उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @1pm - उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @1pm

मसूरी में पाले में फिसली दो कारें, पांच लोग घायल, स्थानीय व्यवसायियों ने बाहरी जनपदों से आने वाले व्यापारियों पर लगाया अभद्रता करने का आरोप, सुरेश भट्ट का कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत, कहा- 2022 में फिर बनेगी बीजेपी की सरकार, गढ़वाल विवि में बीड़ी-सिगरेट पीने पर अधिकारियों पर होगी कार्रवाई. एक क्लिक में पढ़ें दोपहर 1 बजे की 10 बड़ी खबरें.

top ten news of uttarakhand @1pm
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @1pm

By

Published : Dec 30, 2020, 12:59 PM IST

1- सुरेश भट्ट का कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत, कहा- 2022 में फिर बनेगी बीजेपी की सरकार

बीजेपी प्रदेश महामंत्री सुरेश भट्ट के रामनगर पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. इस दौरान सुरेश भट्ट ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि 2022 में पूर्ण बहुमत से एक बार फिर से बीजेपी की सरकार बनेगी. साथ ही कार्यकर्ताओं को केन्द्र और राज्य सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया.

2-मसूरी में पाले में फिसली दो कारें, पांच लोग घायल

बुधवार को मसूरी-कैंपटी रोड पर इंदिरा कॉलोनी के पास पाले में फिसलकर दो कार अनियंत्रित होकर दूसरी सड़क पर जा गिरी. हादसे में पांच लोग घायल हो गए. जिनको स्थानीय लोगों की मदद से मसूरी सिविल अस्पताल में भर्ती किया गया.

3- स्थानीय व्यवसायियों ने बाहरी जनपदों से आने वाले व्यापारियों पर लगाया अभद्रता करने का आरोप

पीठ बाजार सामान्य व्यापारी विकास समिति के बैनर तले भेल सेक्टर वन के पीठ बाजार लघु व्यापारियों ने बाहरी जनपदों से दुकान लगाने वाले लघु व्यापारियों का विरोध किया है. पीठ बाजार व्यवसायियों का आरोप है कि बाहरी जनपद के व्यापारी स्थानीय व्यापारियों के साथ मारपीट व गाली-गलौच कर रहे हैं.

4- गढ़वाल विवि में बीड़ी-सिगरेट पीने पर अधिकारियों पर होगी कार्रवाई

गढ़वाल विवि में अवकाश से लेकर, बीड़ी-सिगरेट पीने वाले कर्मचारियों पर विश्वविद्यालय प्रशासन सख्ती बरतने जा रहा है. अगर कोई कर्मचारी ऑफिस टाइम में अपने कक्ष में नहीं पाया गया तो उस पर कार्रवाई की जाएगी. इस संबंध में विवि ने सभी विभागों को आदेश जारी कर दिए हैं.

5- बनगवां गांव में गुलदार की आमद से ग्रामीणों में दहशत

बनगवां गांव में गुलदार दिखने से ग्रामीण खौफजदा है. ग्रामीणों ने इसकी सूचना देर शाम वन विभाग को दी. जिसके बाद वन रेंज और सुरई वन विभाग की संयुक्त टीम ने रात को बनगवां गांव से सटे आसपास के इलाकों और जंगल के रास्तों में सर्च अभियान चलाया.

6- विश्वास डाबर ने शहरी विकास की योजनाओं की दी जानकारी

दायित्वधारी राज्यमंत्री विश्वास डाबर व उत्तराखंड नगरीय पर्यावरण संरक्षण परिषद के अध्यक्ष ने शहरी क्षेत्रों में चल रहे विकास योजनाओं की जानकारी दी. साथ ही भविष्य की योजनाओं के बारे में भी बताया.

7- SDM ने राईगढस्यारी में सुनी ग्रामीणों की समस्या, निस्तारण के दिए निर्देश

एसडीएम अभय प्रताप सिंह ने राईगढस्यारी विकासखंड का शीतकालीन भ्रमण कर ग्रामीणों की समस्याओं को सुना और मौके पर पर निस्तारण भी किया. इस दौरान ग्रामीणों ने एसडीएम को पेंशन, बिजली, पानी और सड़क सहित विभिन्न समस्याओं को उठाया.

8- रेखा आर्य ने नंदा-गौरा कन्याधन योजना के लिए बढ़ाई अंतिम तारीख, कहा-कार्यशैली बदलें अधिकारी

राज्यमंत्री रेखा आर्य ने महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास विभाग की समीक्षा बैठक ली. बैठक में नंदा-गौरा कन्याधन योजना के लिए आवेदन की अंतिम तिथि को 31 जनवरी तक बढ़ाने का ऐलान किया गया.

9- उत्तराखंड की पृष्ठभूमि पर बनी फिल्म केदार का टीजर लॉन्च

उत्तराखंड की पृष्ठभूमि पर बनी फिल्म केदार का टीचर लॉन्च किया गया. 16 अप्रैल को फिल्म उत्तराखंड सहित कई प्रदेशों में रिलीज होगी. फिल्म केदार हिल्स वन स्टूडियो और देसी इंजन प्रोडक्शन के बैनर तले बनी है. फिल्म निदेशक सहित फिल्म के सभी हल्द्वानी पहुंचे.

10- हरिद्वार महाकुंभ के लिए छोड़ा जाएगा टिहरी झील से पानी, तैयारियां पूरी

उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग ने टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड को कुंभ मेले के दौरान 160 से लेकर 240 क्यूसेक पानी छोड़ने के लिए मांग भेजी है. टीएचडीसी प्रशासन ने भी टिहरी झील से पानी छोड़ने के लिए तैयारियां पूरी कर ली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details