उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें@1PM - uttarakhandd news at 1pm
देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 78 हजार के पार जा चुका है. वहीं, उत्तराखंड की बात करें तो देहरादून में आज 3 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही उत्तराखंड में 75 मरीजों की अबतक पुष्टि हो चुकी है. इसके अलावा आज शाम 4 बजे दूसरी किस्त का ब्योरा देंगी वित्तमंत्री सीतारमण. पढ़िए आज दोपहर 1 बजे तक की ऐसी ही 10 बड़ी खबरें...
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें@1PM
आज दोपहर 1 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...
- देश में मृतकों का आंकड़ा 2,415, संक्रमितों की संख्या 74 हजार के पार
देशभर में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 78,003 पहुंच चुका है. वहीं संक्रमण से अबतक 2,549 लोगों की जान जा चुकी है. इसके अलावा 24 घंटे में 3,722 नए मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जबकि पिछले 24 घंटों में 135 लोगों की मौत हुई है. - उत्तराखंड में कोरोना अपडेट
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में आज 3 नए कोरोना मरीज की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही राज्य में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 75 हो गई है. - शाम 4 बजे दूसरी किस्त का ब्योरा देंगी वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण
आर्थिक पैकेज पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज एक बार फिर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगी. वित्त मंत्री शाम 4 बजे आर्थिक पैकेज की दूसरी किस्त का ब्योरा देंगी. - पीएम केयर्स फंड ने कोरोना से जंग के लिए जारी किये 3,100 करोड़ रुपये
पीएम केयर्स फंड ने कोरोना से लड़ाई के लिए 3100 करोड़ रुपये जारी किए. प्रधानमंत्री कार्यालय ने यह जानकारी दी. - एनबीएफ़सी को 30 हजार करोड़, एमएसएमई को मिलेंगे 50 हजार करोड़
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एमएसएमई और एनबीएफ़सी के लिए बड़ी घोषणा की है. - कल खुलेंगे बदरीनाथ के कपाट
कोरोना महामारी और लॉकडाउन की संकट के बीच कल पवित्र तीर्थ बदरीनाथ के कपाट खुलेंगे. वहीं, लॉकडाउन और सौशल डिस्टेंसिंग को ख्याल में रखते हुए इस मौके पर केवल 28 लोग ही मौजूद रहेंगे. शुक्रवार को ब्रह्म महूर्त में प्रात: काल साढ़े बजे बदरीनाथ के कपाट खोले जाएंगे. आज आदिगुरु शंकराचार्य की गद्दी बदरीनाथ के लिए रवाना हो चुकी है. - शिक्षा मंत्री ने किया अटल ई-जन संवाद
प्रदेश के शिक्षा मंत्री ने अटल ई-जन संवाद कार्यक्रम की शुरुआत की. इसमें थराली और रामनगर के राजकीय इंटर कॉलेजों के प्रधानाचार्यों, जनप्रतिनिधियों, क्षेत्रीय विधायकों और अभिभावकों ने शिक्षा मंत्री से सीधा संवाद किया. इस कार्यक्रम में ऑनलाइन क्लासेस पर सीधी चर्चा की गई. - लॉकडाउन इफेक्ट: दांव पर श्रमिकों की आजीविका
कोरोना के खिलाफ जंग में लॉकडाउन के दौरान आम आदमी मुसीबतों से घिरा रहा. इन 53 दिनों में किसी का रोजगार छिन गया तो कोई खुद व्यवसायी होने के बाद भी लाचार और मजबूर है. सबसे बड़ा संकट श्रमिकों के ऊपर आया है. अर्थव्यवस्था की सुस्ती ने उनका जोखिम और बढ़ा दिया है. - उत्तराखंडः ओलावृष्टि और बिजली गिरने की चेतावनी
उत्तराखंड में आज मौसम विभाग ने Yellow Alert जारी किया है. मौसम विभाग की मानें तो आज राज्य में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. पहाड़ों में ओलावृष्टि और बिजली गिरने की चेतावनी जारी की गई है. - देहरादून निगम को 8 करोड़ का नुकसान
लॉकडाउन की वजह से देहरादून नगर निगम को तकरीबन 8 करोड़ का नुकसान हुआ है. साथ ही निगम प्रशासन का लक्ष्य भी पूरा न हो सका.
Last Updated : May 14, 2020, 12:57 PM IST