आदेश दिए हैं.
- विधानसभा अध्यक्ष ने ग्राम प्रधानों के साथ की बैठक, 10-10 हजार रुपए देने की घोषणा
विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल के नेतृत्व में बैराज स्थित कैंप कार्यालय में आज ग्राम पंचायत प्रधानों के साथ एक बैठक आहूत की गई. इस बैठक में कोरोना संक्रमण के चलते लॉकडाउन काल के दौरान आई क्षेत्र की समस्याओं पर चर्चा की गई. इस दौरान कोरोना संकट उन्होंने सभी प्रधानों द्वारा किये गए अच्छे कार्यों की प्रशंसा कर उन्हें बधाई भी दी.
- प्रधानमंत्री के संबोधन पर पीसीसी चीफ की चुटकी, बोले सभी फैसले 8pm पर ही क्यों?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लॉकडाउन को लेकर जब घोषणा करते हैं तो वो समय रात 8 बजे होता है. इस 8pm को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने चुटकी ली है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री हर बार 8pm पर ही क्यों फैसले लेते हैं. उन्होंने कहा कि पीएम द्वारा रात में लिया गया फैसला सभी के समझ से परे है.
- गेस्ट टीचर्स के लिए अच्छी खबर, शिक्षा मंत्री बोले-बढ़ेगा मानदेय
राज्य में गेस्ट टीचर्स के लिए अच्छी खबर है. शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे का कहना है कि नियमित शिक्षकों की तैनाती होने के बाद भी गेस्ट टीचर्स को नहीं हटाया जाएगा. साथ ही शिक्षा मंत्री ने गेस्ट टीचर्स का मानदेय बढ़ाए जाने की भी बात कही है.
- उत्तराखंड शासन ने जिला योजनाओं के लिए जारी किए 50 करोड़ रुपये
उत्तराखंड में लगातार बढ़ रही कोरोना मरीजों की संख्या को देखते हुए स्वास्थ्य व्यवस्था को और बेहतर करने के साथ ही जिला योजनाओं के कार्य के लिए उत्तराखंड शासन ने जिलों के लिए 50 करोड़ रुपये जारी कर दिए है. गौर हो कि वित्तीय वर्ष 2020-21 में आय व्ययक में जिला योजनाओं के लिए 50 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया था. ऐसे में अब जिला योजनाओं के कार्यों को पूरा करने के लिए बजट जारी कर दिया गया है.
- संदिग्ध परिस्थितियों में प्रवासी की मौत, पटवारी सस्पेंड
गुजरात से लौटे प्रवासी की राजस्व अभिरक्षा में संदिग्ध मौत के बाद जिला प्रशासन ने पटवारी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. जिला अधिकारी ने पटवारी राजेश आर्य को सस्पेंड करने के साथ मजिस्ट्रियल जांच के आदेश जारी कर दिये हैं. वहीं पोस्टमार्टम में बिसरा रिपोर्ट रुद्रपुर लैब भेजी गई है. मामले में अन्य संदिग्धों की भी जांच की जा रही है.