उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @1PM - उत्तराखंड अपडेट खबरें
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने कहा है कि हवा में भी कोरोना वायरस फैल रहा है. अनलॉक 2.0 में राज्य सरकार ने देहरादून के कुछ पर्यटक स्थलों को सैलानियों के लिए खोल दिया है, जिससे राज्य सरकार की आर्थिकी को फायदा पहुंच सके. उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 3,537 पहुंच चुका है. जबकि, 2,786 मरीज स्वस्थ भी हो चुके हैं. पढ़िए दोपहर 1 बजे तक की 10 बड़ी खबरें
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @1PM
दोपहर 1 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.
- CM त्रिवेंद्र बोले- हवा में फैल रहा कोरोना, श्याम जाजू हुए सेल्फ क्वारंटाइन
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने कहा है कि हवा में भी कोरोना वायरस फैल रहा है. इसे देखते हुए हमें बेहद सतर्कता की जरूरत है. किसी भी तरह की लापरवाही से हम खुद को और अपने आसपास वाले लोगों को खतरे में डाल सकती हैं. - गुलजार होने लगे राजधानी के पर्यटन स्थल, आप भी हो जाएंगे खूबसूरती के कायल
लॉकडाउन से पर्यटन प्रदेश उत्तराखंड की आर्थिकी को भारी नुकसान हुआ है. हालांकि अनलॉक 2.0 में राज्य सरकार ने देहरादून के कुछ पर्यटक स्थलों को सैलानियों के लिए खोल दिया है, जिससे राज्य सरकार की आर्थिकी को फायदा पहुंच सके. - उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या पहुंची 3,537, अबतक 2,816 स्वस्थ
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 3,537 पहुंच चुका है. जबकि, 2,786 मरीज स्वस्थ भी हो चुके हैं. हालांकि, इसके अलावा 30 प्रवासी भी रिकवर हो चुके हैं. - सावन के दूसरे सोमवार को भगवान अमरनाथ की आरती में जुटे श्रद्धालु
देशभर के शिवालयों में भक्त अलग-अलग तरीकों से शिव की उपासना करते हैं. अमरनाथ गुफा में हिमलिंग के प्रति आस्था रखने वाले श्रद्धालुओं ने आज सावन के दूसरे सोमवार को सुबह होने वाली आरती-पूजा में हिस्सा लिया. - भगवान शिव के जयकारों से गूंजी धर्मनगरी, दक्षेश्वर महादेव मंदिर में उमड़ी भक्तों की भीड़
सावन का आज दूसरा सोमवार है. सभी मंदिर भगवान शिव शंकर के जयकारों से गूंज रहे हैं. शिव शंकर के ससुराल दक्षेश्वर महादेव मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ भगवान शिव का जलाभिषेक करने उमड़ी. साथ ही लोगों द्वारा सोशल-डिस्टेंसिंग का भी पालन किया गया. - धराशायी हुई भाजपा नेताओं की उम्मीदें, मंत्रिमंडल विस्तार से लेकर दायित्वों तक पर लगा ब्रेक?
पिछले 4 सालों से भाजपा के विधायक और नेता सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार का इंतजार करते रह गये. उन्हें उम्मीद थी कि आज नहीं तो कल तो मंत्रिमंडल में जगह मिलेगी, या दायित्व दिया जाएगा. मगर 4 सालों से नेताओं की यह उम्मीदें अब अधूरी ही रहने की संभावनाएं हैं. - मैदानी इलाके बन रहे कोरोना के सेंटर, पहाड़ों में संक्रमण हुआ कम
उत्तराखंड में कोरोना वायरस का संक्रमण कम होने का नाम नहीं ले रहा है. बावजूद इसके पहाड़ कोरोना के पंजे से मुक्त होता दिख रहा है. उत्तराखंड के मैदानी इलाकों में कोरोना अपनी जड़ें जमा रहा है. ऐसे में सरकार को विशेष सतर्कता बरतनी पड़ रही है. - आखिर कौन लगा जाता है यहां शवों को ठिकाने? अज्ञात लाशों का कब्रगाह बनता जा रहा जिला
उत्तराखंड राज्य के गठन होने के बाद से लगातार नैनीताल जिले में अज्ञात शव मिलने का सिलसिला जारी है. हैरत की बात ये है कि इन अज्ञात शवों की पुलिस आज तक शिनाख्त तक नहीं करा पाई है. - विकासनगर में सिलेंडर फटने से मकान में लगी भीषण आग
विकासनगर में त्यूणी तहसील के अंतर्गत ग्राम छजाड़ के एक मकान में गैस सिलेंडर फटने से आग लग गई है. घर से निकलते धुएं को देखकर आस-पड़ोस के लोग आग बुझाने के लिए दौड़ पड़े. देखते ही देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. ग्रामीण जबतक आग बुझाते तबतक 2 और मकान जल कर राख हो गए. - अमेरिका से 72,000 असॉल्ट राइफल खरीद रहा भारत
भारतीय सेना अपने जवानों के लिए अमेरिका से 72,000 सिग सॉर असॉल्ट राइफल की खरीद को लेकर तेजी से आगे बढ़ रही है. पैदल सेना (इन्फैन्ट्री) के आधुनिकीकरण के तहत यह खरीद की जा रही है. मामले की जानकारी रखने वाले अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी.