उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @1PM - उत्तराखंड की 10 बड़ी खबर
2020 का पहला सूर्य ग्रहण को देश के सभी हिस्से में देखा जा रहा है. विश्व योग दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित किया. आयुष मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत ने घोषणा करते हुए कहा कि आयुर्वेद निदेशालय में योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा प्रकोष्ठ की स्थापना की जाएगी. पढ़िए दोपहर 1 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @1PM
दोपहर 1 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...
- योग का साधक कभी संकट में धैर्य नहीं खोता : प्रधानमंत्री मोदी
कोविड-19 वैश्विक महामारी के मद्देनजर रविवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस बिना लोगों के बड़े जमावड़े के डिजिटल मीडिया मंचों पर मनाया जाएगा और इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित किया. - हरक सिंह रावत ने की बड़ी घोषणा, कहा- योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा प्रकोष्ठ की होगी स्थापना
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर आयुष मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत ने घोषणा करते हुए कहा कि आयुर्वेद निदेशालय में योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा प्रकोष्ठ की स्थापना की जाएगी. वहीं, विश्व योग दिवस पर यह घोषणा काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है. जिससे योग प्रशिक्षकों एवं प्राकृतिक चिकित्सा के क्षेत्र में कोर्स करने वाले छात्रों को रोजगार के अवसर मिलेंगे. - उत्तराखंड की योग ब्रांड एंबेसडर दिलराज प्रीत कौर ने योग को बताया जरूरी
उत्तराखंड की योगा ब्रांड एंबेसडर दिलराज प्रीत कौर ने ईटीवी भारत के जरिए लोगों को संदेश दिया. उन्होंने ने कहा कि योग से ना सिर्फ गंभीर रोगों से लड़ा जा सकता है, बल्कि योग का प्रतिदिन अभ्यास करने से मन की शांति के साथ ही आध्यात्मिक शांति का भी एहसास होता है. - विश्व संगीत दिवस: म्यूजिक इंडस्ट्री से जुड़े लोगों के सामने रोजी-रोटी का संकट
आज विश्व संगीत दिवस है. इसका उदेश्य नए-नए कलाकारों को उभारना है. लेकिन वैश्विक महामारी के चलते इस तबके पर अब रोजी-रोटी का संकट मंडराने लगा है. - 14 हजार फीट की ऊंचाई पर आईटीबीपी जवानों ने किया योगाभ्यास
देश के अंतिम गांव माणा से पांच किलोमीटर की दूरी पर स्थित वसुधारा हिमखंड पर 14 हजार फीट की ऊंचाई पर आईटीबीपी जवानों ने किया योगाभ्यास. इस दौरान भारतीय पर्वतारोहण एवं स्कीइंग प्रशिक्षण संस्थान औली के हिमवीरों ने भी योगाभ्यास किया. - CM त्रिवेंद्र की प्रदेशवासियों से अपील, रोजाना एक घंटे करें योग
सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रदेशवासियों को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की शुभकामनाएं देते हुए घर पर योग करने की अपील की है. सीएम रावत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से पूरा विश्व 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मना रहा है. - अंतरराष्ट्रीय योग दिवस: क्वारंटाइन सेंटर में स्वास्थकर्मी और मरीजों ने किया योग
विश्व योग दिवस के मौके पर काशीपुर क्वारंटाइन सेंटर में स्वास्थकर्मी और मरीजों ने योग किया. इस मौके पर इन लोगों ने कोरोना को मात देने के बात कही और योग के महत्व के बारे में बताया. - ऋषिकेश: फिश एक्वेरियम में की गई छापेमारी, प्रतिबंधित समुद्री जीव किए बरामद
एक एनजीओ की शिकायत पर शनिवार देर शाम ऋषिकेश और मुनी की रेती वन विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की. टीम ने छापेमारी कर दुकान के भीतर से कुछ प्रतिबंधित समुद्री जीव बरामद किए हैं. - 21 जून का सूर्य ग्रहण किन-किन राशियों में डालेगा प्रभाव, जानें क्या कहते हैं ज्योतिषाचार्य
ज्योतिषाचार्य नवीन चंद्र जोशी का कहना है कि 21 जून को पड़ने वाले खंडग्रास सूर्य ग्रहण को देश के सभी हिस्से में देखा जा सकेगा. इसका ग्रहण का असर देश में लंबे समय तक रहेगा. - अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर राज्यपाल का संदेश, कहा- अपने-अपने घरों में करें योगाभ्यास
आज विश्वभर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है. राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं और खास संदेश दिया है.