उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @11AM - उत्तराखंड टॉप 10 समाचार
उत्तराखंड में संक्रमितों की संख्या 1662 पहुंच गई है. गोरा पड़ाव निवासी सूबेदार यमुना प्रसाद पनेरू जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में एसओसी के पास एक हादसे में शहीद हो गया. देवस्थानम बोर्ड और प्रशासन की शर्तों के साथ स्थानीय को मिली केदारनाथ जाने की अनुमति मिल गई है. उत्तराखंड में आज भी 15 से 20 फीसदी बच्चे बाल मजदूरी का शिकार हैं. पढ़िए सुबह 11 बजे तक की 10 बड़ी खबर...
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @11AM
सुबह 11 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...
- उत्तराखंड में 1,662 पहुंची संक्रमितों की संख्या
उत्तराखंड में संक्रमितों के आंकड़ों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा 1,662 पहुंच चुका है, जबकि 886 लोग अभी तक स्वस्थ हो चुके हैं. - जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में सूबेदार यमुना प्रसाद शहीद
गोरा पड़ाव निवासी सूबेदार यमुना प्रसाद पनेरू जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में एसओसी के पास एक हादसे में शहीद हो गया. उत्तरी कश्मीर के गुरेज (बांडीपोर) सेक्टर में गुरुवार को एलओसी पर गश्त के दौरान पहाड़ी पर चढ़ाई के दौरान जवान का पांव अचानक फिसल गया और वह नीचे खाई में जा गिरा. - लॉकडाउन उल्लंघन पर पुलिस सख्त, 3,840 लोगों पर मुकदमा और 33,591 गिरफ्तार
लॉकडाउन के दौरान उत्तराखंड पुलिस ने नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्ती से कार्रवाई की है. इस दौरान नियम का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ 3,840 केस दर्ज किए जा चुके हैं, जबकि इस दौरान 33,591 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही चालान के रूप में 3.69 करोड़ रुपए वसूले गए हैं. - नैनीताल हाईकोर्ट के 21 जजों का हुआ तबादला
प्रदेश में नैनीताल हाईकोर्ट के लगभग 21 जजों का ट्रांसफर किया गया है. वहीं, हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जर्नल हीरा सिंह बोनाल द्वारा ये ट्रांसफर सूची जारी की गई है. जानकारी के मुताबिक, रजिस्ट्रार जर्नल का ये आदेश 15 जून से प्रभावी होगा. - राज्य सरकार ने केंद्र को भेजा बजट प्रस्ताव, जल्द शुरू होगा मेट्रो प्रोजेक्ट पर काम
हरिद्वार से ऋषिकेश और नेपाली फॉर्म से देहरादून के लिए मेट्रो लाइन बिछाने के लिए प्रदेश सरकार की ओर से 11 हजार करोड़ रुपए का प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा है. इसके लिए उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने राज्य सरकार का आभार व्यक्त किया है. - देवस्थानम बोर्ड और प्रशासन की शर्तों के साथ स्थानीय को मिली केदारनाथ जाने की अनुमति
देवस्थानम बोर्ड ने रुद्रप्रयाग जनपद के स्थानीय लोगों के लिये केदारनाथ यात्रा खोल दी है. स्थानीय लोगों को धाम जाने के लिये प्रशासन से पास लेना होगा. इसके अलावा भक्तों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना भी अनिवार्य होगा. - सरोवर नगरी नैनीताल में 30 जून तक बंद रहेंगे सभी धार्मिक स्थल
नैनीताल में सभी धार्मिक संगठनों ने बढ़ती कोरोना महामारी को देखते हुए सभी धर्म स्थलों को 30 जून तक बंद रखने का फैसला लिया है. - उत्तराखंड में 15 से 20 फीसदी बच्चे बाल मजदूरी का शिकार
उत्तराखंड में आज भी कई मासूम अपना और अपने परिवार के लिए श्रम करने को मजबूर हैं. राज्य सरकार के लाख दावों के बाद आज भी कई बच्चे मजदूरी करने को मजबूर हैं. - शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने लिया ETV BHARAT की खबर का संज्ञान
ईटीवी भारत ने पौड़ी की बेबस मनीषा की खबर को प्रकाशित किया था. जिसका बड़ा असर हुआ है. शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने ईटीवी भारत की खबर का संज्ञान लेते मनीषा को घर तक पहुंचाने का जिम्मा उठाया है. शिक्षा मंत्री ने ट्वीट कर कहा कि वे मनीषा को आश्वस्त करते हैं कि उसकी समस्याओं का शीघ्र निदान कर दिया जायेगा. - संरक्षित पार्कों को अनलॉक करने की तैयारी, एनटीसीए से पार्क खोलने की मिली मंजूरी
उत्तराखंड में वाइल्ड लाइफ टूरिज्म को खोलने की तैयारी शुरू कर दी गयी है. लॉकडाउन के चलते बंद पड़ी गतिविधियों को एक बार फिर सुचारू करने के लिए वन महकमा प्रयास कर रहा है. इसमें एनटीसीए यानी राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण की मंजूरी के बाद तेजी लाई जा रही है. - संचार विहीन 49 गांवों को मिली बड़ी राहत, राज्य सरकार ने दिए सेटेलाइट फोन
पिथौरागढ़ जिले के बॉर्डर इलाकों में रहने वालों को अब संचार के लिए नेपाल पर निर्भर नहीं रहना होगा. पिथौरागढ़ के उच्च हिमालयी इलाकों को एसडीआरएफ की ओर से 49 सेटेलाइट फोन दिए गए हैं. सेटेलाइट फोन के जरिए अब ये इलाके दुनिया से जुड़ सकेंगे.