देहरादूनः लोकसभा चुनावों को लेकर देवभूमि में सियासी सरगर्मियां चरम पर हैं. ऐसे में सभी राजनीतिक दल वोटर्स को लुभाने की जुगत में लगे हैं. इसी क्रम में बुधवार को स्टार प्रचारक बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह उत्तरकाशी पहुंचे. जहां उन्होंने बीजेपी की उपलब्धियों को गिनाया. साथ ही विपक्ष पर जमकर हमला बोला. पढ़िए पूरे दिनभर क्या रहा खास.
1. उत्तरकाशी पहुंचे बीजेपी के 'शाह', कहा- अटल ने उत्तराखंड बसाया, मोदी ने संवारा
भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह पहुंचे उत्तरकाशी, चुनावी जनसभा में बीजेपी सरकार की उपलब्धियां गिनाई, कहा- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश विकास के रास्ते में अग्रसर है. NH घोटाला, ट्रांसफर पोस्टिंग के उद्योग पर उत्तराखंड की त्रिवेंद्र सरकार ने ताला लगाया.
2.उत्तरकाशी पहुंचे बीजेपी के 'शाह', कहा- अटल ने उत्तराखंड बसाया, मोदी ने संवारा
चुनावी जनसभा में अमित शाह ने कांग्रेस पर बोला हमला, कहा- कांग्रेस ने अपने वंश को आगे बढ़ाया, बीजेपी ने विकास पर दिया ध्यान, अमित शाह ने आगे कहा- 55 साल से कांग्रेस पार्टी वन रैंक-वन पेंशन की मांग पूरी नहीं कर पाई. लेकिन 2014 में देश में कमल खिला.जिसके बाद मोदीजी ने एक साल में वन रैंक-वन पेंशन का वादा पूरा किया.
3. बोले भगत दा- राहुल, सोनिया गांधी और रॉबर्ट वाड्रा को भेजेंगे जेल
बीजेपी के स्टार प्रचारकों में शुमार भगत सिंह कोश्यारी टिहरी संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत चंबा पहुंचे, जनसभा को संबोधित करते हुए भगत दा बोले, मोदी सरकार आने के बाद कांग्रेस के बड़े-बड़े नेताओं पर मुकदमें शुरू हुए और जल्द ही ये जेल में होंगे.
4. कांग्रेस के घोषणा पत्र में 'देशद्रोह' पर अनुग्रह नारायण ने दी सफाई, बीजेपी पर किया हमला
रामनगर पहुंचे कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी अनुगृह नारायण ने कांग्रेस के घोषणा पत्र में देश द्रोह के कानून को लेकर सफाई दी, उन्होंने कहा कि विपक्षी दल हमारे घोषणापत्र को तोड़-मरोड़कर पेश कर रही है, हमारे घोषणा पत्र में देशद्रोह के कानून को हटाने नहीं संशोधन की बात लिखी गई है.
5.थावर चंद गहलोत ने कांग्रेस के घोषणा पत्र बताया झूठ का पुलिंदा, कहा- जनता को भटका रहे
बीजेपी के केंद्रीय नेता और उत्तराखंड चुनाव प्रभारी थावर चंद गहलोत ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोलते हुए उनके घोषणा पत्र को झूठ का पुलिंदा बताया है. आतंकवादी गतिविधियों में शामिल लोगों को संरक्षण देने का आरोप लगाया है.