उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @11AM - उत्तराखंड टॉप 10 खबरें
अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन कोरोना पॉजिटिव, अस्पताल में भर्ती. अभिनेत्री रेखा का बंगला सील, सिक्योरिटी गार्ड कोरोना पॉजिटिव पाया गया. उत्तराखंड में 3,417 कोरोना संक्रमित, अब तक 46 मरीजों की मौत. श्रीनगर में बनेगी रेलवे सुरंग, निर्माण कार्य की गति तेज. साइबर अपराधियों का नया हथियार बना टिक-टॉक, लिंक भेज धोखा दे रहे हैकर्स. पढ़िए सुबह 11 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @11AM
सुबह 11 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...
- अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन कोरोना पॉजिटिव, अस्पताल में भर्ती
फिल्म स्टार अमिताभ बच्चन नानावटी अस्पताल में भर्ती हुए हैं. अमिताभ बच्चन ने ट्वीट करते हुए कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी है. इस दौरान पूरे परिवार का कोरोना सैंपल लिया गया है. अमिताभ ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि मेरे संपर्क में आने वाले शख्स भी अपना कोरोना टेस्ट कराए. - अभिनेत्री रेखा का बंगला सील, सिक्योरिटी गार्ड कोरोना पॉजिटिव पाया गया
बॉलीवुड अभिनेत्री रेखा का बांद्रा के बैंडस्टैंड स्थित बंगला नगर निगम ने सील कर दिया है, क्योंकि वहां तैनात एक सिक्योरिटी गार्ड कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. - उत्तराखंड में 3,417 कोरोना संक्रमित, अब तक 46 मरीजों की मौत
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 3,417 पहुंच चुका है. जबकि 2,748 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. वहीं, 46 मरीजों की अब तक इलाज के दौरान मौत हो चुकी है. - जल्द श्रीनगर में बनेगी रेलवे सुरंग, निर्माण कार्य की गति तेज
ऋषिकेश कर्ण प्रयाग रेल लाइन का कार्य इन दिनों तेज गति से चल रहा है. जिसके तहत रेल विकास निगम लिमिटेड ने जीएनटीआई मैदान ओर आईटीआई की भूमि का सीमांकन कर रहा है. - साइबर अपराधियों का नया हथियार बना टिक-टॉक, लिंक भेज धोखा दे रहे हैकर्स
भारत सरकार द्वारा टिक-टॉक सहित 59 एप्स पर प्रतिबंध लगा दिया है. कभी लोगों का मंनोरंजन करने वाला एप अब धोखाधड़ी करने का एक साधन बन चुका है. साइबर क्रिमिनल लोगों के पास टिक-टॉक डाउनलोड करने के लिए लिंक वाट्सएप पर लिंक भेज रहे हैं और मालवेयर के माध्यम से मोबाइल में मौजूद जानकारी प्राप्त कर रहे हैं. - जम्मू-कश्मीर के सोपोर में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़
जम्मू-कश्मीर के सोपोर में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है. काश्मीर जोन पुलिस ने ट्वीट कर यह जानकारी दी. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सुरक्षा बलों ने दो से तीन आतंकियों को घेर लिया है. - राज्यमंत्री रेखा आर्या ने अधिकारियों के साथ कोरोना समीक्षा बैठक की, दिए निर्देश
कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम एवं उपचार के लिए राज्यमंत्री रेखा आर्या ने विकास भवन में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. उन्होंने कहा कि जिले में कोरोना रिकवरी रेट बढ़ रहा है. - ETV BHARAT की खबर का असर, सैटेलाइट फोन कॉल का खर्च वहन करेगी सरकार
ईटीवी भारत की खबर का संज्ञान लेते हुए सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने एलान किया है कि राज्य सरकार सैटेलाइट फोन की महंगी कॉल दरों का कुछ हिस्सा वहन करेगी. - रुड़की में मामूली कहासुनी में भिड़े दो पक्ष, जमकर चले लात घूंसे
रुड़की के चाट बाजार में अचानक दो पक्ष आपस में भिड़ गए. इसी बीच एक व्यक्ति ने दूसरे व्यक्ति पर हमला कर दिया. मौके पर मौजूद दूसरे पक्ष के लोगों ने व्यक्ति को पकड़ कर जमकर धुनाई कर की. - काशीपुर में रैपिड एंटीजन टेस्ट के जरिए आधे घंटे में मिलेगी कोरोना रिपोर्ट
काशीपुर में रैपिड एंटीजन टेस्ट का शुरुआत की गई है. कोरोना को रोकने के लिए अब कंटनमेंट जोन में या अन्य संवदेनशील क्षेत्रों में रैपिड एंटीजन टेस्ट शुरू किए जाएंगे.