उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @7 PM - उत्तराखंड न्यूज

कोरोना को मात देकर वापस देहरादून लौटे सीएम त्रिवेंद्र, हुआ भव्य स्वागत. पढ़ें ऐसी ही उत्तराखंड से जुड़ी शाम 7 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

top 10 news uttarakhand
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें.

By

Published : Jan 6, 2021, 7:02 PM IST

1.SC के नोटिस पर बोली उत्तराखंड सरकार, पूरी जिम्मेदारी से बनाये हैं कानून

धर्मांतरण रोकने के लिए बनाये गये लव-जिहाद कानून पर सुप्रीम कोर्ट ने उत्तराखंड और यूपी सरकार से जवाब मांगा है. जिस पर मदन कौशिक ने कहा कि जो कानून बनाया गया है, वह पूरी जिम्मेदारी के साथ बनाये गये हैं.

2.इंदिरा हृदयेश पर दिए बयान से गरमाई सियासत, प्रदेशभर में फूंका गया बंशीधर भगत का पुतला

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत के नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश पर की गई अभद्र टिप्पणी के बाद कांग्रेस में रोष है. बुधवार को पूरे प्रदेश में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह बंशीधर भगत का पुतला फूंका.

3.कोरोना को मात देकर वापस देहरादून लौटे सीएम त्रिवेंद्र, हुआ भव्य स्वागत

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत कोरोना से जंग जीतने के बाद वापस देहरादून लौट आए हैं. सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत का दो दिन पहले ही होम आइसोलशन खत्म हो चुका है. अब सीएम और उनके परिजन पूरी तरह से स्वस्थ हैं.

4.मुख्य सचिव की बैठक में नहीं पहुंचीं टिहरी CMO, डीएम ने दिए वेतन रोकने के आदेश

मुख्य सचिव ओम प्रकाश की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग बैठक में नहीं पहुंचने वाली टिहरी सीएमओ पर डीएम ने कड़ी कार्रवाई की है. उन्होंने सीएमओ को जवाब-तलब करते हुए वेतन रोकने के आदेश दिए हैं. दरअसल, कोविड-19 वैक्सीन टीकाकरण क्रियान्वयन के लिए मुख्य सचिव की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय मॉनिटरिंग समिति की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग आयोजित की थी. इस बैठक में सीएमओ डॉ. सुमन आर्य अनुपस्थित रहीं. जिस पर डीएम ईवा आशीष श्रीवास्तव ने कार्रवाई की है.

5.उत्तराखंड में बर्ड फ्लू की खबर से मुर्गी पालक परेशान

डोईवाला मुर्गी पालन का व्यवसाय करने वाले किसानों का कहना है कि पहले किसानों की कमर कोरोना ने तोड़ दी. अब दोबारा से मुर्गी का व्यवसाय शुरू किया गया था और जब भारी भरकम रकम लगाकर मुर्गियां तैयार की गईं तो बर्ड फ्लू की खबर से सभी मुर्गी पालक चिंतित हैं.

6.राज्य मंत्री धन सिंह रावत की समीक्षा बैठक, श्रीनगर में 7 किलोमीटर लंबे मरीन ड्राइव की मंजूरी जल्द

राष्ट्रीय राजमार्ग-58 पर फरासू के पास हो रहे भूस्खलन को रोकने के लिए जल्द ही 7 किलोमीटर लंबे मरीन ड्राइव की मंजूरी मिल जाएगी. जिससे लोगों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा.

7.अल्मोड़ा की श्वेता जोशी ने पास की यूपीएससी की परीक्षा, हासिल की 49वीं रैंक

अल्मोड़ा निवासी श्वेता जोशी ने दूसरे प्रयास में यूपीएससी की परीक्षा में सफलता प्राप्त कर क्षेत्र और प्रदेश का नाम रोशन किया है. उन्होंने यूपीएससी की परीक्षा में 49वां स्थान हासिल किया है.

8.लोहार ने तैयार की कोयला सुलगाने की मशीन, मिनटों में हो रहा घटों का काम

श्रीनगर के एक लोहार सम्मी ने एक ऐसी मशीन तैयार की है. जिसकी मदद से वह घटों का काम आसानी से मिनटों में कर रहे हैं. वह हर दिन अब एक हजार रुपये तक के औजार बनाकर बेच रहे हैं.

9.ई-रिक्शा चालक ने पंखे से लटककर दी जान, पत्नी पर लगे गम्भीर आरोप

रुद्ररपुर के ट्रांजिट कैम्प थाना क्षेत्र में एक ई-रिक्शा चालक ने पंखे से लटक कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. मृतक के भाई ने मृतक की पत्नी पर गम्भीर आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर सौंपी है. ट्रांजिट कैम्प पुलिस ने शव का पीएम करवाकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है.

10.बंद पड़े घर में चोरों ने लाखों के सामान पर किया हाथ साफ, CCTV खंगाल रही पुलिस

रुड़की में बंद पड़े घर में चोरों ने लाखों रुपये की चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोर घर से ज्वेलरी, एलईडी, लैपटॉप, मोबाइल फोन, कपड़े और नकदी लेकर रफूचक्कर हो गये.

ABOUT THE AUTHOR

...view details