उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @1PM - उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या 907 हो गई है. वहीं, मंत्री सतपाल महाराज की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उन्हें एम्स ऋषिकेश के आइसोलेशन वॉर्ड में भर्ती कराया गया है. प्रदेश के नैनीताल जिले में सबसे ज्यादा कोरोना मरीजों की पुष्टि होने के बाद जिले को रेड जोन में रखा गया है. पढ़िए ऐसी ही दोपहर 1 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @1PM
दोपहर 1 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...
- उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 907
राज्य में कोरोना संक्रमण का ग्राफ काफी तेजी से बढ़ रहा है. कल उत्तराखंड में 158 नए कोरोना मरीज मिलने से प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 907 हो गई. कोरोना संक्रमण के आंकड़ों पर नजर डालें तो नैनीताल जिले में सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं. नैनीताल में अबतक 260 मरीजों की पुष्टि हो चुकी है. वहीं, 234 संक्रमितों के साथ राजधानी देहरादून दूसरे नंबर पर है. - कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज AIIMS ऋषिकेश में हुए भर्ती
कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उन्हें एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया है. उनके साथ उनके परिवार के 5 सदस्यों को भी एम्स में भर्ती कराया गया है. इससे पहले उनकी पत्नी अमृता रावत में कोरोना की पुष्टि हुई थी, जिसके बाद उन्हें भी एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया था. - नैनीताल रेड जोन घोषित, रामनगर में कोरोना के 18 नए मामले
प्रदेश में कोरोना के 18 नए मामले सामने आने के बाद पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ कर 907 हो गई है. वहीं, नैनीताल को रेड जोन घोषित कर दिया गया है. बात करें अगर रामनगर की तो यहां कोरोना के 18 नए मामले सामने आए हैं. - रानीखेत में कोरोना के 14 नए मामले आए सामने
उत्तराखंड में कोरोना का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है. अल्मोड़ा जिले में अभी तक कोरोना के कुल 59 मामले सामने आ चुके हैं. इसमें से 14 मामले रविवार को आए हैं. चिलियानौला टीआरएच के एक कर्मचारी की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई है. इसके बाद टीआरएच में 10 लोगों को क्वारंटाइन किया गया है जिसमें छह लोग स्टाफ के हैं. रानीखेत उपमंडल में जो 14 लोग कोरोना पॉजिटिव निकले हैं उनमें से आठ रानीखेत के और छह द्वाराहाट के हैं. सभी पॉजिटिव मिले मरीजों को अल्मोड़ा भेज दिया गया है. - कुमाऊं विश्वविद्यालय की पहल से बेरोजगार युवाओं को मिल सकेगा रोजगार
कुमाऊं विश्वविद्यालय के द्वारा नैनीताल के भीमताल कैंपस में बेरोजगार युवाओं के लिए विभिन्न प्रकार के शॉर्ट टर्म कोर्स शुरू किए जा रहे हैं. इसमें इन छात्रों को मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, कारपेंटर, प्लंबिंग समेत धर्माचार्य के कोर्स करवाए जाएंगे. - सीएम सहित पूरी कैबिनेट हो क्वारंटाइन: कांग्रेस
कैबिनेट मंत्री सपताल महाराज और उनके परिवार के सदस्यों की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद कांग्रेस ने राज्यपाल से मुख्यमंत्री समेत कैबिनेट की बैठक में मौजूद सभी मंत्रियों को क्वारंटाइन करने की मांग की है. उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि ये दुखद समाचार है कि कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज और उनका परिवार कोरोना पॉजिटिव निकलता है. ऐसे में हम पूरे परिवार के जल्द ठीक होने की कामना करते हैं. - स्वास्थ्य सचिव अमित नेगी बोले- पूरी कैबिनेट नहीं होगी क्वारंटाइन
उत्तराखंड के स्वास्थ्य सचिव अमित नेगी के मुताबिक भारत सरकार की गाइडलाइन के मुताबिक कैबिनेट की बैठक में अलग-अलग जगहों पर बैठने के कारण किसी भी कैबिनेट मंत्री और पूरी कैबिनेट को क्वारंटाइन नहीं किया जाएगा. उत्तराखंड कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज की पत्नी और पूर्व मंत्री अमृता रावत के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उत्तराखंड में हलचल तेज हो गई है. - वसुंधरा राजे हरिद्वार के लिए भेजेंगी बस, दिवंगतों का होगा अस्थि विसर्जन
राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे और उनके पुत्र सांसद दुष्यंत सिंह ने धौलपुर, बारां और झालावाड़ से दिवंगतों के परिजनों को अस्थि विसर्जन के लिए हरिद्वार और सोरोजी भेजने की व्यवस्था की है. अस्थि विसर्जन के लिए 2-2 बसें रवाना होंगी. - रुद्रपुर में महाराष्ट्र से लौटे 8 प्रवासी निकले कोरोना पॉजिटिव
रुद्रपुर में रविवार को 8 नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि होने के बाद स्वास्थ्य महकमे में खलबली मच गई है. ये सभी मरीज प्रवासी है, जो कुछ दिन पहले महाराष्ट्र से लौटे थे. जिसका स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सैंपल 29 मई को जांच के लिए सुशीला तिवारी भेजा था. जिसके बाद जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 70 हो गई है. - करंट से झुलसे युवक की ऋषिकेश एम्स में मौत, कोरोना पॉजिटिव भी था युवक
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ऋषिकेश में भर्ती हाईटेंशन लाइन के करंट से झुलसे एक कोरोना संक्रमित युवक की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि युवक बीते महीने करंट लगने से झुलस गया था. जिसके बाद उसे एम्स अस्पताल में भर्ती किया गया था. इलाज के युवक को डिस्चार्ज कर दिया गया था. लेकिन शारीरिक दिक्कत के चलते युवक को फिर से एम्स में भर्ती किया गया था.