देहरादूनः लोकसभा चुनावों को लेकर देवभूमि में उल्टी गिनती शुरू हो गई है. ऐसे में सभी राजनीतिक दल जोर-शोर से वोटर्स को लुभाने की जुगत में लगे हैं. इसी क्रम में शनिवार को स्टार प्रचारक कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और बसपा सुप्रीमो मायावती समेत प्रदेश के कई दिग्गजों ने ताबड़तोड़ रैलियां की. पढ़िए पूरे दिनभर क्या रहा खास.
1. राहुल गांधी बोले- मोदी ने अपने गुरू आडवाणी को स्टेज से लात मार कर गिराया
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रदेश के तीन जगहों पर की चुनावी जनसभा, पहले श्रीनगर गढ़वाल, अल्मोड़ा और फिर हरिद्वार में साधा मोदी सरकार पर निशाना, कहा- पीएम मोदी ने देश के साथ किया विश्वासघात, जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि चौकीदार चोर है, चौकीदार ने गरीबों का पैसा छीनकर अनिल अंबानी, अडानी और नीरव मौदी को बनाया अरबपति
2.राहुल गांधी बोले- मोदी ने अपने गुरू आडवाणी को स्टेज से लात मार कर गिराया
राहुल गांधी ने कहा कि नरेन्द्र मोदी देश को दो हिस्सों में बांटने का प्रयास कर रहे हैं, वह दो भारत बनाना चाहते हैं. एक गरीबों का भारत, दूसरा अमीरों का. लेकिन कांग्रेस का मानना है कि भारत में सबको एक साथ मिलकर रहना चाहिए. प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी हिंदू धर्म की बात करते हैं, हिंदू धर्म में गुरू शिष्य परम्परा विशेष महत्व रखती है, लेकिन अपने ही गुरू आडवाणी को स्टेज से लात मारके नीचे गिरा दिया.
3. देवभूमि में खूब गरजीं बसपा सुप्रीमो, जनसभाओं में कांग्रेस-बीजेपी पर जमकर बोला हमला
रुड़की पहुंची बसपा सुप्रीमो मायावती, कांग्रेस और भाजपा पर कसा तंज, कहा- भाजपा ने देश की जनता को गुमराह किया है और झूठ बोलकर सत्ता में आई है, उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने हमेशा जनता से झूठ बोलकर वोट हासिल किए हैं, हमे कांग्रेस और भाजपा जैसी पार्टियों से रहना चाहिए सतर्क
4. मायावती के मंच से उतरते ही कार्यकर्ता ने किया काम, देखते रह गए 'अखिलेश और मुलायम'
बसपा सुप्रीमो मायावती के रुड़की में रैली के बाद जैसे ही मायावती मंच से नीचे उतरीं, वैसे ही बसपा कार्यकर्ता होर्डिंग्स के पास पहुंच गए. इस दौरान बसपा कार्यकर्ता अपने नेताओं जैसे मायावती, बाबा साहेब और ज्योतिबा के होर्डिंग्स उतार कर घर ले जाने लगे.
5. भगवान राम से तुलना करने पर मायावती के खिलाफ फूटा हिंदू संगठनों का गुस्सा, थाने में दी तहरीर
बसपा सुप्रीमो मायावती के खिलाफ हरिद्वार जिले के लक्सर थाने में तहरीर दर्ज, हिंदू संगठनों ने मायावती पर श्रीराम से तुलना करने का लगाया है आरोप, मायावती ने यूपी में लगी अपनी मूर्तियों को लेकर सुप्रीम कोर्ट में जवाब दिया था कि जब श्रीराम की मूर्ति लग सकती हैं तो उनकी क्यों नहीं
6. शर्मिष्ठा मुखर्जी ने BJP पर साधा निशाना, PM मोदी को बताया जुमलेबाज
पूर्व राष्ट्रपति एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रणब मुखर्जी की बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी उधमसिंह नगर पहुंची, यहां उन्होंने जनता से मुलाकात की और चुनावी जनसभा की. इस दौरान शर्मिष्ठा मुखर्जी ने कांग्रेस कार्यकाल को मोदी कार्यकाल से बेहतर बताया. साथ ही उधस सिंह नगर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी हरीश रावत के पक्ष में वोट अपील की.
