उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @1PM
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा 1,051 पहुंच कुका है. वहीं, शांतिकुंज प्रमुख डॉ. प्रणव पांड्या की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, रेप का आरोप लगाने वाली पीड़िता के हरिद्वार कोर्ट में 164 के तहत बयान किये दर्ज. इसके अलावा राज्य मंत्री रेखा आर्य ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मत्स्य विभाग की समीक्षा बैठक की. पढ़िए ऐसी ही दोपहर 1 बजे तक की 10 बड़ी खबरें
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @1PM
दोपहर 1 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...
- उत्तराखंड में 1,051पहुंचा संक्रमितों का आंकड़ा
उत्तराखंड में प्रवासियों की भारी तादाद में वापसी के बाद कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ रही है. प्रदेश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 1,051 पहुंच गया है. उत्तराखंड में अब तक 252 मरीज स्वस्थ होकर घर भी जा चुके हैं. इसके साथ ही नैनीताल में 22 और कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, जिसके बाद जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 285 पहुंच गई है. - मंत्री रेखा आर्य ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से ली मत्स्य विभाग की समीक्षा बैठक
राज्यमंत्री रेखा आर्य ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मत्स्य विभाग की समीक्षा बैठक ली. मंत्री ने ट्राउट फार्मिंग, ट्राउट इंडोर हैचरी, पैगसिस फार्मिंग और डक हैचरी से जुड़े कार्यों की जानकारियां लीं. - मंत्री मदन कौशिक बोले- कैबिनेट में शामिल मंत्री और अधिकारी में कोरोना सिम्टम्स मिलने पर ही होगा कोरोना टेस्ट
कैबिनेट की बैठक के बाद 31 मई को कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई थी. जिसके बाद कैबिनेट बैठक में शामिल हुए मुख्यमंत्री समेत सभी मंत्री और अधिकारियों के कोरोना टेस्ट कराने को लेकर लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं. ऐसे में शासकीय प्रवक्ता मदन कौशिक ने कहा है कि कोरोना बीमारी को लेकर बिना भेद भाव बैठक में शामिल सभी मंत्री और अधिकारियों में सिम्टम्स पाए जाने के बाद ही कोरोना टेस्ट कराया जाएगा. - हाईकोर्ट ने फेसबुक और यूट्यूब को पतंजलि का वीडियो हटाने का दिया आदेश
दिल्ली उच्च न्यायालय ने सोमवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक और यूट्यूब को एक हिंदी समाचार चैनल द्वारा डाले गए उस वीडियो को हटाने का निर्देश दिया है, जिसमें आरोप लगाया है कि पतंजलि आयुर्वेद ने देश के हितों के विरूद्ध लाल चंदन की लकड़ियां बेचीं. - उत्तराखंड में हजार के पार हुआ मरीजों का आंकड़ा, 7 की मौत
उत्तराखंड के मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने प्रेस कॉन्फेंस में कहा कि प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीज की संख्या 1005 हो गई है. साथ ही प्रदेश में 7 लोगों की मौत हुई है. लेकिन मौत का कारण कोविड 19 नहीं है. उत्तराखंड में अब तक 243 मरीज स्वस्थ होकर घर भी जा चुके हैं. उत्तराखंड में मरीजों के रिकवरी का रेट 24% है. - हरीश रावत ने दिए हेल्थ टिप्स, सरकार से किया लागू करने का अनुरोध
कोरोना महामारी को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने इस बीमारी से निपटने के लिए कुछ नुस्खे बताए है. साथ ही उन्होंने राज्य सरकार से आग्रह करते हुए कहा है कि 60 साल से ऊपर की आयु के लोगों की गणना कर उन्हें प्रतिरोधक क्षमताओं को बढ़ाने वाली चाजें उपलब्ध करवाने को कहा. - प्रणव पांड्या पर रेप का आरोप लगाने वाली पीड़िता का 164 के तहत बयान दर्ज
शांतिकुंज प्रमुख डॉ. प्रणव पांड्या पर रेप का आरोप लगाने वाली पीड़िता का हरिद्वार कोर्ट में 164 के तहत बयान दर्ज किया गया है. पीड़िता के वकील की मांग पर दर्ज बयान की वीडियो रिकॉर्डिंग भी कराई गई है. पत्रकारों से बातचीत में पीड़िता के वकील डॉ. एपी सिंह का कहना है कि डॉ. प्रणव पांड्या ने लोगों का भरोसा तोड़ने का काम किया है. पीड़िता अच्छी पढ़ाई और भविष्य के लिए शांतिकुंज आई थी, लेकिन उसका भविष्य बर्बाद कर दिया गया. - प्रशासन की अनुमति के बाद 24 नेपाली मजदूरों की हुई वतन वापसी
प्रदेश में लॉकडाउन के 70 दिन बाद 24 नेपाली मजदूरों की वतन वापसी हुई. नेपाली नागरिक लगातार भारत सरकार से अपने वतन वापस जाने की मांग कर रहे थे. जिसके बाद नेपाली मूल के मजदूरों को प्रशासन ने नेपाल जाने की अनुमति दे दी है. - CS ने सरकारी दफ्तरों के लिए जारी की गाइडलाइन
उत्तराखंड में बढ़ते कोरोना के खतरे को देखते हुए मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने सभी सरकारी विभागों के लिए गाइडलाइन जारी किया है. इस आदेश के तहत सरकारी कर्मचारियों को अपने वर्क प्लेस पर कोरोना से बचाव के लिए बनाए गए प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करना होगा - तीन मरीजों ने कोरोना को दी मात, डिस्चार्ज होने पर मेडिकल स्टाफ ने जताई खुशी
रुद्रप्रयाग जिले में तीन कोरोना मरीज ठीक होने पर डिस्चार्ज कर दिए गए हैं. सीएमओ डॉ एसके झा के नेतृत्व में मेडिकल टीम ने ठीक हुए मरीजों को घर भेजा है. इधर, कोरोना संक्रमण के मरीजों के ठीक होने पर डॉक्टर एवं पैरामेडिकल स्टाफ ने खुशी जताई. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक तीन और कोरोना मरीज ठीक हो रहे हैं. उन्हें पांच जून को अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी.