सुबह 11 बजे की 10 बड़ी खबरें..
1. प्रदेश के इन जिलों में भारी बारिश का अंदेशा, अलर्ट
प्रदेश में मॉनसून की सक्रियता बढ़ने लगी है. सूबे में बारिश ने लोगों की परेशानियां बढ़ा दी हैं. वहीं उत्तराखंड मौसम विभाग ने देहरादून, पौड़ी, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी, चमोली, नैनीताल, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश का अंदेशा जताया है.
2. हल्द्वानी: भारी बारिश के मद्देनजर अलर्ट मोड पर प्रशासन
जिलाधिकारी सविन बंसल ने बताया कि मौसम विभाग के अनुसार नैनीताल जनपद में भारी बरसात की संभावना है. वहीं भारी बारिश के मद्देनजर जिला प्रशासन ने भूस्खलन संभावित जगहों पर आपदा प्रबंधन की टीम के अलावा जेसीबी मशीनों को तैनात किया है.
3. भारत में कोरोना : पिछले 24 घंटे में 467 से अधिक मौतें, 22,252 नए मामले
भारत में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या सात लाख के पार पहुंच गई है. बीते 24 घंटे में 22,252 नए मामले आए हैं और 467 लोगों की मौत हुई है. देश में कुल 7,19,665 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. इनमें से 2,59,557 लोगों का इलाज चल रहा.
4. UPCL का अजब-गजब कारनामा, किसान को थमाया 12 लाख रुपए का बिजली बिल
लक्सर में एक किसान को 12 लाख रुपए का बिजली बिल मिलने के बाद से किसानों में आक्रोश है. इस पर भारतीय किसान यूनियन की ओर से भट्टी पुर विद्युत सब स्टेशन पर हंगामा किया गया.
5. उत्तराखंड में आज ये हैं पेट्रोल-डीजल के दाम