उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @ 1pm - उत्तराखंड चारधाम यात्रा

आय से अधिक संपत्ति मामला: IAS रामविलास यादव के ठिकानों पर उत्तराखंड विजिलेंस की छापेमारी, IMA POP: ले. जनरल भिंडर बोले- वैश्विक चुनौती के लिये रहें तैयार, मौसम वत्स को स्वॉर्ड ऑफ ऑनर, IMA POP: देश को मिले 288 नए योद्धा, उत्तराखंड के 33 जेंटलमैन कैडेट पास आउट,हल्द्वानी महिला अस्पताल में अल्ट्रासाउंड बंद, गर्भवती महिलाओं के साथ हो रहा 'खेल', जानिए एक बजे की 10 बड़ी खबरें.

uttarakhand
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @ 1pm

By

Published : Jun 11, 2022, 1:00 PM IST

1-आय से अधिक संपत्ति मामला: IAS रामविलास यादव के ठिकानों पर उत्तराखंड विजिलेंस की छापेमारी

आईएएस अधिकारी रामविलास यादव (IAS officer ramvilas yadav) अब उत्तराखंड विजिलेंस के रडार पर आ गए हैं. आय से अधिक मामले में उत्तराखंड विजिलेंस लगातार उनके ठिकानों पर छापेमारी कर रही है.आज उत्तराखंड विजिलेंस (Uttarakhand Vigilance Team raid) की तरफ से रामविलास यादव और उनके करीबियों से जुड़े सात ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की जा रही है.

2-IMA POP: ले. जनरल भिंडर बोले- वैश्विक चुनौती के लिये रहें तैयार, मौसम वत्स को स्वॉर्ड ऑफ ऑनर

11 जून 2022 का दिन एक और तारीख के रूप में देहरादून स्थित इंडियन मिलिट्री अकादमी (IMA) के इतिहास में मील के पत्थर के रूप में साबित हुआ. आज के दिन सालों की कठिन मेहनत के बाद ट्रेनिंग संपन्न कर 377 जेंटलमैन कैडेट्स पास आउट होकर सैन्य अधिकारी बन गए हैं. इस बार पीओपी के मुख्य अतिथि लेफ्टिनेंट जनरल अमरदीप सिंह भिंडर (दक्षिणी पश्चिमी कमान) ने परेड की सलामी ली. जनरल भिंडर ने आईएमए से पास आउट जेंटलमैन कैडेट को भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए देश की आन बान और रक्षा को कायम रख सैन्य शौर्य की तरफ बढ़ने का आह्वान किया.

3-IMA POP: देश को मिले 288 नए योद्धा, उत्तराखंड के 33 जेंटलमैन कैडेट पास आउट

देश की आन बान शान और राष्ट्र सेवा, सुरक्षा को बल देने के लिए एक बार फिर देहरादून स्थित भारतीय सैन्य अकादमी (IMA) से विश्वस्तरीय कठिन व चुनौतीपूर्ण मिलिट्री ट्रेनिंग संपन्न कर शनिवार को 377 जैंटलमैन कैडेट ने पासिंग आउट परेड (POP) में हिस्सा लिया. इस दौरान प्रत्येक देशवासी को गर्व और शौर्य की अनुभूति कराने वाले अनुशासित जेंटलमैन कैडेट की पासिंग आउट परेड ने सबका मन मोह लिया.

4-हल्द्वानी महिला अस्पताल में अल्ट्रासाउंड बंद, गर्भवती महिलाओं के साथ हो रहा 'खेल'

कुमाऊं का एकमात्र महिला अस्पताल अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है. आलम ये है कि हल्द्वानी के इस 100 बेड वाले हाइटेक अस्पताल में अल्ट्रासाउंड मशीन ठप है. यहां एक अदद रेडियोलॉजिस्ट तक तैनात नहीं है. ऐसे में गर्भवती महिलाओं को अल्ट्रासाउंड की सुविधा नहीं मिल पा रही है. लिहाजा, मरीजों को अल्ट्रासाउंड कराने के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है. साथ ही अल्ट्रासाउंड के लिए प्राइवेट अस्पतालों की ओर रुख करने पर उन्हें जेब भी ढीली करनी पड़ रही है.

