उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @1PM - uttarakhand top 10 news
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने वर्चुअल रैली के जरिए कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में सुसाइड की पुष्टि हुई. उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1,819 हो गई है. कोटद्वार में फैक्ट्री में सो रहे 2 मजदूरों को ट्रक ने कुचला, दोनों की मौके पर ही मौत. पढ़िए दोपहर 1 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @1PM
दोपहर 1 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...
- रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने वर्चुअल रैली के जरिए कार्यकर्ताओं को संबोधित किया
मोदी सरकार 2.0 के एक साल पूरे होने पर देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत सभी केंद्रीय मंत्री वर्चुअल रैली के जरिये जनता को अपने कामकाज का लेखा-जोखा दे रहे हैं. इसी कड़ी में आज रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गढ़वाल मंडल के सभी जिलों में वर्चुअल रैली कर कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. - अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में सुसाइड की पुष्टि
सुशांत सिंह राजपूत ने 34 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया. उनके निधन के बाद उनकी डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया था. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में डॉक्टरों ने उनके खुदकुशी करने की पुष्टि की. सुशांत का परिवार मुंबई पहुंच चुका है. आज उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. - उत्तराखंड: प्रदेश में 1,819 कोरोना संक्रमित, 1,111 हुए स्वस्थ
देवभूमि उत्तराखंड में भी कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या दिन प्रतिदिन तेजी से बढ़ रही है. रविवार को 34 नए मरीज मिलने के बाद कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 1,819 हो गई. जबकि 1,111 लोग कोरोना से जंग जीत चुके हैं. वहीं, इलाज के दौरान अब तक 24 संक्रमितों की मौत हो गई है. - ऋषिकेश में कोरोना के तीन नए केस आए सामने
देश में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. ऐसे में सरकार और प्रशासन यथास्थिति पर अपनी नजर बनाए हुए है. इस दौरान एम्स ऋषिकेश में लिए गए सैंपलों में 3 नए मामले सामने आने पर प्रशासन में हड़कंप मच गया. तीनों कोरोना संक्रमित हाल ही में विभिन्न राज्यों से ऋषिकेश लौटे थे. इनको क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया था. - लॉकडाउन से गंगोत्री नेशनल पार्क को हुआ लाखों का नुकसान
कोरोना महामारी के चलते इस साल गंगोत्री नेशनल पार्क के गेट नहीं खोले गए हैं. इस कारण इस साल सैकड़ों पर्वतारोहियों को निराश होना पड़ा है. इसके अलावा गंगोत्री नेशनल पार्क को भी खासा नुकसान उठाना पड़ा है. - लॉकडाउन में गांव वापस लौटे युवाओं की नई पहल, कर रहे सामूहिक खेती
पौड़ी:पाबौ ब्लॉक के पाली गांव में युवाओं ने सामूहिक रूप से खेती करनी शुरू कर दी है. इन युवाओं का कहना है कि सामूहिक रूप से खेती करने पर मानव संसाधनों की कमी नहीं खलेगी. बंजर पड़े खेतों को भी आबाद किया जा सकेगा. - कोटद्वार में फैक्ट्री में सो रहे 2 मजदूरों को ट्रक ने कुचला, दोनों की मौत
कोटद्वार के जसोधरपुर औद्योगिक क्षेत्र स्थित पीएल प्राइवेट फैक्ट्री में एक ट्रक चालक ने सो रहे दो मजदूरों के ऊपर ट्रक चढ़ा दिया. दोनों मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. - देहरादून पहुंचते ही 21 दिन के लिए क्वारंटाइन किए गए हरीश रावत
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने ट्वीट किया कि दोस्तों आज सब का सानिध्य पाने के लिए देहरादून तो पहुंच गया हूं, मगर प्रशासन ने मुझे 21 दिन के लिए क्वारंटाइन के नियमों का पालन करने के लिए कहा है, जिसका मैं बखूबी पालन करूगा. - क्वारंटाइन सेंटर में अव्यवस्थाओं पर नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने सरकार को कोसा
प्रदेश में लगातार बिगड़ती स्वास्थ्य व्यवस्था और कुमाऊं के एकमात्र सुशीला तिवारी अस्पताल स्थित वायरोलॉजी लैब के खराब हो जाने, प्रदेश की क्वारंटाइन व्यवस्था ठीक नहीं होने, साथ ही क्वारंटाइन सेंटर में दो लोगों के आत्महत्या किए जाने के मामले में नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने सरकार पर सवाल खड़े किए हैं. - 50 मोबाइल वैन से देहरादून में पूरी की जा रही सब्जियों की आपूर्ति
राजधानी देहरादून में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के बीच निरंजनपुर सब्जी मंडी को बंद रखने की अवधि बढ़ाई गई है. कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा है कि फिलहाल मोबाइल वैन के माध्यम से शहर में सब्जी की आपूर्ति की जा रही है.