उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @11AM - उत्तराखंड टॉप 10 खबर
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 2691 पहुंच चुका है. दून रेलवे स्टेशन से 12 अगस्त तक ट्रेनें नहीं चलेंगी. देहरादून के डोईवाला में एक टेंपो ट्रेवलर और ट्रक के बीच भिड़ंत हो गई. जिसमें 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और 2 लोगों की हालत गंभीर है. चेकिंग के दौरान जवान के साथ दबंगों ने की मारपीट, तीनों आरोपी गिरफ्तार. पढ़िए सुबह 11 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @11AM
सुबह 11 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...
- उत्तराखंड: कोरोना संक्रमितों की संख्या 2691पहुंची, 1775 मरीजों ने जीती 'जंग'
प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 2,691 हो गई है. वहीं, अब तक 1775 (17 प्रवासी जिनके सैंपलिंग अन्य राज्यों में हुए) लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं. - दून रेलवे स्टेशन से 12 अगस्त तक ट्रेनें नहीं चलेंगी, जानिए वजह
रेलवे बोर्ड ने देहरादून से संचालित होने वाली सभी 18 ट्रेनों के संचालन पर 12 अगस्त तक के लिए रोक लगाई है. ऐसे में रेलवे अधिकारियों के मुताबिक अब दून रेलवे स्टेशन से सभी ट्रेनों का संचालन 13 अगस्त से नए सिरे से शुरू किया जाएगा. - डोईवाला में भीषण सड़क हादसा, 4 लोगों की मौत, 2 घायल
देहरादून के डोईवाला में एक टेंपो ट्रेवलर और ट्रक के बीच भिड़ंत हो गई. जिसमें 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और 2 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. - पेट्रोल-डीजल के बढ़े दामों पर उत्तराखंड में भी 'राजनीति' का चढ़ा पारा
पेट्रोल-डीजल के बढ़े दामों पर कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने कहा कोरोना काल में इस तरह का राजनीतिक मुद्दा उठाना ठीक नहीं है. वहीं कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने भी पलटवार किया है. उन्होंने कहा सरकार ने दाम बढ़ाकर किसान की कमर तोड़ दी है. - भारत-नेपाल सीमा विवाद: हरीश रावत का सुझाव, दोनों देशों के बीच हो परस्पर बातचीत
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने नेपाल के साथ सीमा विवाद को परस्पर बातचीत के जरिए सुलझाने की पैरवी की है. उन्होंने कहा कि नेपाल के साथ भारत का हमेशा से ही भावनात्मक और नजदीकी संबंध रहा है.. - निगम कार्मिकों की समस्याओं को लेकर CM से मिले राज्य निगम महासंघ के पदाधिकारी
राज्य निगम कर्मचारी-अधिकारी महासंघ ने गुरुवार को सचिवालय में निगम कार्मिकों की समस्याओं के निराकरण के लिए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से वार्ता की. - चेकिंग के दौरान जवान के साथ दबंगों ने की मारपीट, तीनों आरोपी गिरफ्तार
पीएसी जवान को तीन दबंगों को रोकना भारी पड़ गया. इस दौरान जवान और दबंगों में कहासुनी हो गई, कहासुनी इतनी बढ़ी की मारपीट शुरू हो गई. मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. - लॉकडाउन में कोचिंग सेंटर संचालकों की बढ़ी परेशानियां, सीएम से लगाई गुहार
जिले के कोचिंग सेंटर संचालकों ने सरकार से बिल्डिंग का किराया माफ करने की गुहार लगाई है. कोचिंग सेंटर संचालकों का कहना है कि कोरोना महामारी के चलते सभी सेंटर बंद पड़े हुए हैं. ऐसे में फीस न मिलने के कारण कोचिंग सेंटर संचालकों को बिल्डिंग का किराया चुकाने में दिक्कतें हो रही हैं. - बदरीनाथ धाम में ऑनलाइन बिक रही तुलसी माला, ग्रामीणों को मिल रहा रोजगार
लॉकडाउन की वजह से भले ही बदरीनाथ धाम में तीर्थ यात्री नहीं पहुंच पा रहे हों. लेकिन बदरीनाथ से लगते बामणी गांव के ग्रामीणों को रोजगार मिल गया है. तीर्थयात्रा रूकी होने के बावजूद यहां तुलसी माला की ऑनलाइन बिकी हो रही है. भक्त ग्रामीणों से माला खरीदकर बदरीनाथ भगवान को अर्पित कर रहे हैं. - उत्तराखंडः शराब कारोबारियों को राहत देने का मामला पहुंचा हाईकोर्ट
लॉकडाउन के दौरान बंद पड़ी शराब की दुकानों के ठेकेदारों को 196 करोड़ की राहत देने के मामले पर हाईकोर्ट ने सख्त रुख अपनाते हुए राज्य सरकार को तीन सप्ताह के अंदर जवाब पेश करने के आदेश दिए हैं.