5-हरिद्वार में आज से शुरू होगी VHP की बैठक, ज्ञानवापी, कश्मीर टारगेट किलिंग पर होगी चर्चा

विश्व हिंदू परिषद (Vishwa Hindu Parishad) 11 और 12 जून को हरिद्वार के निष्काम धाम आश्रम (VHP meeting at Nishkam Dham Ashram) में बड़ा मंथन करने जा रही है. 1964 में विहिप की स्थापना के बाद से साल में दो बार होने वाली केंद्रीय मार्गदर्शक मंडल की बैठक इस बार बड़ी महत्वपूर्ण होने जा रही है. गौरतलब है कि विहिप की पिछली बैठक भी हरिद्वार में हुई थी.

6-90 सालों में IMA ने दिये 63 हजार से अधिक युवा जांबाज, गौरवशाली रहा है इतिहास

देहरादून का अपना इतिहास रहा है, लेकिन उसमें आईएमए ने भी अपनी वीर गाथा अलग से लिखी है. उत्तराखंड की राजधानी देहरादून स्थित भारतीय सैन्य अकादमी दुनिया के सबसे पराक्रमी सैन्य अधिकारियों को तैयार करने वाला संस्थान है. भारतीय सैन्य अकादमी का 90 साल का इतिहास आपको गर्व से भर देगा.

7-IMA से पास आउट होगा अफगानिस्तान का अंतिम बैच, अधर में लटका 43 GC का भविष्य

देहरादून में करीब 1,400 एकड़ में फैली ये विशाल धरोहर न केवल ऐतिहासिक है, बल्कि ये पराक्रमी सैन्य अफसरों का प्रशिक्षण केंद्र भी है. इतिहास गवाह है कि यहां तैयार होने वाले वीरों ने पराक्रम की हर परकाष्ठा को पार की है. भारतीय सैन्य अकादमी से शनिवार को 377 कैडेट पास आउट होंगे. जिसमें अफगानिस्तान के 43 कैडेट्स का अंतिम बैच भी शामिल है.

8-चारधाम के बाद अब कांवड़ यात्रा की तैयारियां तेज, कांवड़ियों पर हेलीकॉप्टर से बरसेंगे फूल

उत्तराखंड में जहां एक तरफ चारधाम यात्रा (Uttarakhand Chardham Yatra) अपने चरम पर चल रही है तो वहीं दूसरी तरफ कांवड़ यात्रा को लेकर भी तैयारियां तेज (Preparations for Kanwar Yatra ) हो चुकी हैं. पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज (Tourism Minister Satpal Maharaj) ने कहा कि कांवड़ यात्रा के दौरान कांवड़ियों पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की जाएगी. वहीं यात्रा को लेकर अधिकारियों को निर्देशित किया गया है.

9-बागेश्वर: कोर्ट ने स्मैक तस्करी में दो युवकों को सुनाई 6 माह की सजा

मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट मंजू मुंडे की कोर्ट ने स्मैक के साथ पकड़े गए दो युवकों को छह-छह महीने की सजा सुनाई है. दोषियों को पांच-पांच हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है. 19 मार्च 2020 को पुलिस ने स्मैक के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया था.

10-लक्सर में विवाहिता की शिकायत पर ससुरालियों पर दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज

एक विवाहिता ने ससुराल पक्ष पर दहेज उत्पीड़न (Laksar dowry harassment case) का आरोप लगाया है. विवाहिता का आरोप है कि ससुराल पक्ष के लोगों ने दहेज ना देने पर उसे जिंदा जलाकर मारने की धमकी दी है. पुलिस ने महिला की तहरीर पर ससुराल पक्ष के पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details