- भारत-चीन सीमा विवाद पर सेना प्रमुख का बयान, कहा- स्थिति नियंत्रण में है
सेना प्रमुख ने आईएमए की पासिंग आउट परेड के समापन पर कहा कि मैं देशवासियों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि चीन के साथ सीमा पर स्थिति हमारे नियंत्रण में है.
- देश को मिले 333 जांबाज, जानिए उत्तराखंड से कितने बने सैन्य अफसर
आज आईएमए की पासिंग आउट परेड में 423 जेंटलमैन कैडेट्स अफसर बन गए. इनमें 333 भारतीय कैडेट्स और मित्र देशों के 90 कैडेट्स अफसर बने. आईएमए की पासिंग आउट परेड में इस बार उत्तर प्रदेश से सबसे ज्यादा 66 कैडेट्स अफसर बने हैं. उत्तराखंड से इस बार 31 कैडेट्स सेना में अफसर बने. दूसरे नंबर पर 39 कैडेट्स के साथ हरियाणा रहा.
- सेना प्रमुख जनरल नरवणे ने ली IMA परेड की सलामी, नए अफसरों को दिया देश सेवा का संदेश
उत्तराखंड की राजधानी स्थित भारतीय सैन्य अकादमी में आज पासिंग आउट परेड का आयोजन किया गया. आज देश को 333 जांबाज मिले. इस दौरान सेना प्रमुख मनोज मुकुंद नरवणे ने जेंटलमैन कैडेट से अफसर बने जांबाजों को देश सेवा का संकल्प दिया. सेना प्रमुख ने सभी जांबाजों को शुभकामनाएं दीं.
- IMA पासिंग आउट परेड: इस बार अलग अंदाज में अफसर बने 423 जेंटलमैन कैडेट्स
इंडियन मिलिट्री एकेडमी (IMA) के 88 साल के गौरवपूर्ण इतिहास में आज एक नया अध्याय जुड़ गया है. कोरोना संकट के बीच आईएमए के इतिहास में कई परंपराओं को तोड़ा गया है जबकि कुछ नई परंपराओं को अपनाया भी गया है. पहली बार ऐसा हुआ है जब आईएमए की पासिंग आउट परेड सिर्फ रस्म अदायगी तक सीमित रही. पासिंग आउट परेड में कैडेट्स के परिजनों को निमंत्रण नहीं दिया गया. आज आईएमए की पासिंग आउट परेड में 423 जेंटलमैन कैडेट्स शामिल हुये. इसमें 333 भारतीय कैडेट्स और 90 विदेशी कैडेट्स अफसर बने हैं.
- कैडेट्स ने बढ़ाया सेना की ओर 'प्रथम पग', पुशअप के जरिये किया खुशी का इजहार
भारतीय सैन्य अकादमी में पासिंग आउट परेड के बाद अंतिम पग पूरा करते ही जेंटलमैन कैडेट्स शपथ लेकर भारतीय सेना में पहला कदम रख लिया है. इस दौरान युवा सैन्य अधिकारियों की खुशी और उनके उत्साह उनके चेहरे पर देखते ही बनता था. इस यादगार पल के मौके पर ईटीवी भारत के इन युवा सैन्य अधिकारियों से बात करते हुए उनके मन की बात जानी.
- कोरोना के साए में पासिंग आउट परेड हुई संपन्न, सालों पुरानी पुष्प वर्षा की परंपरा टूटी
वैश्विक महामारी कोरोना के साए में इस बार भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए) में विगत वर्षों की तुलना में बिल्कुल जुदा रूप में पासिंग आउट परेड संपन्न हुई. इसी के साथ 333 जेंटलमैन कैडेट पास आउट होकर भारतीय सेना में अधिकारी बन गए. मित्र देशों के 90 कैडेट्स पास आउट हुए.
- वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों ने सजाये नए अफसरों के कंधों पर स्टार, निभाई अभिभावक की भूमिका
शनिवार को भारतीय सैन्य अकादमी (IMA) में पासिंग आउट परेड संपन्न हुई. इस बार पासिंग आउट परेड में जीसी के कंधों पर उनके अभिभावक स्टार नहीं लगा पाये. कोरोना संक्रमण के कारण जीसी के अभिभावक इस महत्वपूर्ण मौके पर शामिल नहीं हो सके. ऐसे में इस बार पास आउट होने वाले जीसी के कंधों पर IMA एकेडमी के सीनियर अधिकारी और खास तौर पर इस बार परेड के मुख्य अतिथि रहे थल सेना प्रमुख मनोज मुकुंद नरवणे ने खुद स्टार लगाकर गौरव का अनुभव करवाया.
- UKD ने की गैरसैंण को स्थाई राजधानी बनाने की मांग
गैरसैंण को स्थाई राजधानी घोषित किए जाने की मांग को लेकर उत्तराखंड क्रांति दल ने उपजिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजा है. यूकेडी के जिला प्रभारी महेंद्र सिंह रावत ने कहा कि गैरसैंण हम आंदोलनकारियों और शहीदों का सपना है, जिसे लेकर लगातार संघर्ष करते रहेंगे.
- चमोली: 3 दिन में तीन सड़क हादसे, तीन लोगों की गई जान
चमोली जिले में सड़क दुर्घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. पिछले तीन दिन के भीतर तीन सड़क हादसों में तीन लोगों की जान चली गई. जोशीमठ विकासखण्ड स्थित सेलंग-सलूड मोटर मार्ग पर आज सुबह एक मारुति कार अनियंत्रित होकर 150 मीटर गहरी खाई में जा गिरी. हादसे के वक्त वाहन में सिर्फ चालक ही सवार था. घायल अवस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जोशीमठ ले जाते वक्त वाहन चालक ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया.
- ONLINE शॉपिंग के नाम पर साइबर ठगों ने उड़ाए 2 लाख रुपये
राज्य में साइबर ठगों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं.आए दिन फर्जीवाड़ा कर साइबर ठग इन घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं.सिंचाई विभाग से रिटायर्ड अधिकारी के खाते से साइबर ठगी कर लाखों रुपये निकालने का मामला सामने आया है. थाना नगर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @3PM - uttarakhand corona case
इंडियन मिलिट्री एकेडमी (IMA) में आज पासिंग आउट परेड संपन्न हुई. जहां से सेना को 333 जांबाज अफसर मिले. वहीं, भारत-चीन सीमा विवाद पर सेना प्रमुख एमएम नरवणे ने स्थिति नियंत्रण में होने की बात कही है. पढ़िए 3 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...
top ten news