उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @11AM - 11 बजे की 10 बड़ी खबर
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1153 हो चुका है. वही, कोरोना पॉजिटिव के बढ़ते मामलों को देखते हुए निरंजनपुर मंडी को 11 जून तक के लिए बंद कर दिया गया है. इसके अलावा सोशल मीडिया पर लाल बहादुर शास्त्री प्रशासनिक अकादमी की महिला अधिकारियों पर अज्ञात द्वारा आपत्तिजनक टिप्पणी करने का मामला सामने आया है. पढ़िए सुबह 11 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @11AM
सुबह 11 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...
- उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1153 पहुंचा
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. प्रदेश में गुरुवार को 68 मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई है. अब तक उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1,153 हो चुका है. कल को देहरादून में 35, नैनीताल और टिहरी जिले में 10-10 मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई. इसेक अलावा पौड़ी में 4 और उत्तरकाशी, उधम सिंह नगर और अल्मोड़ा में 1-1 केस सामने आया है. वहीं, चंपावत में 3 और बागेश्वर में 2 केस सामने आए हैं. - LBS प्रशासनिक अकादमी की महिला IPS अधिकारियों पर अभद्र टिप्पणी का मामला
सोशल मीडिया पर लाल बहादुर शास्त्री प्रशासनिक अकादमी की महिला अधिकारियों पर अज्ञात ने आपत्तिजनक टिप्पणी की है. मामला संज्ञान में आने के बाद एलबीएस के अधिकारियों ने नाराजगी जताते हुए दोषी पर कार्रवाई की मांग की है. - कोविड-19 के तहत विधायकों की वेतन कटौती को दी सहमति
कोविड-19 के तहत उत्तराखंड सरकार ने विधायकों से अपने वेतन में कटौती की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. विधानसभा से मिली जानकरी के अनुसार, आज कांग्रेस के विधायकों से भी वेतन कटौती के लिए सहमति मिल गई है. - सांसद तीरथ सिंह रावत ने गिनाईं केंद्र की उपलब्धियां
सांसद तीरथ सिंह रावत ने केंद्र की मोदी सरकार के छह साल के कार्यकाल को ऐतिहासिक बताया. इस दौरान उन्होंने कहा कि आजादी के बाद इन छह सालों में हर मोर्चे पर विकास कार्य हुआ है. - मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की कोरोना रिपोर्ट आई नेगेटिव
उत्तराखंड कैबिनेट पर मंडरा रहा कोरोना खतरा अब टलता नजर आ रहा है. दरअसल, गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम सीएम आवास पर जाकर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का सैंपल लिया था. जांच के बाद रिपोर्ट नेगेटिव आई है. - विश्व पर्यावरण दिवस: लॉकडाउन ने बदली पर्यावरण की सूरत
कोरोना वायरस और लॉकडाउन से भले ही देश दुनिया को खासा नुकसान हुआ हो, लेकिन इससे प्रकृति एक बार फिर से चमक उठी है. लॉकडाउन से प्रकृति में आमूलचूल परिवर्तन देखने को मिले हैं. जिसके बाद से ही प्रकृति में सकारात्मकता नजर आई है. लॉकडाउन के बाद पर्यावरणीय प्रदूषण का स्तर घटा है, नदियां साफ हुई हैं. जिसका सीधा असर हमारे जीवन पर पड़ा है. आज गंगा 20 साल पहले की तरह साफ है, मैदानी इलाकों से ही हिमालय के दर्शन हो रहे हैं. - निरंजनपुर मंडी 11 जून तक के लिए बंद
कोरोना पॉजिटिव के बढ़ते मामलों को देखते हुए निरंजनपुर मंडी को 11 जून तक के लिए बंद कर दिया गया है. जबकि, आगामी 11 जून को मंडी समिति और आढ़तियों के बीच बैठक कर मंडी खोलने का निर्णय लिया जाएगा. वहीं, मंडी का काम सुचारू रूप से चल सके, इसके लिए देहरादून के हनुमान चौक के पास पुरानी सब्जी मंडी को वैकल्पिक तौर पर तैयार रखा गया है. - उत्तराखंड में भारी बारिश को लेकर मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट
प्रदेश के पहाड़ी और मैदानी जनपदों में गुरुवार शाम से ही हल्की बारिश जारी है. वहीं, मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के पूर्वानुमान के तहत आज भी प्रदेश के सभी पहाड़ी और मैदानी जनपदों में बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने इसे लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. - प्रदेश की इन नदियों में 30 जून तक होगा खनन, केंद्र सरकार से मिली मंजूरी
केंद्र सरकार के गाइडलाइन के मुताबिक प्रदेश की नदियों से मानसून सत्र को देखते हुए 31 मई को खनन निकासी का काम बंद कर दिया गया था. अब सरकार ने निर्देश जारी किए हैं कि बचे हुए खनन निकासी 30 जून से पहले पूरा कर लिया जाए. - लॉकडाउन उल्लंघन मामले में 41 मुकदमा दर्ज, 627 लोग गिरफ्तार
उत्तराखंड में लॉकडाउन उल्लंघन और यातायात नियमों का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ सख्ती से पुलिस निपट रही है. इसी क्रम में गुरुवार को प्रदेशभर में कुल 41 मामले लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ दर्ज किए गए है. वहीं, 627 लोगों की मामले में गिरफ्तारी की गई.