उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @11AM - उत्तराखंड अपडेट समाचार
उत्तराखंड में 2,344 पहुंचा कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा. उत्तराखंड सरकार वापस लौटे प्रवासियों को समूह के जरिए रोजगार से जोड़ने जा रही है. उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षाएं आज से शुरू हो गई हैं. कोरोना काल में तुलसी की डिमांड बहुत बढ़ गई है. पढ़िए सुबह 11 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @11AM
सुबह 11 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...
- उत्तराखंड में 2,344 पहुंचा कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा
उत्तराखंड में कोरोना मरीजों की संख्या 2,344 पहुंच गई है. अब तक 27 संक्रमितों की इलाज के दौरान मौत हो चुकी है. हालांकि सरकार इनकी मौत की वजह अन्य बीमारियों को बता रही है. - 30 परीक्षा केंद्रों पर आज से शुरू हुई बोर्ड की परीक्षाएं
हाई स्कूल और इंटर की शेष विषयों की बोर्ड परीक्षाएं आज से शुरू हो गईं. ये परीक्षाएं राज्य के 30 परीक्षा केंद्रों पर चल रही हैं. इन्हीं परीक्षा केंद्रों पर उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन भी होगा. - ऊंचे डांडों में खूब याद आएंगे जीत सिंह नेगी
उत्तराखंड के महान गायक, गीतकार और रंगकर्मी जीत सिंह नेगी का निधन पहाड़ के लोकगीतों की दुनिया को शोकग्रस्त कर गया. जीत सिंह नेगी गढ़वाल के पहले गायक थे जिनकी आवाज में यंग इंडिया ग्रामोफोन कंपनी ने 1949 में गीत रिकॉर्ड किए थे. - समूह के जरिए मिलेगा रोजगार, प्रवासी बनेंगे आत्मनिर्भर
उत्तराखंड सरकार वापस लौटे प्रवासियों को समूह के जरिए रोजगार से जोड़ने जा रही है. इस योजना के तहत करीब 11 समूह पंचायत स्तर पर तैयार किए जाएंगे. ये समूह प्रवासियों को रोजगार से जोड़ने का काम करेंगे. - कोरोना काल में बढ़ी तुलसी की डिमांड
शास्त्रों में तुलसी के पौधे को पूजनीय, पवित्र और देवी का दर्जा दिया गया है. घर में तुलसी का पौधा लगाना हितकारी माना जाता है. आधुनिक विज्ञान ने भी तुलसी को सबसे बड़ा इम्यून बूस्टर बताया है. इसीलिए कोरोना काल में तुलसी की डिमांड बहुत बढ़ गई है. - ऋषिकेश: एक ही परिवार के 4 लोगों में हुई कोरोना की पुष्टि
एम्स ऋषिकेश में रविवार को एक ही परिवार के चार लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है. ये सभी टिहरी विस्थापित क्षेत्र पशुलोक ऋषिकेश के निवासी हैं. - रामनगर में 14 फीट के किंग कोबरा का वन विभाग ने किया रेस्क्यू
रामनगर के ग्राम कानिया में वन विभाग की चौकी के निकट आबादी क्षेत्र में 14 फीट लम्बा किंग कोबरा निकलने से दहशत फैल गयी. सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने कोबरा का रेस्क्यू किया. - ठगी के आरोप में IIT के वरिष्ठ सहायक सस्पेंड
आईआईटी रुड़की में कार्यरत एक वरिष्ठ सहायक पर ठगी का आरोप लगा है. इसकी शिकायत आईआईटी प्रबंधन ने रुड़की की सिविल लाइन कोतवाली में दर्ज कराई है. वहीं आईआईटी प्रबंधन ने जांच पूरी होने तक वरिष्ठ सहायक को सस्पेंड कर दिया है. फिलहाल रुड़की पुलिस कर्मचारियों के बयान दर्ज कर मामले की जांच में जुटी हुई है. - सेना के अधिकारियों ने चीन-नेपाल सीमा का किया दौरा
चीन और नेपाल सीमा से सटे पिथौरागढ़ जिले की धारचूला तहसील को इन दिनों हाई-अलर्ट पर रखा गया है. सीमा पर सुरक्षा की तैयारियों को देखने के लिए सुरक्षा बलों के शीर्ष अधिकारी धारचूला पहुंचे. - BJP विधायक देशराज कर्णवाल पर रेलवे की जमीन कब्जाने का आरोप
झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल पर रुड़की के लोगों ने सत्ता का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है. उन पर रेलवे की जमीन हड़पने का आरोप लगाया है. हालांकि देशराज कर्णवाल ने इन सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया है.