उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @1PM
उत्तराखंड में कोरोना का रिकवरी रेट बढ़ा, संक्रमण के आंकड़े नहीं हुए कम. सतपाल महाराज बोले राज्य में अब मेडिकल टूरिज्म पर जोर, आर्थिक मजबूती के साथ बढ़ेगा रोजगार. रुद्रप्रयाग जिले के जखोली ब्लॉक में स्वरोजगार के लिये 2,798 युवा हुए पंजीकृत. पढ़िए दोपहर 1 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @1PM
दोपहर 1 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...
- उत्तराखंड में कोरोना का रिकवरी रेट बढ़ा, संक्रमण के आंकड़े नहीं हुए कम
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा अब 3,373 पहुंच चुका है. राज्य में कोविड-19 से रिकवर हुए लोगों का प्रतिशत 80.23 तक जा पहुंचा है, लेकिन नए मरीज लगातार सामने आ रहे हैं. - पर्यटन को पटरी पर लाने की कवायद, सरकार जल्द लेगी फैसला
कोरोना महामारी की वजह से ठप पर्यटन को एक बार फिर पटरी पर वापस लाने के प्रयास किए जा रहे हैं. पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने पर्यटन से जुड़े सभी तरह की गतिविधियों को शुरू करने के संकेत दिए हैं. वहीं उन्होंने प्रदेश में कई तरह की छूट देने की बात भी कही है. - चाय के फ्लेवर बढ़ाकर मार्केटिंग करेगा टी बोर्ड, बंद फैक्ट्रियां होंगी शुरू
उत्तराखंड टी बोर्ड अब चाय की वैरायटी बढ़ाने के लिए अलग-अलग फ्लेवर की चाय उगाकर मार्केटिंग पर जोर देगा. कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने राज्य में चाय उत्पादकता और गुणवत्ता की प्रगति की समीक्षा बैठक के दौरान ये बात कही. टी-बोर्ड बंद पड़ी कई फैक्ट्रियों को फिर चालू करेगा. - सतपाल महाराज बोले राज्य में अब मेडिकल टूरिज्म पर जोर, आर्थिक मजबूती के साथ बढ़ेगा रोजगार
सतपाल महाराज ने कहा कि उत्तराखंड में हर साल लाखों की संख्या में देश-दुनिया के पर्यटक पहुंचते हैं ऐसे में एम्स राज्य में मेडिकल टूरिज्म को आगे बढ़ाने की दिशा में कार्य करेगा. - रुद्रप्रयाग : जखोली ब्लॉक में स्वरोजगार के लिये पंजीकृत हुए 2,798 युवा
लॉकडाउन ने लाखों लोगों के रोजगार छीन लिए. लाखों प्रवासी अपने घर लौट आए हैं. अब इन लोगों को रोजगार देने की योजनाएं चल रही हैं. रुद्रप्रयाग के जखोली ब्लॉक में 2,798 युवाओं ने स्वरोजगार के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है. - तितलियों से करते हैं प्यार... तो चले आइए जिम कॉर्बेट पार्क !
रामनगर के जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क की फिजां में इन दिनों तितलियों के झुण्ड ने रंग घोल दिए हैं. बाघों का घर कहा जाने वाला कॉर्बेट पार्क वन्य प्राणियों और परिंदों की सैकड़ों प्रजातियां का बसेरा है. - देवाल पशु चिकित्सालय से गायब रहते डॉक्टर साहब, लेकिन रजिस्टर में उपस्थिति दर्ज
मामला चमोली जनपद के देवाल पशु चिकित्सा केंद्र में देखने को मिला. आरोप है कि यहां पिछले तीन साल में डॉ. सावन पंवार अस्पताल से महीनों गायब रहे, लेकिन रजिस्टर में उनकी उपस्थिति दर्ज रहती है. - बीजेपी ने प्रधानमंत्री की 16 योजनाओं का किया प्रचार-प्रसार
देश के लोगों को आत्मनिर्भर बनाने के लिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 16 योजनाएं लागू की हैं. बीजेपी नेताओं ने इन योजनाओं से जु़ड़कर लोगों से आत्मनिर्भर बनने की अपील की है. - गदरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को मिली ऑटोमेटिक हैंड सैनिटाइजर मशीन
गदरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए परिवर्तन विकास संस्थान द्वारा ऑटोमेटिक सैनिटाइजर मशीन लगायी गयी है. इससे अस्पताल में स्टाफ सहित आने वाले मरीज खुद को सैनिटाइज कर सकेंगे. - काशीपुर: 14 बाराती निकले कोरोना पॉजिटिव, लगा 2 दिन का लॉकडाउन
काशीपुर में शादी समारोह में शामिल लोगों सहित कुल 100 लोगों के सैंपल बीते आठ जुलाई को जांच के लिए भेजे गए थे. इसमें से कुल 24 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी. इसमें से 14 लोग विवाह समारोह में शामिल थे.