उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @1PM - उत्तराखंड टॉप 10 खबर
बाराहोती को लेकर सुब्रमण्यम स्वामी ने CM त्रिवेंद्र पर साधा निशाना, कहा- मंदिरों के अधिग्रहण में व्यस्त है सरकार. उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 2,535 पहुंचा. कोरोना की दवा कोरोनिल पर आयुष मंत्रालय की रोक लगाने पर पतंजलि ने भेजा 11 पन्नों का जवाब. आज से निजी बसों के साथ अब उत्तराखंड परिवहन निगम की बसों के किराए में दोगुनी वृद्धि हो गई है. पढ़िए दोपहर 1 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @1PM
दोपहर 1 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...
- बाराहोती को लेकर सुब्रमण्यम स्वामी ने CM त्रिवेंद्र पर साधा निशाना, कहा- मंदिरों के अधिग्रहण में व्यस्त सरकार
सुब्रमण्यम स्वामी ने अपने ट्वीट में सीएम त्रिवेंद्र सिंह पर भी निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड सरकार मंदिरों के अधिग्रहण में ज्यादा रुचि ले रही है. रक्षामंत्री राजनाथ सिंह को भी बाराहोती का दौरा करना चाहिए. - उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 2,535 पहुंचा, 1602 मरीजों ने जीती 'जंग'
देवभूमि में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 2,535 पहुंच चुका है. जबकि 1602 मरीज कोरोना से जंग जीत चुके हैं. वहीं, इलाज के दौरान 30 संक्रमितों की मौत हो चुकी है. - कोरोना की दवा कोरोनिल पर आयुष मंत्रालय की रोक, पतंजलि ने भेजा 11 पन्नों का जवाब
केंद्रीय आयुष मंत्रालय द्वारा कोरोना की दवा पर रोक लगाने के बाद पतंजलि की ओर से आयुष मंत्रालय को 11 पन्नों का जवाब भेजा गया है. मंत्रालय को बताया गया है कि पतंजलि ने क्लीनिकल ट्रायल के सभी स्टेंडर्ड पैरामीटर्स को 100 फीसदी पूरा किया है.. - यात्रियों पर दोहरी मार, परिवहन निगम की बसों के किराए में भी वृद्धि
कोरोना का संकट अभी टला भी नहीं की जनता पर मंहगाई की मार पड़नी शुरू हो चुकी है. पहले से ही आसमान छू रही मंहगाई के बीच अब यात्रियों को एक और झटका लगने वाला है. आज से निजी बसों के साथ अब उत्तराखंड परिवहन निगम की बसों के किराए में दोगुनी वृद्धि होने जा रही है. - विधायक राजेश शुक्ला ने 'कोरोना वॉरियर्स' को किया सम्मानित
कोरोना महामारी खतरे के बीच अपनी सेवा दे रहे सफाई कर्माचारियों को क्षेत्रीय विधायक राजेश शुक्ला ने सम्मानित किया. विधायक ने इन सफाईकर्मियों को शॉल भेंट किया. साथ ही उनके ऊपर पुष्प वर्षा की. - हल्द्वानी समेत आसपास क्षेत्र में झमाझम बारिश, गौला नदी का बढ़ा जलस्तर
उत्तराखंड में मॉनसून ने दस्तक दे दी है. वहीं, हल्द्वानी और इसके आसपास क्षेत्र में मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक बारिश शुरू हो गई है. जिसकी वजह से गौला नदी का जलस्तर बढ़ गया. - मदन कौशिक का बयान, कोरोनिल दवा से कोरोना मुक्त होगा भारत
हरिद्वार में बाबा रामदेव ने कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए कोरोनिल दवा लॉन्च किया.उत्तराखंड सरकार के प्रवक्ता मदन कौशिक ने कहा कि कोरोनिल दवा भारत को कोरोना मुक्त करने में सहायक सिद्ध होगी - टूरिस्ट डेस्टिनेशन के रूप में विकसित होगा मत्स्य प्रजनन केंद्र बैरागना
डीएम स्वाति एस भदौरिया ने मत्स्य प्रजनन केंद्र बैरागना का निरीक्षण कर इसे टूरिज्म डेस्टिनेशन के रूप में विकसित करने पर जोर दिया है. वहीं, इस प्रोजेक्ट के लिए ग्रामीण निर्माण विभाग एस्टीमेंट तैयार करेगा. इसके अलावा यहां पर एक्वेरियम फिश का भी उत्पादन किया जाएगा - रोहित शेखर मर्डर केस मामले में आरोपी अपूर्वा शुक्ला की अंतरिम जमानत याचिका खारिज
दिल्ली की साकेत कोर्ट ने नारायण दत्त तिवारी के बेटे रोहित शेखर की मौत मामले में आरोपी पत्नी अपूर्वा शुक्ला की जमानत याचिका खारिज कर दी है. अपूर्वा के जेल में गिर जाने के कारण यानि स्लिप डिस्क की परेशानी की वजह से दो महीने की अंतरिम जमानत की मांग की थी. - दुष्कर्म मामले में बढ़ सकती हैं प्रणव पांड्या की मुश्किलें, HC ने हरिद्वार के एसएसपी से मांगा जवाब
नाबालिग शिष्या संग रेप के आरोप और मुख्य गवाह राकेश की शांतिकुंज के भीतर आत्महत्या के मामले में शांतिकुंज प्रमुख प्रणव पांड्या की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. मुख्य गवाह राकेश की आत्महत्या के मामले पर नैनीताल हाईकोर्ट ने हरिद्वार एसएसपी को जवाब पेश करने का आदेश दिया है.