उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @11AM
कोरोना संक्रमण के मामले में तीसरे स्थान पर भारत, रूस को पीछे छोड़ा.उत्तराखंड में 3124 पहुंचा कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा, अब तक 42 मरीज की मौत. देवस्थानम बोर्ड को लेकर आज फिर होगी HC में सुनवाई. पढ़िए सुबह 11 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @11AM
सुबह 11 बजे तक की 10 बड़ी खबरें....
- कोरोना संक्रमण के मामले में तीसरे स्थान पर भारत, रूस को पीछे छोड़ा
कोरोना वायरस महामारी के दौर में एक और बुरी खबर यह है कि भारत अब दुनिया में कोविड-19 से तीसरा सबसे ज्यादा प्रभावित देश बन गया है. - उत्तराखंड: 3124 पहुंचा कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा, अब तक 42 मरीज की मौत
प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 3,124 हो गई है. वहीं, अब तक 2,552 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं. जबकि 42 मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो चुकी है. - हल्द्वानी: डेढ़ साल की मासूम निकली कोरोना पॉजिटिव
हल्द्वानी में मुंबई से लौटे 5 सदस्यों के परिवार में 4 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. इनमें एक डेढ़ साल की बच्ची भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. - नैनीताल: देवस्थानम बोर्ड को लेकर आज फिर होगी HC में सुनवाई
चारधाम देवस्थानम एक्ट को चुनौती देने वाली भाजपा नेता सुब्रह्मण्यम स्वामी की याचिका पर नैनीताल हाईकोर्ट में सुनवाई जारी है. - सावन स्पेशल: इस मंदिर के शिवलिंग में प्रकृति करती है बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक
शिवधाम रुद्रप्रयाग से 40 किमी दूर बसुकेदार नामक स्थान पर भगवान बसुकेदार का मंदिर का है. जिसका निर्माण 1600 वर्ष पूर्व शंकराचार्य ने किया था. इस मंदिर का महत्व केदारखंड में भी बताया गया है. पौराणिक कथाओं के अनुसार भीष्म पितामाह ने भी इस स्थान पर तपस्या की थी. - युवक की मौत पर परिजनों का हंगामा, हत्या की जताई आशंका
ऋषिकेश में एक युवक की मौत को लेकर परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए हंगामा किया. वहीं, पुलिस का कहना है कि युवक की मौत अज्ञात वाहन की चपेट में आने से हुई है. - हरदा के प्रदर्शनों की हुंकार से जागी कांग्रेस, एक्टिव मोड में आये प्रीतम सिंह
जब से प्रदेश में हरदा की एंट्री हुई है तबसे राज्य की राजनीति सातवें आसमान पर है. पहले तो हरीश रावत 'एकला चलो' की राह पर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल रहे थे. मगर अब उनकी सक्रियता को देखते हुए लगता है कि कांग्रेस भी अब सरकार से फ्रंटफुट पर लड़ने को तैयार है. - यूथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सहित 21 लोगों पर केस दर्ज
यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुमित्तर भुल्लर, पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल सहित 21 लोगों के खिलाफ लालकुआं कोतवाली में केस दर्ज किया गया है. सभी पर सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन, राष्ट्रीय राजमार्ग बाधित करने का आरोप है. - बदरीनाथ धाम में बनेगा यूपी सरकार का गेस्ट हाउस, पर्यटन विभाग ने जमीन का लिया जायजा
गेस्ट हाउस के बनने से यूपी से आने वाले श्रद्धालुओं को बड़ा लाभ मिलेगा. इस गेस्ट हाउस के निर्माण में करीब 11 करोड़ रुपए का खर्च आएगा. - देहरादून में मास्क नहीं लगाने वालों के खिलाफ पुलिस ने लिया एक्शन, वसूला मोटा जुर्माना
देहरादून के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में पुलिस ने मास्क नहीं लगाने वालों के खिलाफ अभियान चलाया. इस दौरान कई लोगों का चालान कर उनसे जुर्माना भी वसूला गया