7. ये कैसी जनसभाः 'महारानी' का नाम लिये बिना ही बहुगुणा ने किया प्रचार, मोदी का गाया गुणगान
पूर्व सीएम विजय बहुगुणा ने धनौल्टी के कंडीसौड़ में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि पीएम मोदी के कार्यकाल में देश मजबूत हुआ है. ये चुनाव एक सामान्य सांसद का नहीं बल्कि देश की मजबूती के लिए है. साथ ही कहा कि मेरी कलम की ताकत काफी मजबूत है. जो बोलते हैं, वो करके दिखाते हैं.
8. घर वापसी करते ही पूर्व मंत्री फोनिया ने खंडूड़ी के बारे में कही बड़ी बात, दो चर्चित अफसरों ने भी थामा बीजेपी का दामन
सीएम त्रिवेंद्र रावत और कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष नरेश बंसल की मौजूदगी में पूर्व मंत्री केदार सिंह फोनिया ने घर वापसी की. माना जाता है कि बीसी खंडूड़ी के साथ मनमुटाव के चलते फोनिया ने बीजेपी का साथ छोड़कर कांग्रेस का हाथ थामा था.
9. भाजपा की रैली में मौसम में डाला खलल, नहीं पहुंच पाए हरक सिंह रावत
चमोली के पोखरी और घाट विकासखंड में भाजपा के स्टार प्रचारक कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत का दौरा हुआ स्थगित, खराब मौसम के चलते रैली में शिरकत नहीं कर पाए हरक सिंह रावत, जिसके बाद स्थानीय विधायक महेंद्र भट्ट विधायक मुन्नी देवी के साथ ही राज्य मंत्री रिपुदमन सिंह रावत ने किया जनसभा को संबोधित, वहीं रावत के नहीं पहुंचने से भाजपा कार्यकर्ताओं में छाई मायूसी,
10. कांग्रेस ने किया आचार संहिता का उल्लंघन, हरीश रावत बोले- चुनाव आयोग नहीं दे रहा जनसभा की परमिशन
कांग्रेसी प्रत्याशी हरीश रावत ने चुनाव आयोग की परमिशन के बगैर ही जनसभा का आयोजन कर डाला. सूचना मिलने पर जिला निर्वाचन आयोग के द्वारा गठित उड़न दस्ता टीम और वीडियो निगरानी दल की टीम मौके पर पहुंच गई. इस मामले में हरीश रावत ने बताया कि हमें छोटे-छोटे कारणों से परमिशन से इंकार कर दिया जा रहा है, जो उचित नहीं है.
11. खटीमा पहुंचे CM, अजय भट्ट के पक्ष में मांगे वोट, गिनाई केंद्र और अपनी उपलब्धियां
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत खटीमा के सैनिक बाहुल्य क्षेत्र श्रीपुर बिछुआ में जनसभा कर जनता से नैनीताल-उधम सिंह नगर लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी अजय भट्ट के के लिए समर्थन मांगा.
12.दिव्यांग मतदाताओं को चुनाव के दिन मिलेगी विशेष सुविधा, निर्वाचन आयोग ने बनाया है कुछ ऐसा प्लान
दिव्यांग मतदाता ज्यादा से ज्यादा वोट कर सकें और मतदान के दौरान उनको कोई परेशानी न हो, इसके लिए नैनीताल जिला निर्वाचन आयोग ने विशेष व्यवस्था की है. निर्वाचन आयोग इन मतदाताओं से बात कर उनकी सुविधानुसार मतदान कराएगा. निर्वाचन आयोग ने बूथ स्तर पर डाटा तैयार किया है. इसके लिए 175 बूथ दिव्यांगों के लिए चयनित किए गए हैं.