राज्यसभा सांसद और भाजपा के मीडिया प्रभारी अनिल बलूनी को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा का बंगला आवंटित होने के बाद कांग्रेसियों में नाराजगी देखी जा रही है. कांग्रेसियों का कहना है कि इस समय देश-प्रदेश के सामने कोरोना, महंगाई, सीमाओं पर तनाव जैसी बड़ी चुनौतियां हैं. लेकिन सरकार कभी वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अहमद पटेल से जंग लड़ रही है, तो कभी कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी का आवास खाली करवाने में लगी हुई है.
6. कोरोना महामारी के चलते वकीलों की हालत खराब, सरकार से लगाई गुहार
लॉकडाउन का असर आम आदमी के साथ साथ न्यायालय से जुड़े अधिवक्ताओं पर भी पड़ा है. न्यायालय में काम कम होने के चलते वकीलों की भी आर्थिक स्थिति पर असर पड़ा है. ऐसे में अधिवक्ताओं ने सरकार से आर्थिक सहायता के लिए गुहार लगाई है. वहीं नए अधिवक्ता वकालत का काम छोड़ अन्य काम करने को तैयार हैं.
7. सावन के पहले सोमवार पर कोरोना की मार, ई-पास के बाद भी बॉर्डर से बैरंग लौट रहे लोग
भगवान शिव को समर्पित सावन के महीने की शुरुआत हो गई है. आज सावन का पहला सोमवार है. शिव पुराण के अनुसार, भगवान शिव इस माह में सोमवार का व्रत करने वाले भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी करते हैं, लेकिन इस बार सावन के सोमवार पर कोरोना संक्रमण का कहर भारी है.
8. भारत में कोरोना : पिछले 24 घंटे में 467 मौतें, 22,252 नए मामले
भारत में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या सात लाख के पार पहुंच गई है. बीते 24 घंटे में 22,252 नए मामले आए हैं और 467 लोगों की मौत हुई है. देश में कुल 7,19,665 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. इनमें से 2,59,557 लोगों का इलाज चल रहा.
9. हल्द्वानी: भारी बारिश के मद्देनजर अलर्ट मोड पर प्रशासन
भारी बरसात के अनुमान पर जिला प्रशासन ने पूरे जिले में अलर्ट घोषित किया हुआ है. पहाड़ी क्षेत्रों में हो रही बरसात के मद्देनजर जिला प्रशासन ने भूस्खलन संभावित जगहों पर आपदा प्रबंधन की टीम के अलावा जेसीबी मशीनों को तैनात किया है. इसके अलावा बरसात के समय लोगों को नदियों और नालों को पार न करने के निर्देश जारी किए हैं.
10. हरिद्वार: जिले की सीमाओं पर पुलिस की मुस्तैदी, ये है वजह
हर साल लाखों कांवड़िया अपने नगरों व कस्बों से तीर्थ नगरी हरिद्वार में पवित्र गंगाजल लेने पहुंचा करते थे. लेकिन इस साल कोरोना वायरस के कारण प्रशासन ने शिवभक्तों के हरिद्वार आगमन पर रोक लगाई है. वहीं इस बीच कोई नियमों का उल्लंघन न करें इसको लेकर पुलिस सतर्क है.